37 Best Teachers Day Quotes in Hindi शिक्षक दिवस कोट्स

क्या आप कुछ अच्छे शिक्षक दिवस उद्धरण खोज रहे हैं? यदि हाँ तो आप सही जगह पर हैं क्योंकि हमने प्रसिद्ध हस्तियों और लेखकों के द्वारा लिखे गए कुछ अद्भुत Teachers Day Quotes in Hindi शिक्षक दिवस कोट्स एकत्र किए हैं जो आपके शिक्षकों की सराहना के लिए अद्भुत होंगे ।

Teachers Day Quotes in Hindi

शिक्षक दिवस 5 सितम्बर को मनाया जाने वाला एक वार्षिक उत्सव है। छात्रों के प्रति समर्पण और दूसरों को पढ़ाने के लिए शिक्षकों की सराहना की जाती है। यह विशेष दिन 1908 में अमेरिकन फेडरेशन ऑफ टीचर्स द्वारा शुरू किया गया था। शिक्षक दिवस भारत में स्कूल की छुट्टी होती है जिसका उद्देश्य शिक्षण के महत्व का जश्न मनाना है।

शिक्षक आमतौर पर समाज के अत्यधिक सम्मानित सदस्य होते हैं जो बच्चों को शिक्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस छुट्टी के उपलक्ष्य में, मैंने कुछ महान शिक्षक उद्धरण इन हिंदी साझा करने का निर्णय लिया जो निश्चित रूप से शिक्षकों और छात्रों को समान रूप से प्रेरित करेंगे। पूरी उद्धरण लिस्ट देखने के लिए नीचे दी गई लिस्ट मैं देखे।

1958 में, राष्ट्रपति आइजनहावर ने कानून में हस्ताक्षर किए कि यह एक संघीय अवकाश बन जाएगा। तब से, कई अन्य देशों ने इस विचार को अपनाया है और अब इस समय दुनिया भर में शिक्षक दिवस मनाते हैं। इस खास दिन पर लोग शिक्षकों के द्वारा सिखाने के लिए उनका शुक्रिया अदा करते हैं।

पढ़े | 79+ चिड़ियाघर पर अनमोल विचार

इस अवसर पर, स्कूल और शैक्षणिक संस्थान सांस्कृतिक कार्यक्रमों, निबंध प्रतियोगिताओं और प्रस्तुतियों जैसे विशेष कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं । वे स्कूल के कर्मचारियों को उपहार दे सकते हैं या शिक्षकों के बारे में उनकी सराहना के बारे में पत्र लिख सकते हैं। कुछ स्कूल पुस्तक मेले जैसे कार्यक्रम भी आयोजित करते हैं।

क्या आप सोचते है की शिक्षक दिवस कैसे मनाऊं? शिक्षक दिवस मनाने के वास्तव में कई तरीके हैं। जैसे आप बस अपने शिक्षक को उपहार कार्ड या नकद देकर उनकी सराहना कर सकते हैं। या आप एक पत्र लिखकर साझा करना चाहें कि आपके शिक्षक ने आपके जीवन को कितना प्रभावित किया है। आप कुछ सरल कहकर शुरू कर सकते हैं जैसे “मेरे शिक्षक होने के लिए धन्यवाद। मैंने आपसे बहुत कुछ सीखा है।” फिर उन्हें बताएं कि आपने क्या सीखा जिससे आपको जीवन में सफल होने में मदद मिली।

क्या आप जानते है की शिक्षक दिवस का नाम कैसे पड़ा? अगर नहीं तो हम बताते है की पहले शिक्षकों को बिना किसी अवकाश के घंटों काम करना पड़ता था। इसलिए काम करने के बजाय, वे मंदिर गए और भगवान को धन्यवाद दिया कि उन्होंने उन्हें बच्चों को सिखाने का मौका दिया। इसीलिए आज शिक्षक दिवस पर स्कूल भगवान को धन्यवाद देते हैं और शिक्षकों को उनके प्रयासों के लिए सम्मान देते हैं।

क्या आपके कोई पसंदीदा शिक्षक हैं जिनके कारण आप जीवन मैं बहुत तरीकी करी और आप जो भी आज है अपने टीचर की वजह से? इसलिए आपको टीचर्स डे पर उनका धन्यवाद् करने की जरुआत है । शिक्षक बहुत प्रशंसा के पात्र हैं। वे हमें मूल्य, जिम्मेदारियां, नैतिकता और नैतिकता सिखाते हैं। ये शिक्षाएँ हमें उस तरह के व्यक्तियों के रूप में आकार देने में अपूरणीय हैं, जो अब हम हैं।

इसलिए हमें उनके टीचर्स डे वाले दिन को पुरे जश्न से मानना चाहिए । इसलिए उनके बेहतरीन योगदान के लिए हम लेकर आये है teachers day quotes and wishes status in Hindi शिक्षक दिवस उद्धरण लेकर आये है जिसको आप सोशल मीडिया की सहयता से अपने इंस्टाग्राम, फेसबुक, व्हाट्सप्प पर अपने dp मैं लगा सकते है या उन्हें पोस्ट कर सकते है ।

Teachers Day Quotes In Hindi

शिक्षक दिवस कोट्स
आपका सादर चरण-स्पर्श करता/करती हूं और शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देता/देती हूं।
टीचर्स डे पर आपका सादर चरण-स्पर्श करता/करती हूं और शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देता/देती हूं।
मेरे लिए आप सिर्फ एक टीचर नहीं बल्कि मेरे फ्रेंड, फिलॉसफर और गाइड हैं। शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
हमें शिक्षित करने के लिए अपने जो कड़ी मेहनत और प्रयत्न किए हैं हम उसके सदा आभारी रहेंगे। शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
मैं भाग्यशाली था/थी कि मुझे आप जैसा गुरु मिला। शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
मैं भाग्यशाली था कि मुझे आप जैसा गुरु मिला,
शिक्षा वह तपस्या है जो जीव को इंसान बनाती है
शिक्षक हमें अपना लक्ष्य पाने के योग्य बनाते है .
हमें शिक्षित करने के लिए कड़ी मेहनत और प्रयत्न के लिए हम आपके सदा आभारी रहेंगे .
शिक्षक वह व्यक्ति है जो हमें अज्ञान से ज्ञान की ओर ले जाते हैं
बच्चों में पढ़ाई की भूख जगाना भी एक शिक्षक का ही कर्तव्य होता है
शिक्षा का सबसे बड़ा उद्देश्य अच्छे चरित्र का निर्माण करना है

Quotes For Teachers Day In Hindi

गुमनामी के अंधेरे में था पहचान बना दिया दुनिया के गम से मुझे अनजान बना दिया उनकी ऐसी कृपा हुई गुरू ने मुझे एक अच्छा इंसान बना दिया
गुरु का महत्व कभी होगा ना कम, भले कर ले कितनी भी उन्नति हम, वैसे तो है इंटरनेट पे हर प्रकार का ज्ञान, पर अच्छे बुरे की नहीं है उसे पहचान…
माँ-बाप की मूरत है गुरू … इस कलयुग में भगवान की सूरत है गुरू…
गुरु तेरे उपकार का कैसे चुकाऊं मोल होवे है कीमत हीरे-मोती की पर गुरु होवे है अनमोल
शिक्षक ज्ञान का बीज रोपते हैं जो जीवन भर रहता है .
आपका सबसे अच्छा शिक्षक आपकी आखिरी गलती है .
हमारा मार्गदर्शक बनने, हमें प्रेरित करने और हमें वो बनाने के लिए जो कि हम आज हैं, हे शिक्षक आपका धन्यवाद.
अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते,
कभी प्यार से कभी डाँट से, जीवन जीना हमें सिखाते
आप हमें पढ़ाते हो, आप हमें समझाते हो,
हम बच्चों का भविष्य आप ही तो बनाते हो!

Shayari On Teachers Day In Hindi

गुरुदेव के श्रीचरणों में
श्रद्धा सुमन संग वंदन
जिनके कृपा नीर से
जीवन हुआ चंदन
धरती कहती,अंबर कहते
कहती यही तराना.
गुरू आप ही पावन नूर हैं
जिनसे रौशन हुआ जमाना…
मेरा नमन हर शिक्षक को !
गुरु तेरे उपकार का,
कैसे चुकाऊं मैं मोल,
लाख कीमती धन भला,
गुरु हैं मेरे अनमोल
Happy Teachers Day
आपसे ही सीखा, आपसे ही जाना
आप ही को हमने गुरु हैं माना,
सीखा हैं सब कुछ आपसे हमने,
कलम का मतलब आपसे हैं जाना
गुरु समान दाता नहीं, याचक शीष समान।
तीन लोक की सम्पदा, सो गुरु दीन्ही दान॥
कबीरदास
केवल शिक्षित नहीं बल्कि सुशिक्षित बनिए
शिक्षक बच्चों को जागरूक बनायें
देते हैं शिक्षा, शिक्षक हमारे
नमन चरणों में गुरु तुम्हारे
बिना शिक्षा सूना जीवन है
शिक्षित जीवन सदा नवजीवन है

Teachers Day Wishes In Hindi

Teachers Day Wishes In Hindi

गुरु तेरे उपकार का,
कैसे चुकाऊं मैं मोल,
लाख कीमती धन भला,
गुरु हैं मेरे अनमोल
माता देती है जीवन पिता देते हैं सुरक्षा
पर शिक्षक सिखाता है जीना, जीवन एक सच्चा
शिक्षक दिवस की बधाई।
जीने की कला सिखाते शिक्षक,
ज्ञान की कीमत बताते शिक्षक।
पुस्तकों के होने से कुछ नहीं होता,
अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक।
टीचर्स डे की शुभकामनाएं
गुरु का स्थान सबसे ऊंचा,
गुरु बिन कोई ना दूजा
गुरु करें सबकी नाव पार,
गुरु की महिमा सबसे अपार।
हैप्पी टीचर्स डे 2023!
गुरु तेरे उपकार का,
कैसे चुकाऊं मैं मोल,
लाख कीमती धन भला,
गुरु हैं मेरे अनमोल
टीचर्स डे की बधाई!
दिया ज्ञान का भंडार हमें,
किया भविष्य के लिए तैयार हमें।
हैं आभारी उन गुरुओं के हम
जो किया कृतज्ञ अपार हमें
टीचर्स डे की शुभकामनाएं
मां-बाप की मूरत है गुरु,
इस कलयुग में भगवान की सूरत है गुरु।
हैप्पी टीचर्स डे
गुरु और वक्त दोनों शिक्षा देते हैं।
जो गुरु की शिक्षा का अपमान करते हैं
उन्हें वक्त सिखाता हैं।
टीचर्स डे की शुभकामनाएं
क्या दूं गुरु-दक्षिणा मन ही मन मैं सोचूं,
चुका न पाऊं ऋण मैं तेरा
अगर जीवन भी अपना दे दूं।
हैप्पी टीचर्स डे

Happy Teachers Day Status In Hindi

शांति का पढ़ाया पाठ, अज्ञानता का मिटाया अंधकार
गुरु ने सिखाया हमें, नफरत पर विजय हैं प्यार…||
बुद्धिमान को बुद्धि देती और अज्ञानी को ज्ञान
शिक्षा से ही बन सकता हैं मेरा देश महान..||
अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते,
कभी प्यार से कभी डाँट से, जीवन जीना हमें सिखाते।
Happy Teachers day
क्या दूँ गुरु-दक्षिणा मन ही मन मैं सोचूं चुका न
पाऊं ऋण मैं अगर जीवन भी अपना दे दूँ!!
Happy Teachers day
हमें शिक्षित करने के लिए अपने जो कड़ी मेहनत और प्रयत्न किये हैं हम उसके सदा आभारी रहेंगे.
आपसे ही सीखा, आपसे ही जाना, आप ही को हमने गुरु हैं माना, सीखा हैं सब कुछ आपसे हमने, कलम का मतलब आपसे हैं जाना
अपना ज्ञान का भण्डार हमारे साथ शेयर करने के लिए हम सदा आपके आभारी रहेंगे.
माता-पिता की मूरत है गुरू,
इस कलयुग में भगवान की सूरत है गुरू।
माता देती है जीवन पिता देते हैं सुरक्षा
पर शिक्षक सिखाता है जीना; जीवन एक सच्चा
गुरु बिना ज्ञान कहां ,
उसके ज्ञान का न अंत यहां,
गुरु ने दी शिक्षा जहां ,
उठी शिष्टाचार की मूरत वहां।
शिक्षक के पास ही वो कला है,
जो मिट्टी को सोने में बदल सकती है

Teacher Day Thought In Hindi

Teacher Day Thought In Hindi

जो बनाए हमें इंसान, और दे सही-गलत की पहचान,
देश के उन निर्माताओं को, हम करते हैं शत-शत प्रणाम!
बुद्धिमान को बुद्धि देती और अज्ञानी को ज्ञान,
शिक्षा से ही बन सकता हैं मेरा देश महान
बिना शिक्षा के इंसान भी पशु समान है
शिक्षक ही एक सफल राष्ट्र का निर्माण करते हैं
गुरू गोविन्द दोऊ खड़े, काके लागूं पांय।
बलिहारी गुरू अपने गोविन्द दियो बताय
कबीरदास
अपने छात्रों में सृजनात्मक भाव और ज्ञान का आनन्द जगाना एक शिक्षक का सबसे महत्वपूर्ण गुण है।-अल्बर्ट आइंस्टीन
मैं भाग्यशाली था कि मुझे आप जैसा गुरु मिला।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
आप मेरे जीवन की प्रेरणा रहे हैं,
आपने हमेशा मुझे सत्य और अनुशासन का पाठ पढ़ाया है।
आपको शिक्षक दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं।
अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते, कभी प्यार से कभी डांट से, जीवन जीना हमें सिखाते।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
जो बनाए हमें इंसान,
और दे सही-गलत की पहचान।
देश के उन निर्माताओं को
हम करते हैं शत-शत प्रणाम।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
अज्ञान का अंधेरा मिटने से जीवन में ज्ञान की रोशनी आई है,
गुरु कृपा से मैंने ये अनमोल शिक्षा पाई है।
हैप्पी टीचर्स डे।
गुरु का स्थान सबसे ऊंचा
गुरु बिन कोई ना दूजा
गुरु करे सबकी नैया पार
गुरु की महिमा सबसे अपार
टीचर्स डे की शुभकामनाएं
वो दिन बड़े सुहाने थे,
जब आप हमें पढ़ाते थे
आपने खूब कराई पढ़ाई
आपको टीचर्स डे की हार्दिक बधाई।
अनुभव एक महान शिक्षक है…
माता गुरु हैं, पिता भी गुरु हैं,
विद्यालय के अध्यापक भी गुरु है
जिससे भी कुछ सिखा हैं हमने,
हमारे लिए हर वो शख्स गुरु हैं

Leave a Comment