75+ Special Tea Quotes in Hindi चाय लवर कोट्स इन हिंदी!

भारत में चाय की शुरुवात कई सदियों से चली आ रही है। लगभग भारतवर्ष में हर दूसरा आदमी चाय से ही अपने दिन का शुभारम्भ करता है। इसलिए आज हम आपके लिए लाएं है Tea Quotes in Hindi चाय लवर कोट्स, सभी चाय के शौकीनों के लिए।

सुबह की शुरुवात एक प्याली चाय से हो जाए तो पूरा दिन अच्छा जाता है। हमें लगता है हर कोई इंसान सुबह की शुरुवात चाय या कॉफ़ी से होती है।

Tea Quotes In Hindi
चाय लवर कोट्स Tea Quotes in Hindi!

दुनियाभर में चाय पॉपुलैरिटी का अनुमान इस प्रकार लगा सकते है अब 21 मई को ‘इंटरनेशनल टी डे’ International Tea Day के रूप मैं मनाया जाता है। भारत में चाय पीना और चाय पे चर्चा सैकड़ों सालों से चली आ रही है। अब नए पीढ़ी के नौजवान भी इसका लुफ्त बड़े मजे से लेते है और दूरसे शब्दों में कहें तो ये हर भारतीय परिवार का अभिन्न हिस्सा है।

अगर आप सुबह उठकर चाय पीना पसंद करते है तो आपको एक अलग ही ताजगी और ऊर्जा का संचार शरीर होता है। इसकी ताज़गी का एहसास स्वयं महसूस किया होगा। ज्यादातर लोग सुबह उठकर अपने दिन की शुरुआत एक कप चाय पीकर करते हैं। कभी-कभी आपका मन करता होगा चाय पीते वक्त फोटो खींच कर सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों में साझां करना। इसलिए आप के पसंद के अनुसार हमने एकत्र किये है टी कोट्स जो आपकी फोटो में चार-चाँद लगा देंगे।

अगर आपके सुबह की शुरुवात ठीक होती है तो आप अपने आप को चुस्त महसूस करते हैं और काम में भी मन लगता है। कुछ लोग चाय के इतने शौक़ीन होते है वे पुरे दिन भर मे 7-8 बार भी चाय पी लेते हैं। चाय भी कई किस्म बाज़ार में उपलब्ध है जैसे ग्रीन टी, रास्पबेरी टी, स्टार अनीस टी, अदरक वाली चाय, ब्लैक टी, ऊलोंग टी, पुदीना चाय, लेमन टी, रोज़ टी इत्यादि।

गर्मी के मौसम में गरम चाय पीना थोड़ा मुश्किल होता है, उन सब के लिए आइस्ड टी iced tea मार्किट में उपलब्ध है। जो आपकी चाय की तालाब को शांत करेगा और तरोताजा महसूस कराएगी। आज के समय में कई प्रकार की फ्लावोरेड चाय मौजूद है। हर स्वाद के अनुसार आपको चाय मिल जाएगी।

कुछ लोगों का मानना है की चाय पीने के साइड इफेक्ट्स side effects है पर काम लोग यह बात जानते है चाय पीने के बहुत सारे फायदे है। अगर आप भी चाय के प्रशंसक या प्रेमी है और कॉफ़ी आपको पसंद नहीं है। तो यह सही समय है जब आप अपने चाय प्रेम को दुनिया के सामने दिखने का। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता की आप कौन सी चाय पी रहे है बस जरुरी यह है की आप का चाय के प्रति प्रेम।

कुछ लोग चाय को अपने पसंदीदा मग favourite Mug में पीते है और कुछ लोग मिट्टी के बर्तन में यानि कुल्हड़ में पीना पसंद करते है। कई लोग चाय का स्वाद लेते वक्त फोटो और सेल्फी खींचते, और फिर अपने सोशल मीडिया के जरिये लोगों तक शेयर करतें है।

आप की फोटो में जान दाल देंगे इसलिए आप को आवश्यकता पड़ेगी चाय कोट्स एंड सेइंग्स फॉर इंस्टाग्राम, व्हाट्सप्प और फेसबुक। हमें पूर्ण विश्वास है कि निचे दिए गए चाय और दोस्ती quotes का विशेष संग्रह आपको निश्चित रूप से पसंद आएगा जिसमे शामिल है प्रसिद्ध लोगों के विचार चाय को लेकर।

Tea Quotes In Hindi | चाय कोट्स हिंदी में

  • अदाए तो दिखिए बदमाश चायपत्ती की,  थोडा सा दूध में क्या डाली शर्म से लाल हो गयी
  • उन्होने पूछा चाय में चीनी कितनी लेंगे हमने कहा बस एक घूंट पी के दीजिए
  • एक तेरा ख़्याल ही तो है मेरे पास, वरना कौन अकेले में बैठे कर चाय पीता है.
  • कुछ इस तरह से शक्कर को  बचा लिया करो,चाय जब पीओ हमें  जहन में बैठा लिया करो.
  • क्या बताऊं उसकी बातें कितनी मीठी हैं, सामने बैठ के फीकी चाय पीता रहता हूँ
  • चाय और चरित्र जब भी गिरते है, दाग दे ही जाते है
  • चाय के कप से उड़ते धुंए में  मुझे तेरी शक़्ल नज़र आती है.तेरे इन्ही ख़यालों में खोकर,  मेरी चाय अक्सर ठंडी हो जाती है.
  • चाय के बाद दूसरा रंग तुम्हारा है, जो मुझे साॅवला अच्छा लगता है…
  • चाय जैसी उबल रही है ज़िंदगी मगर, हम भी हर घूँट का आनंद शौक़ से लेंगे
  • चाय दूसरी ऐसी चीज़ है, जिससे आँखें खुलती हैपड़ोसन अभी भी पहले नम्बर पर है..
  • चाय, शायरी, और तुम्हारी यादे भाते बहुत हो, दिल जलाते बहुत हो
  • छोड़ जमाने की फ़िक्र यार, चल किसी नुक्क्ड़ पे चाय पीते है.
  • जब वो अपने हाथों से चाय बनती है, चाय बड़ी गरम और कड़क हो जाती है.
  • जब सुबह-सुबह तेरे प्यार के नग्में को गुनगुनाता हूँ, लब मुस्कुराते है जब चाय का कप उठाता हूँ.
  • जिन्दगी में चाय ना हो तो जीने का क्या मजा
  • ज़िन्हे चाय से लगाव होता है उसके दिल में जरूर घाव होता हैं
  • जिसका हक है उसी का रहेगा मोहब्बत कोई चाय नहीं जो सब को पिला दें
  • ठंड बहुत है.कोई ज्ञान नहीं बांटेगा,  जिसको बांटनी है चाय बांटो
  • ठण्ड का मौसम हो और किसी की यादे हो सीने में, फिर ऐसे मौसम में मजा आता है गर्मा गरम चाय पीने में.

Good Morning Tea Quotes In Hindi

  • ठान लिया था कि अब और नहीं पियेगें  चाय उनके हाथ की..पर उन्हें देखा और लब बग़ावत कर बैठे
  • ताउम्र जलते रहे हैं धीमी धीमी आँच पर, तभी ये इश्क़ और चाय मशहूर हुए हैं?
  • तीन ही शौक थे मेरे इक चाय, इक शायरी और तुम
  • तेरी यादों का नशा है मुझे चाय की तरह सुबह सबसे पहले तेरी ही याद आती हैं
  • दूध से कहीं ज्यादा देखे है, मैंने शौक़ीन चाय के.
  • दो चीजें जिंदगी में अच्छी लगती है लहजे नरम, चाय गरम
  • दोबारा गर्म की हुई चाय और समझौता किया हुआ रिश्ता दोनों में पहले जैसी मिठास कभी नही आती.
  • बैठे चाय की प्याली लेकर पुराने किस्से गरम करने, चाय ठंङी होती गई और आँखे नम
  • मेरे जज्बातों का कोई तो सिला दो, कभी घर बुला के चाय तो पिला दो.
  • मैं पीसती रही इलायची, अदरख, दालचीनीपर महक चाय से तेरी यादों की आयी
  • मैंने देखा ही नहीं कोई मौसम, मैंने चाहा है तुम्हें चाय की तरह
  • शादी उसी लड़की से करूँगा, जो सुबह उठते ही पूछे. जानू चाय दूँ या पप्पी?
  • सर्दियों के बस दो ही जलवे, तुम्हारी याद और चाय
  • सुना हैसर्दियो में चाय पिलाना बडे पुण्य का काम होता हैं ?कौन कौन पुण्य करेगा आज?
  • सुनो तुम चाय अच्छी बनाती हो, पर मुंह बनाने में भी तुम्हारा कोई जवाब नहीं
  • सुबह का वक़्त हो और उसकी चाय वाली याद. मज़ा आ जाए
  • हर घुट में तेरी याद बसी है कैसे कह दूँ चाय बुरी हैं
  • हल्के में मत लेना तुम सांवले रंग को दूध से कहीं ज्यादा देखे है मैंने शौकीन चाय के
  • हाथ में चाय और यादों में आप हो, फिर उस खुशनुमा सुबह की क्या बात हो.

Tea Shayari In Hindi | चाय पर शायरी 2 लाइन

  • अर्ज किया है दफा करो मोहब्बत को आओ चाय पीते हैं
  • असल जिंदगी वही जीते हैं जो चाय पीते हैं
  • आज फिर चाय की मेज़ पर एक हसरत बिछी रह गयी, प्यालियों ने तो लब छू लिए केतली देखती रह गयी.
  • आज लफ्जों को मैंने शाम की चाय पे बुलाया है बन गयी बात तो गजल भी हो सकती
  • इश्क़ और सुबह की चाय दोनों एक समान होती हैं, हर बार वही नयापन, हर बार वही ताज़गी
  • उन्होंने कहा चाय में चीनी कितनी लीजियेगा हमें कहा बस एक घुट पी के दीजिये
  • एक कप अच्छी चाय, तीन ब्रेकअप का गम मिटा देती है..
  • एक कप चाय दो दिलों को मिला देती है, एक कप चाय दिन भर की थकान मिटा देती है.
  • कड़क ठंडक में कड़क चाय का मजा शराबी क्या जाने ? चाय का नशा
  • कुछ इस तरह से शक्कर को बचा लिया करो, चाय जब पीओ हमें जहन में बैठा लिया करो
  • चाय की चुस्की के साथ अक्सर कुछ गम भी पीता हूँ, मिठास कम है जिंदगी में मगर जिंदादिली से जीता
  • निकली थी मुहब्बत की तलाश में, ठंड बहुत थी चाय पीकर वापस आ गयी
  • बैठे चाय की प्याली लेकर पुराने किस्से याद करने चाय ठंडी होती गई और किस्से गरम होते गये
  • मैं पीसती रही इलायची, अदरख, दालचीनी पर महक चाय से तेरी यादों की आयी
  • मोहब्बत हो या चाय, एकदम कड़क होनी चाहिए
  • रिश्तों की चाय में शक्कर ज़रा माप के ही रखना ऐ दोस्त फीकी हुई तो स्वाद नही आएगा,ज्यादा मीठी हुई तो मन भर जाएगा
  • लहजा थोड़ा ठडां रखे साहब गर्म तो हमें सिर्फ़ चाय पसदं है
  • सभी सिसकियों की हाय लाया हूँ, अहल-ए-गम बैठों जरा मैं चाय लाया हूँ.
  • सुनो  कहो ना कैसी लगती है? वो चाय जो मेरे बग़ैर पीते हो
  • सुनो तुम चाय अच्छी बनाती हो पर मुंह बनाने में भी तुम्हारा कोई जवाब नहीं

Tea Status In Hindi | चाय स्टेटस इन हिंदी

  • मिलो कभी चाय पर फिर क़िस्से बुनेंगे.. तुम ख़ामोशी से कहना हम चुपके से सुनेंगे.
  • एक तेरा ख़्याल ही तो है मेरे पास. वरना कौन अकेले में बैठे कर चाय पीता है.
  • चाय, शायरी, और तुम्हारी यादे भाते बहुत हो. दिल जलाते बहुत हो .
  • कुछ इस तरह से शक्कर को बचा लिया करो,
  • चाय जब पीओ हमें जहन में बैठा लिया करो.
  • ठंड बहुत है कोई ज्ञान नहीं बांटेगा, जिसको बांटनी है चाय बांटो
  • उफ्फ चाय की तरह चाहा है मैने तुझे और तुने बिस्कुट की तरह डुबो दिया अपनी यादो मे मुझे
  • मेरी चाय आज फिर से ज़्यादा मीठी हो गई.
  • कितनी बार कहा है कि बार बार तुम याद ना आया करो.
  • आज लफ्जों को मैने शाम की चाय पे बुलाया है बन गयी बात तो ग़ज़ल भी हो सकती है.
  • इश्क़ के धुएं से इश्क़ नही करना हमे कम्भख्त चाय बुरा मान जाएगी
  • लोग कहते है चाय में रखा क्या है में पूछता हूं कि चाय के बगैर जिंदगी की क्या है
  • चाय के नशे का आलम तो कुछ यह है गालिब कोई राई भी दे तो अदरक वाली बोल देते है
  • ये चाय की मोहब्बत. तुम क्या जानो जनाब  हर  घूंट मे बस..तुम को ही याद करते है
  • ये दिसंबर का महीना और ये सर्द शाम तुम पास होती तो एक एक कप चाय पीते

Tea Lover Quotes In Hindi | चाय लवर कोट्स इन हिंदी

Tea Lover Quotes In Hindi
Chai Lover Quotes In Hindi
  • चाय दूसरी ऐसी चीज है जिससे आंखे खुलती है धोका अभी भी पहले नंबर पर है
  • अगर चाय का invention न हुआ होता तो आधी population तो सिर दर्द से मार जाती
  • आज अदरक को बहुत कूट मैंने चाय बनाते वक्त किसी की याद आगई
  • आज फिर चाय ठंडी हो गई आग लगे तेरी यादों को
  • आदत नही कुछ नाइलाज़ बीमारी है चाय से मेरी कुछ इस कदर बीमारी है
  • इंसान का दिल और चाय का कप दोनो हमेशा भरे होने चाहिए
  • उनको बहाने की तलाश थी हमे मिलने का मौका देख हमने भी बता दिया हैम चाय अछि बना लेते है
  • कदम वही रुक जाते है जहाँ कोई कहा दे कि रुक तो चाय बन रही है पी कर जा
  • काश की हैम चाय हो जाते वक्त बे वक्त तुजे याद तो आते
  • किसी को बोलू हेलो और किसी को बोलू hy हर टेंशन की बस एक ही दवा अदरक वाली चाय
  • चाय और चरित्र जब भी गिरता है तो दाग जरूर लगता है
  • चाय में चीनी और रात में निनी दोनो बहुत जरूरी है
  • चाय ही सच्चा प्यार है बकी सब बेकर है
  • जिंदगी से चाय निकल जाए तो बाकी सब सिर दर्द बचत है
  • दर्द क्या होता है उससे पूछो जिसका चाय में बिस्किट गिर गया हो
  • दुनिया जलती रहे चाय चलती रहे
  • लोग हुस्न के दीवाने हुए पड़े है और हैम आज भी चाय पर मरते है
  • वो हसीन शाम चाय का गिलास मेरा था तुमने गिलास लिया चाय ठंड करने के लिए और वापस भी ले लिया देखा तुम भी मेरे हो गए
  • शायरी चाय और तुम आजकल मुझको भाती बहुत है मेरे दिल को जलाती बहुत है
  • सुना है दिल टूट गया है तुमारा खैर छोड़ो आओ किसी दिन चाय वाई पीते है
  • सुबह की चाय और बड़ो की राय समय समय पर लेते रहना चाहिए

READ MORE

67+ Aesthetic Quotes in Hindi सौंदर्य से सम्बंधित कोट्स का संग्रह!

Leave a Comment