59 Lazy Quotes in Hindi बेस्ट (आलस्य) लेज़ी कोट्स का बेहतरीन संग्रह!

आप दुनिया के किसी भी कोने मैं चलें जाएं आपको दो प्रकार के लोग मिलेंगे जिनमे से कुछ ऐसे होंगे जो बहुत मेहनती होते है और कुछ आलसी। जैसा की हम सभी परिचित है की आलस हमारा शत्रु है फिर भी हम इससे दूर नहीं रख पाते। बेस्ट आलस्य कोट्स Lazy Quotes in Hindi आलसी लोगो पे आधारित है इसलिए हम लेकर आये है।

आलस्य कोट्स इन हिंदी

सबसे पहले जानने की कोशिश करते हैं आलस्य क्या है और लोग इससे क्यों नहीं उभर पाते है ? आलस्य एक ऐसा भाव है जिसमे मनुष्य को कोई काम करने का मन नहीं करता है और वह काम को किसी न किसी तरीके से दूसरे मनुष्य पर टालता रहता है। उसका किसी भी काम में मन नहीं लगता और हमेशा आराम फरमाने के अल्वा कुछ नहीं करता ।

ख़ास तौर पे देखने को मिलता है सरकारी दफ्तर है जहा पर कई तरह के लोग है बहुत लोग अपना काम बड़ी मेहनत से करते है और कुछ लोग अपने काम को टालते रहते है। उनमे कुछ आलसी मनुष्य इस प्रकार के होते है जिन्हे कुर्सी से उठने में परेशानी होती है। वैसे लोग आलस से पूरी तरह ग्रषित होते है।

बस उन्हें लगता है की वह काम किसी दूसरे व्यक्ति पर थोप देते है या उनको कल आने के लिए बोल देते है ।वह चाहते है दिन भर बैठकर वह आराम करे और उन्हें टाइम पे वेतन मिलता रहे । ऐसे आलसी मनुष्य दूसरे के साथ-साथ खुद के भी दुश्मन बन जाते है।

जिस कारण वह जीवन मैं तरक्की नहीं कर पाते है बाद में पछताने के अलावा कुछ नहीं रह जाता । ऐसे लोग अगर आपके आस पास है तो आप उनसे दुरी बनाके रखें। हम ने भी आज के आर्टिकल में लाजिनेस्स सम्बंधित कोट्स लाएं, अंत तक जरूर पढ़ें आपको कुछ नया सीखने को मिलेगा ।

क्या आप जानते है की हमारे जीवन का सबसे बड़ा शत्रु कौन है ? अगर नहीं जानते तो हम बताते है क्रोध, ईर्ष्या-द्वेष, कामवासना, लोभ, मोह, आलस्य आदि। इनमे सबसे बड़ा शत्रु है हमारा आलस्य क्यूंकि आलसी व्यक्ति परिश्रम नहीं करता चाहे वह कितना बड़ा धनवान परिवार से क्यों न हो।

अमीर से अमीर व्यक्ति क्यों न हो आलस के चलते वह इंसान अपने सारे पैसे ख़तम कर देता है । अगर आप जंगल के राजा शेर का उदाहरण ले सकते है। शेर जंगल का राजा होता है और अपनी भूख मिटने के लिए उसको दूसरे जानवरो का शिकार करना पडता है। शिकार करने के लिए उसको खूब परिश्रम करना पढता है।

इसका मतलब वह बिना परिश्रम के कोई भी व्यक्ति जीवित नहीं रह सकता है । जो भी इंसान इस दुनिया में पैदा हुआ है उसको परिश्रम करना अति आवश्यक है। इसलिए जिस इंसान को जीवन में गोल Goal है उस इंसान को अपने जीवन से आलस्य का पूरी तरह से खत्म कर देना चाहिए।

अगर आप को अपने जीवन में कुछ करना चाहते है तो आपको अपनी आदतों में सुधार करना होगा। बुरे आदतें छोड़ने पड़ेंगी और अच्छे लोगों की संगती अपनानी पड़ेंगी। आप के लिए हम ने बेस्ट आलस्य पर एक कविता का बेहतरीन संग्रह को एकत्रित किया है जिसका इस्तेमाल आप सोशल मीडिया के दोस्तों में साझां कर सकतें है। आशा है की आज के महत्वपूर्ण विषय से कुछ न कुछ आपको सीखने को मिलेगा।

Lazy Quotes In Hindi | आलस्य कोट्स इन हिंदी

Lazy Quotes In Hindi
  • अधीरता और आलस्य ये दो ऐसे पाप हैं जिनसे अन्य पाप जन्म लेते हैं.
  • आलसी व्यक्ति सदैव कुछ करने की इच्छा रखते हैं.
  • आलस्य केवल दुर्बल दिमाग वालों की शरणस्थली हैं.
  • आलस्य पवित्रता के पोत की चट्टान अव लगकर नष्ट हो जाना हैं.
  • आलस्य प्रलोभन का केंद्र स्थल, रोग का पालना, समय का नाशक, प्रसन्नता को खा जाने वाला कीड़ा, जिसके पास कोई काम नही हैं, उसका जीवन महत्वहीन हैं उसमें कोई नवीनता नही होती हैं. और जब नवीनता कब्र में लेटा दी जाती है तो आराम से दफनाना तो इसके बाद शीघ्र होगा ही.
  • आलस्य बुद्धि/ समझदारी में जंग लगा देता हैं.
  • आलस्य वह कीड़ा है जो मस्तिष्क को खाकर खोकला बना देता हैं.
  • आलस्य वह है जो समस्त बुराइयों का स्रोत, कुआँ और मूल होता हैं.
  • आलस्य समस्त मनोविज्ञान का जनक हैं.
  • एक आलसी, चीटीं के पास जाओं, उसकी जीवन पद्धतियों पर विचार करों और ज्ञानी बन जाओं.
  • एक आलसी/ निकम्मा दिमाग शैतान की कार्यशाला होता हैं.
  • ऐसा लगता है मानो शैतान ने जानबुझकर अनेक सद्गुणों की सीमाओं पर बाधाओं के रूप में आलस्य को स्थापित कर दिया हैं.
  • कुछ न बनने का मार्ग है कुछ न करना.
  • यह बात असम्भव नहीं कि किसी रोग की औषध न मिले, परन्तु दरिद्रता के साथ यदि आलस्य भी हो जाय तो ऐसे रोग की चिकित्सा संभव नहीं है
  • वह मनुष्य ही क्या है यदि उसके जीवन का मुख्य व्यापार केवल खाना और सोना हैं, वह सचमुच पशु से अधिक कुछ नही हैं.
  • व्यस्तता का अभाव आराम करना नही हैं, खाली दिमाग दुखित दिमाग होता हैं.
  • संभवतः मनुष्य एकमात्र ऐसा जीव हैं जिसको आलसी कहा जा सकता हैं.
  • हम अवस्था की अपेक्षा निक्कमेपन से अधिक बुड्ढ़े हो जाते हैं.

Lazy People Quotes In Hindi

  • आज की डेट मे सबसे आलसी आदमी वही है जो अपने मोबाईल मे 1% बैटरी देखकर भी चार्जर लेने ना उठे |
  • आलसी व्यक्ति का न वर्तमान होता और न ही भविष्य – चाणक्य
  • आलस्य की बीमारी का कोई तो इलाज होना चाहिए, इसके लिए हर व्यक्ति को स्वयं ज़िम्मेदार होना चाहिए.
  • आलस्य के कारण व्यक्ति स्वयं का कितना नुक्सान करता हैं इसका ज्ञान उसे खुद नहीं होता हैं.
  • आलस्य मूर्खो का अवकाश दिवस हैं.
  • कभी तो अपने आलस्य का हिसाब करो, सफल क्यों नहीं हुए? खुद से सवाल करों.
  • ख़ुदा ने सबकों सफ़लता का किताब दे दिया,आलसी कौन कितना है वक्त ने हिसाब दे दिया.
  • प्यार ऐसे आलसी इन्सान से करो जो छोड़ कर जाने की सोच से ही थक जाये |
  • सच कहूँ तो यहीं आलस्य का फ़साना हैं, परीक्षा और नींद दोनों को एक साथ आना हैं.
  • सच्चाई जमाने को स्वीकार नहीं, और झूठ कहने को ये दिल तैयार नहीं, माना थोड़े आलसी और मनमौजी है, पर हुए अभी तक हम गुनहगार नहीं.
  • सफलता पाना हैं तो आलस्य को मिटाना हैं, इस कमजोरी को हर सुबह उठकर हराना हैं.
  • हर सुबह आपनी ख्वाहिशों को लेकर जगा कर, सफलता का दीप जलाया कर, आलस्य को भगा कर.

Laziness Quotes In Hindi | आलस्य पर हिंदी सुविचार

  • यूँ भी तो आराम बहुत है आलसियों में नाम बहुत है दिन भर खाली बैठे रहते कहते सबसे काम बहुत है
  • अगर किसी मे कोई त्रुटि नही है तो वो सबसे बड़ा आलसी और निक्कमा है। क्योंकि उनमें ही त्रुटियां हो सकती हैं.., जो लोग काम करते हैं ..!
  • अलसाते हुए ही सही पर उठ गया हूँ सुबह-सुबह…
  • इस लॉक डाउन में सब के सब आलसी हो गए है, पहले से कम कोट जो अब लिखने लगे है…!
  • उठो आलसी लोगों सुबह हो गई…!
  • कतई आलसी नहीं हूं जब मुझको है ये बताना सोना है बजा के नाक और पैर धीरे धीरे हिलाना
  • कला तो हमारे में भरपूर है, पर आलसी हैं, मज़बूर हैं
  • चलो थोड़ा आलसी बनते हैं, कुछ देर रुक जाते हैं मालूम है काम बहुत है करने को, पहले अब आराम करते हैं |
  • ज्यादा सुख इंसान को आलसी और बुद्धिहीन बना देता है।
  • बहुत आलसी हो तुम” मुझे पता नहीं था। बस जाने दिया मुझे रोका तक नहीं था
  • बिछड़ के था मरना मगर जिंदा हूँ मैं न जाने में क्यों आलसी हो रहा हूँ
  • मंजिल…,कितनी आलसी हो तुम मेरे तरफ दो कदम बढ़ाती क्यों नहीं
  • ये अल्फाज़ भी मेरी तरह आलसी हैं; तुमसे मिलना तो चाहते हैं पर कभी ज़ेहन से बाहर निकलते ही नहीं…!!!
  • लिखने खुद क़िस्मत क़लम दे ही थी ज़िन्दगी मेहनतकश क़िस्मत लिख रहा था आलसी बद
  • सफलता एक आलसी व्यक्ति भी हासिल कर सकता है बस उसका मन आलसी नहीं होना चाहिए।
  • हम आलसी है तो है। कम से कम हम किसी का दिल लेकर उसे कुचलने का काम नही करते है।
  • हम भी इश्क़ कर लेते, गर आलसी न होते।
  • हमें तो अपनों ने लुढा, गैरों में कहां दम था, रात को आता हुं आनलाइन कयोंकि दिन में ढाइम कम था!!

आलस्य पर शायरी, कविता, दोहे, श्लोक | Funny Lazy Quotes In Hindi

  • यदि संसार में आलस्यकारी अनर्थ न होता तो संसार में कौन धनी या विद्वान न होता? आलस्य के कारण समुद्रपर्यन्त यह पृथिवी निर्धन नरपशुओं से परिपूर्ण है –योगवाशिष्ठ
  • यदि सभंव हो तो हम सभी आलसी होते -डा० जानसन
  • अपना-समय आलस्य में मत बिताओ, न शारीरिक सुखों की चेष्टा करो. जो जागता है और ध्यान में अपना समय व्यतीत करता है वही सच्चे आनन्द को प्राप्त करता है –बुद्ध
  • आलसियों का सबसे बड़ा सहारा ‘भाग्य’ होता है –तनसुखराम गुप्त
  • आलसी मनुष्य सदा ऋणी और दूसरों के लिए भार-रूप होता है – पंचतन्त्र
  • आलसी सोने वाले मनुष्य को द्ररिद्रता प्राप्त होती है तथा कार्य-कुशल मनुष्य निश्चय ही अभीष्ट फल पाकर ऐश्वर्य का उपयोग करता है -वेदव्यास
  • आलस्य आपके लिये मृत्यु है और केवल उद्योग ही आपका जीवन है -स्वामी रामतीर्थ
  • आलस्य एक घोर पाप है – अज्ञात
  • आलस्य एक प्रकार की हिंसा है – हितोपदेश
  • आलस्य और निद्रा किसी भी योद्धा की सबसे बड़ी कमजोरी है – महाभारत
  • आलस्य जीवित मनुष्य की कब्र है -कूपर
  • आलस्य जीवित व्यक्ति की मृत्यु है -जेरिमी टेलर
  • आलस्य दरिद्रता का दूसरा नाम है – तिरुवल्लुवर
  • आलस्य बड़ा भारी दुर्गुण है.किन्तु, आलसी हुए बिना कब सुख मिलता है? -रामधारी सिंह
  • आलस्य मनुष्य का शत्रु है और परिश्रम जीवन है –रामतीर्थ
  • आलस्य मनुष्य के शरीर में रहने वाला शत्रु है – तनसुखराम गुप्त
  • आलस्य मनुष्यों के शरीर में रहने वाला महान शत्रु है –भर्तृहरि
  • आलस्य मृत्यु है -सरदार पूर्ण सिंह
  • आलस्य में जीवन बिताना आत्महत्या के समान है – सुकरात
  • आलस्य वह रोग है जिसका रोग कभी नहीं सँभलता – प्रेमचन्द

आलसी पर अनमोल वचन सुविचार | Lazy Girl Quotes In Hindi

  • आलस्य सभी उत्पीड़नों में सबसे ज्यादा  भारी होता है -विक्टर ह्युगो
  • आलस्य मनुष्यों के शरीर में रहने वाला घोर शत्रु है -भतृहरि
  • आलस्य में जीवन बिताना आत्महत्या के समान है –महात्मा गांधी
  • आलस्य से बढ़कर अधिक घातक और अधिक समीपवर्ती शत्रु दूसरा नहीं – श्रीराम शर्मा आचार्य
  • उद्यम  स्वर्ग है और आलस्य नरक –तनसुखराम गुप्त
  • काल करे सो आज कर, आज करे सो अब । पल में प्रलय होएगी,बहुरि करेगा कब – कबीर वाणी
  • जिसका चित्त आलस्य से परिपूर्ण है वह अपना ही हित नहीं समझ सकता, दूसरों के हित को कैसे समझेगा? – बुद्ध
  • जो दीर्घसूत्री होते हैं उनका कोई काम सिद्ध नहीं होता – योगवाशिष्ठ
  • जो मनुष्य आलसी और प्रमत्त है, न उसकी प्रज्ञा बढ़ती है और न उसका ज्ञान ही बढ़ पाता है -सुत्तनिपात
  • जो लोग आलस्य या प्रमोद में समय को नष्ट करते हैं, समय उन्हें नष्ट कर देता है –अज्ञात
  • प्रमाद (आलस्य) का मार्ग मृत्यु की ओर ले जाता है. जो आलस्य में फँसे हैं वे मानो अभी मर चुके हैं – बुद्ध
  • मेरा कार्य अवश्य ही सिद्ध होगा ऐसा दृढ निश्चय करके मनुष्य को आलस्य छोडकर उठाना चाहिए, और जागना चाहिए. प्रसन्नता तथा आशावाद के साथ उन्नति के कार्यों में जुट जाना चाहिए –शेक्सपियर
  • मेहनत ऋण को चुकाता है और आलस्य उसको बढ़ाता है – विनोबा भावे
  • यदि आप आलसी है तो अकेले मत रहिए, यदि आप अकेले हैं तो आलसी मत बनिए  – डा० जानसन
  • यदि आप आलसी हैं तो अकेले मत रहिये यदि आप अकेले हैं तो आलसी मत बनिये  -डा.जानसन
  • यदि जगत् में आलस्यरूपी अनर्थ न होता तो संसार में कोई धनी या विद्वान न होता ? आलस्य के कारण ही यह समुद्रपर्यन्त पृथ्वी निर्धन नरपशुओं से भरी हुई है -योगवासिष्ठ
  • यह बात असंभव नहीं कि किसी रोग की औषधि न मिले, परन्तु दरिद्रता के साथ यदि आलस्य भी हो जाय, तो ऐसे रोग के औषधि की सम्भावना ही नहीं है -इस्माइल इब्न अबीबकर
  • युवा, वृद्ध, रोगी और दुर्बल भी आलस्य छोड़ने पर सर्वयोगों में अभ्यास से सिद्धि प्राप्त करता है –हठयोग प्रदीपिका
  • वैसे विद्या बुद्धि का नाशक है आलस्य ।।   -मैथिलीशरण गुप्त
  • हमारी कठिनाई अज्ञानता न होकर जड़ता है -डेल कार्नेगी

अवश्य पढ़ें: 101 Enlightening Quotes About Knowledge in Hindi ज्ञान कोट्स

Leave a Comment