सर्वश्रेस्ट Waterfall Quotes in Hindi वाटर फॉल्स कोट्स की विशेष सूची तैयार जिसका इस्तेमाल आप अपने सोशल मीडिया स्टेटस कर सकते है। झरने हमारी प्रकृति का खूबसूरत हिस्सा है। ये किसी चमत्कार से काम नहीं इनकी सुंदरता देखते ही बनती है। इसमें कोई संका नहीं कि बहते झरने का वॉलपेपर मोबाइल और डेस्कटॉप पर चार-चाँद लगाने का काम करेगा।
Contents
- Waterfall Quotes In Hindi | झरना कोट्स इन हिंदी
- Waterfall Shayari In Hindi | Best झरना Shayari, Poetry & Thoughts
- झरना Status In Hindi
- हिन्दी झरना कोट | झरने पर अनमोल विचार
वाटरफॉल्स क्या है और यह क्यों इतना लोकप्रिय है? एक झरना एक ऐसी जगह है जहाँ पर पानी खड़ी चट्टानों के किनारे से या अत्यधिक ऊँचाई से तेज बहाव के साथ नीचे पूल Pool में गिरता है। प्रषिद झरने जैसे नियाग्रा फॉल्स Niagara Falls और विक्टोरिया फॉल्स की खूबसूरती को देखने पर्यटक दूर-दूर से है।
जब भी आप किसी झरने के देखते है तो आपका मन और तन आनंद की अनुभूति होती है। ये फोटोज में जितने मोहक दिखते है उससे कई अधिक सुन्दर नजदीक से होते है। बहते हुए झरने को देखना एक अद्भुत एहसास हैं यह प्रकृति का अनमोल उपहार है। झरने भी कई रूपों मैं विभाजित किया गया हैं।
कुछ झरने की उत्पति नदियों के चट्टान से टकराने से होती है और कुछ पहाड़ी जगहों में बर्फ के पिघलने से उत्पन्न होते हैं। कुछ कुछ झरने तो गर्म तथा ठंडे पानी के भी होते हैं और दुनियां के विभिन भागों में पाए जाते हैं।
दुनिया मैं सबसे बड़ा झरना एंजल फॉल्स Angel Falls को माना जाता हैं। इस झरने की उचाई 3,212 फीट है जो Venezuela में स्थित है। इतने ऊंचाई से पानी गिरने पर ये जल भाप के रूप मैं परिवर्तित हो जाता हैं।
भारत मैं सबसे बड़ा झरना दूधसागर Dudhsagar Falls के नाम से मसहूर हैं यह झरना जो कर्नाटक और गोवा की सीमा पर हैं। यह पर्टयक लोगो के लिए आकर्षक केंद्र है जो देखने पे ऐसा लगता है जैसे दूध की नदी बह रही है। जब ये पानी गिरता है तो दूर से देखने में दूध की मलाई के समान लगता हैं।
घूमने वाले लोग अपने प्रिय झरनों मैं स्नान करने का लुप्त उठाते हैं। अगर आप दुनिया के किसी भी कोने मैं अपने पसंदीदा झरने मैं नहाने का मजा ले सकते है। झरने के कई प्रकार हो सकते है जैसे मनुष्य द्वारा बनाए गए झरने और दूसरे प्रकार जो प्रकृति द्वारा निर्मित।
पढ़े: प्रेरणादायक सुपरहीरो अनमोल विचार & थैंक यू कोट्स
झरने कुछ ख़ास विशेषता भी होती है पानी के तेज प्रवाह के चलते खराब हो चुके कचरे को पोषक तत्वों में बदलने में मदद मिलती हैं जो पौधों तेजी से बढ़ने में मददतगार साबित होते है। इन पोषक तत्वों का इस्तेमाल Bacteria बैक्टीरिया को बढ़ने में किया जाता है और अन्तः खाद Fertilizer बनाने के काम आता है।
जब आप इन खूबसूरत जगहों पर जाने का प्लान करतें है तो इन मनमोहक दृश्यों को फोटो के माध्यम से कैमरा में कैद करना लाजमी है। जिन्हे आप बाद में सोशल मीडिया मैं साझां कर सकते है।
आपके पलों और भी बेहतरीन बनाने के लिए लाएं है Waterfall Quotes for Instagram in Hindi फॉर इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सप्प स्टेटस में इस्तेमाल कर सकतें है। यह लाइन्स किसी वॉटरफॉल के मनोरम दृश्य का अनुभव अपने दोस्तों और फोल्लोवेर्स के साथ जरूर शेयर
Waterfall Quotes In Hindi | झरना कोट्स इन हिंदी
- मुसीबतों से निखरती है शख़्सियत यारों, जो चट्टानो से न उलझे वो #झरना किस काम का ।।
- कभी बादल, कभी बारिश, कभी उम्मीद का झरना, तेरे एहसास ने छू कर मुझे जाने क्या-क्या बना डाला।
- कैसे लफ्जों में बयां करूँ मैं खूबसूरती तुम्हारी सुंदरता का झरना भी तुम हो, मोहब्बत का दरिया भी तुम हो ।
- गिरकर पहाड़ से अपनी खूबसूरती बरक़रार रखता है एक ही दिशा से आता जाने को रास्ते हज़ार रखता है |
- झरना से पाताल लेकर, पहाड़ों तक चढ़ गया तुम्हें क्या देखा कि वापस नीचे बढ़ गया।
- झरने की तरह गिरते ये पानी, आंसू है पत्थरों की, । सावन में बारिश के बाद खिलती धूप, प्यास है पेड़ों की, शातिर है जो शामिल है घुलमिल कर तेरे अपनों में, वरना तन्हाइयों से बने नहीं होते मुख्य स्तंभ घरों की,,!! – ओनम की क़लम से!
- झरनों से इतना मधुर संगीत सुनाई न देता राहों में उनके अगर पत्थर न होते। – Shashipan
- झरनों से गीत मधुर ना सुनायी देता, अगर राहों में उनके कंकङ पत्थर ना होते……।।।
- झरनों, बता दो जरा, बहना हो रहा है यां किसी की प्यार में फिसलना हो रहा है
- तुम नदी, मैं इक झरना मैं गिरती रही , तुम संभालते रहे
- तू नदी, मैं एक झरना मैं गिरता रहूँगा, तू सम्भालती रहना “माँ “
- दिल कई दिनों से प्यासा था,एक दुःख भरी कहानी थी। तब सायर को एक झरना मिला,जिसमें मीठी पानी थी।
- बहता सा झरना, ठहरा सा लम्हा एक छोटा पुल, धुंधलाता नज़ारा रूकती हुई बातें, थकती सी सांसें आओ कुछ देर बैठे इस मंज़र पर, और ताकें; फिसलता लम्हों का झरना
- मुसीबतों से निखरती है शख्सियत यारों, जो चट्टानो से न उलझे.. वो #झरना किस काम का ।।
- मैं राह का वह खुबसूरत झरना हूँ जिसे देखने तो सब आते है, मगर साथ बहना कोई नहीं चाहता…!! – रविरंजन
- यूँ तो मैं विशाल विकराल झरना हूँ, सामर्थ्य है पहाड़ों को काट देने का …. पर तुम समंदर बनो तो …मैं नदी बनने को राजी हूँ – Vijeta Rathoure
- ये खूबसूरती आपकी आंखों की है जनाब, वरना, इस दुनिया में हमसे भी खूबसूरत बहुत है। – Divya Mishra
- हमारी खूबसूरती तो हमारे दिल मे है जहा समंदर की लहर भी उठे तो एक आग सी फेल जाती है चहेरे का तो पता नही पर जज्बातो का दरिया लिए हम बैठे है अपने दिल मे!!!
Waterfall Shayari In Hindi | Best झरना Shayari, Poetry & Thoughts
- खुशी एक झरना है जो दिल से निकलता है, भिगोता है अपनो को क्योंकि खुद भी खुशी ही होता है – Nirmala Jangid.
- आज दर्द इस कदर आँखों से बह निकला। जैसे कोई झरना पहाड़ से जा फिसला ।। – Jupiter girl
- एहसासों में बहती हो तुम,मुहोब्बत बनके.. मेरी जिन्दगी का अक्स… तुम ही तो हो…!!
- जब हम खुश होते हैं तब गानों की ‘ beat पर ध्यान देते हैं और जब दुःखी तब lyrics पर! – Prateek Mishra
- जहा देखू वहाँ पानी बह रहा है, कही झरनों से, कही नयनों से..
- झुरना! तेरे से हर समय पानी गिरता है, मेरी आँखों से भी गिरता है। ना तेरी थाह है, ना मेरी नैनों की। तेरे से जो कल-कल की आवाज़ आती है। वो आवाज़ मेरे नैनों से नहीं, बल्कि किसी के लिए दिल से आती है – रंजीत कुमार
- दिल तो पत्थर का ही था न जाने झरने कैसे बहने लगे सतह मजबूत थी मेरी पर जाने कैसे पौधे इश्क़ के उगने लगे – Kavyana
- न धरातल को छूते हुए न आसमान की ऊंचाइयों से बहते हुए फुहार फुहार गिरते हुए एक झरने की खूबसूरती है किसी अनारदाने की तरह बिखरते हुए -Manisha Gautam
- नदियो के झरनो में चमकती तारा है.. माँ के प्यार में वही चाँद सितारा है… कुछ नही हो सकता उन बच्चों को… जिनके सर पर माँ का साया है…।
- नदी की बेचैनी को तो मिल जाता है सागर का सहारा, कहीं शांत बहता झरना सूख जाता है प्रीत की आस में।
- पत्थरों को शिकायत है कि.. पानी की मार से टूट रहे हैं हम, पानी का गिला ये है कि पत्थर हमें खुलकर बहने नहीं देते |
- बहते झरने कि तरह है इश्क कि फितरत ना रुकता है। ना थमता है ना थकता है और ना मिलता है.
- बिना सफ़र बिना मंज़िल का , रास्ता होना चाहता हूँ ! कहीं दूर किसी रेगिस्तान में, एक तालाब होना चाहता हूँ ।। दूर आसमान से गिरते, झरने में कहीं खो जाना चाहता हूँ । – Harsh RajWardhan Rajoriya
- भीगी मिट्टी, हरे पेड़ो, बहते झरनों पे ग़ज़ल कहनी है.. तुम बादल बनके चली आओ, मुझे बारीश पे ग़ज़ल कहनी है.. — Atul Gaur
- मुझे भाती है पानी की आवाज चाहे हो वो झरने या नदी की कलकल या हो सागर की लहरों का शोर या बादलों की उमड़ घुमड़ या बारिश की टिप टिप या फिर नल से टपकते पानी का टप टप। बस डरता हूँ तेरे आँसुओं की ख़ामोशी से।
- मुश्किलों में ही होता है पहचान एक इंसान का, जो चट्टानों से ना उलझे वो झरना किस काम का – काव्यांजलि
- मोहोब्बत एक ऐसी शिद्दत है जिसे हर दम निभाना होता है कितने भी झगड़े हो वापस फिर से मिल जाना – Shalaka Navalkar
- वक़्त झरने सा बह जाता है कर्म पत्थर से वहीं पड़े रहते हैं भौतिक सम्पदा रेत सी मुट्ठी से निकल जाती है सद्कर्म दिलों पर कदमों के निशान छोड़ जाते हैं।
झरना Status In Hindi
- झरने के पानी जैसा होता है विश्वास एक बार चला जाए तो वापस नहीं लौटता – विश्वस्थ नितिन
- अगर कुछ बन न चाहते हो तो नदी बन जाओ और में झरना में बहती रहूं, तुम में समाती रहूं
- अपने अंदर से मै निकलकर, किसी और को बसा कर देखिये, फिर देखिये आप क्या क्या लिख जाएगी , कही जाने की भी जरुरत नहीं पड़ेगी, वो सारी नदिया पहाड़ झरना, सब छोटे पढ़ जाएगी !!! – ज्योति रघुवंशी
- उमड़ रही भावनाएं फुट रही है गिरी धाराए झरनों का दृष्य है विहंगम अनोखा जल गिरी का संगम |
- कहा रास आती थी उसे मेरी खुशियां, जो ज़रा हसने लगते थे और बरस पड़ता था दुखों का झरना
- किसी ने खूब कहा है! झरनो के पानी की इतनी खूब सूरत आवाज न निकलती, जो रहो में पत्थर न होते….
- गहरे कुएं सी आँखें तेरी, इन आंखों में झाँके मेरी। तरसती गरीबी सी, अधूरी रात सी, प्यासी हिरणी सी, सूखे झरने सी, स्ठी ज़मीं सी, उलझी माला सी, -मधुबाला सी। – Sheeba Ruhi Subhan
- जो खुशबू से तेरी महक जाये वह फूल हो तुम, जिस नदियों से पानी बहक जाये वह झरना हो तुम, जिसके आने से जीवन चहक जाये वह सुकून हो तुम – तस्कीन आलम
- जो दिखाए न अपने फीलिंग्स को, दुनिया उसे पत्थर कहती है, मगर ये जालिम दुनिया कब समझती है, की पत्थर से ही तो झरना बहती है…
- झरने सा तू मुझमे समता जा मैं नदी सी बहती राहु तुझमे – रिया यादव
- झरनो से मधुर संगीत न सुनाई देता, अगर राहों में उनके पथ्थर न होते – राज
- तुम चाहे जितना खुद को पत्थर बना लेना मे हमदम, – मैं तुम में जज़्बातों का बहता हुआ झरना बन जाऊँगी.. मैं लौट आऊँगी – Chanchal Choudhary
- तेरे यादों का हैं सहारा तेटी बातों ने मुझे पुकारा हवाओं ने किया इशारा झरना भी है कुँवाटा – Ekta Gour
- मुश्किल है प्यार करना भी अब तो चलते कदमों का ठहरना भी अब तो ये कैसी प्यास है कभी बुझे नही बुझती खोल दिया पूरा झरना भी अब तो – Swaraj Verma
- यह इश्क़ भी किसी झरने से कम तोह नहीं है.. तुझसे ही तकरार और तुझपे ही गिर कर प्यार है – राजीव शर्मा
- हमारा प्यार उस झरने के भांति था, जो बहता रहा पर कभी घर ही नहीं बना पाया — Bhagyashri mehta
हिन्दी झरना कोट | झरने पर अनमोल विचार
- दिल मेरा भी तेरी बात से दुखता है, तुमने कह दिया पत्थर दिल मुझे, तो क्या हुआ…. पत्थरों के बीच से ही झरना बहता है।
- आदमी बहता झरना औरत ठहरी झील सी | आदमी तेज रफ्तार सा.. औरत शांत, प्रशांत
- कोन कहता है पत्थर कभी रोते नही ! झरना पहाड़ो से ही क्यों गिरता है !!!
- गहरे हैं जज़्बात कभी मिट ना पायेगे, घु यादों के झरने में हम डूबते चले जायेंगे — Ekku
- झरना सा बहता हूँ निरंतर..॥ ज़िद है तेरी जद में पहुंचे एक दिन ।।। – Kewal Singh
- झरनों की फितरत कहाँ हैं जुदा? गिरते हैं ये भी इंसानों की तरह। इंसान की ज़ात ही बस बेईमान हैं, एक में खुबसूरती, एक में किस्मत का बखान हैं || – YANSI KEIM
- झरनों से मधुर संगीत सुनाई ना देता, । अगर उनके राहों में पत्थर ना होता । आपसे सीखता, आपको सिखाता.
- तुम नदी मैं एक झरना मैं तुन मैं यू ही गिरता रहूँगा तुम बस मुझे संभाले रखना |
- नित्य मैं बहु नित्य मैं चलूँ नित्य मैं बहता रहु तभी जाके कहीं सागर के खोज पाऊं… – Nihar
- प्यार पर भला किसका बस चलता है। ये वो झरना है जो चट्टान चीर कर निकलता है।
- बहता रहेगा चश्म-ए-आबशार कब तक, कर सकूँगा मैं खुद को इख्तियार कब तक, आज या कल बता पिघलेगा किस रोज, रहेगा दिल तेरा यूँ ही उस्तुवार कब तक।
- मेरे झरने का पानी बंजारा सा बन बह गया, में वहीं खड़ा -देखता रह गया। – Ishita
- मैं झरना मेरा सौन्दर्य, तुम पर्वत तुम्हारा सौंदर्य है तुम्हारी ऊचा हरदम उठना, तन के रहना!
- यदि आप अच्छे संगीत को सिर्फ आमोद-प्रमोद ना मानकर गहराई तक गोता लगा पाते हैं तो यकीनन इन वादियों में प्रकृति में | आपके लिए आत्म-दर्शन के अवसर उपलब्ध हैं…
- लाख चट्टाने खड़ी कर ले अपने जजबातों की राह पर, झरनों के आगे पत्थरों को अक्सर बिखरते देखा है।
- ‘वक़्त’, झरने के पानी की तरह है, जो निरंतर गिरता रहता है वापस ना आने के लिए। और परिस्तिथि बिल्कुल घाटी की तरह है जो झरने को नया आयाम देती है हर मोड़ पर।
- समय की टिक टिक और झरने की टिप टिप न रुकना सिखाया न थमना ! सिर्फ जीना सिखाया और बढ़ना! — Sourabh Sanghi
- है एक ऐसी जुदाई की दुनियाँ जहाँ झरने पर्वतों में से नहीं आँखों में से निकलते है
जरूर पढ़े: वॉक अवे कोट्स