आज दुनिया के हर कोने मैं तरह-तरह की बाइक देखने को मिलती है कुछ स्पोर्ट्स बाइक, साधारण बाइक और रेसिंग बाइक इत्यादि शामिल है। ऐसे बाइक लवर्स के लिए बाइक कोट्स, मोटरसाइकिल (Bike Quotes in Hindi) आंतरिक दहन इंजन से ऊर्जा प्राप्त करने वाला दो पहिया वाहन है।
आज के समय में हर आदमी के पास अपना वाहन है। हम लोग छोटे से छोटा काम करने के लिए निजी वाहन का इस्तेमाल करते है जिनमे सबसे सामान्य हैं बाइक Bike या मोटरसाइकिल। यह बहुत ही जरुरी और ट्रेवल करने वाला बहुउपयोगी वाहन है। इसमें दो या तीन लोग यात्रा कर सकते है । इसके माध्यम से मनुष्यो और उससे सम्बंधित जरुरी सामान ढोने के कार्य में उपयोग में लिया जाता है।
क्या आप नयी बाइक खरीदने की सोच रहे है? या आप बाइक के निहायती प्रेमी हो, और आपको बाइक चलाना बेहद पसंद है। तो मार्किट मैं विभिन प्रकार की बाइक मूजद है । जो लोग फॅमिली वाले है और ज्यादा एवरेज वाली बाइक चाहते है तो उनको नार्मल बाइक खरीदना चाहते है।
कुछ किफयती बाइक्स कंपनी जैसे हौंडा Honda और TVS जिन्होंने बाइक के मॉडल आम जनता को मध्येनजर रखते हुए निकालें है । जो लड़के बाइक से दूर-दूर तक घूमते है तो उनको स्पोर्ट्स और रेसिंग बाइक बेहद पसंद आती है। उनमे सबसे ज्यादा लोगो को royal enfield बुलेट बाइक बहुत पसंद है । आप बाइक कोई सी भी ले हमारी वेबसाइट मैं कुछ मजकिया कोट्स Funny Bike Quotes मूजद है जो नयी बाइक को चार चाँद प्रदान करने मैं सहायता करेगी।
पढ़े | 49+ Ferruccio Lamborghini in Hindi लैम्बॉर्गिनी पंक्तियाँ इन हिंदी!
बहुत लोग ऐसे भी है जो आज के समय कार और साइकिल के मुक़ाबले बाइक चलना ज्यादा पसंद करते है। क्यूंकि इन सभी को बाइक चलाना बेहद पसंद होता है और हर छोटी से छोटी जगह बिना बाइक पर सवारी किये बैगर नहीं जाते है । कई लोग बाइक से बहुत दूर-दूर घूमने के लिए जैसे हिल स्टेशन, लॉन्ग रूट तक निकल जाते है और बाइक राइडिंग का आनंद लेते है।
पहले के समय मैं लोगो के पास बाइक कम लोगो के पास होती थी और लोग अपने घरों का कम करने के लिए साइकिल का उपयोग किया करते थे। लेकिन अब समय बदल चूका है आजकल लोग अपनी लाइफ में इतना मसरूफ़ हो गई है। उनके पास समय नहीं है और ज्यादा काम व समय की बचत करने के लिए लोग बाइक का इस्तेमाल करते है।
Bike Quotes In Hindi | बाइक कोट्स इन हिंदी
निचे दिए गई संग्रह शार्ट बाइक कोट्स और Biker Quotes Hindi की लिस्ट मूजद है जो हर बाइक प्रेमी के दिल को छुएगी, यह हमारा वादा हे आप से।
- इस ग्रह की रक्षा करो। एक मोटर साइकिल की सवारी ॥
- इसे कहते हैं चलो सवारी ॥
- कार का ड्राइव आपके दिमाग को साफ करता है, बाइक पर सवारी करने से आत्मा साफ हो जाती है ॥
- कोई भी व्यक्ति मोटरसाइकिल से कूद सकता है। मुसीबत तब शुरू होती है जब आप इसे जमीन पर उतारने की कोशिश करते हैं ॥
- गियर गिराओ और गायब हो जाओ ॥
- चरवाहे को भूल जाओ, बाइकर की सवारी करो ॥
- मुझे बस एक मोटर साइकिल इंजन की गड़गड़ाहट बहुत पसंद है क्योंकि यह सड़क पर मंडरा रहा है, खासकर जब मैं इस पर हूँ ॥
- मुझे मोटर साइकिल यात्रा पर जाने और छोटे शहरों में रुकने और स्थानीय लोगों के साथ पेय का आनंद लेने का आनंद मिलता है ॥
- मेरा मानना है कि जीवन में दो अवधियां हैं, एक बाइक के लिए, दूसरा किसी के काम पर सक्रिय होने के लिए ॥
- मैं एक मोटरसाइकिल के पीछे, दुनिया भर में यात्रा कर रहा हूँ ॥
- मोटरसाइकिल एक स्वतंत्र चीज है ॥
- यदि आपके पास मोटरसाइकिल है, तो आपको चिकित्सक की आवश्यकता नहीं है ॥
बाइक पर शायरी | Bike Shayari in Hindi
- अरे बैठो तो सही कुछ पल बाइक पर मेरे साथ, बस सम्भल कर बैठना और रखना मेरे कंधे पर हाथ ॥
- आज कल तो Bike चलाने को भी दिल नही करता, पिछली Seat पर तेरी कमी महसूस होती है ॥
- कहते है कि धन से खुशियाँ लाई नहीं जाती मगर एक अच्छी बाइक लाकर ख़ुशी का अनुभव तो कर सकते हैं ॥
- काश! मेरी बाइक के भी हेलीकाप्टर की तरह पंख होते, हम कभी ऐसे ट्रैफिक में फसे नहीं होते ॥
- जनाब बाइक कितनी भी बड़े इंजन की हो, स्पीड तो तब आती है, जब कोई लड़की अपनी स्कूटी से कट मार के पास से निकल जाए ॥
- जब मेरी Bike और तू मेरे साथ होती है, तो जिन्दगी में कुछ ज्यादा ही रफ़्तार होती है ॥
- जीवन जीना और बाइक की सवारी के लिए बैलेंस आवश्यक हैं जब तक बैलेंस है आगे चल पाएगे ॥
- पगली तुझे पूरे दिन में एक भी बार याद ना करना मानो जैसे कडकडाती ठंड में बिना स्वेटर के Bike चलाने जितना मुश्किल हैं ॥
- पगली तेरा वो बॉयफ्रेंड उमर भर का साथ क्या देगा जिसने लालबती पर पुलिसवाले को देखकर तुझे अपनी बाइक से उतार दिया ॥
- पगली बस और और बस मेरी सुन कार में तो बहुत से लोग बैठ सकते हैं पर मेरी Bike पर मेरी जान अकेले तू ही बैठेगी ॥
- बहुत आंनद आता है जब हम बाइक सवारी के लिए जाते हैं, और किसी छोटे सें शहर में, नुक्कड़ पे बैठ कर चाय का लुफ्त लेते हैं ॥
- भगवान का दिया हुआ सब कुछ है, हुस्न हैं पैसे हैं मम्मी-पापा हैं बस कमी हैं बाइक पर मुझे बिठा कर मुझे चलने वाले की कहा हो सैयां जी ॥
- भगवान ने रिश्तेदार और पड़ोसी बस इसलिए बनाये है ताकि आपके Bike के Speed 40 से 50 होते ही , पापा के सामने आपको आवारा घोषित कर दे ॥
- मुझे 3 चीजे बहोत पसंद आती है एक तेरी Killer Smile दूसरी तेरी पीछे Bike पर बैठने की स्टाइल, और तीसरी तो तुझे पता ही है ॥
- मुझे ऐसा लगता है कि, मेरी GF मुझे कम, मेरी बाइक से ज्यादा लव करती है ॥
- मेरें बाइक की हॉर्न सुनकर वह पगली दौड़ती हुई बाहर आ जाती हैं, बोलती तो कुछ नहीं खुद-ही-खुद न सोचती तो होगी आ गया मेरा बालमा ॥
- वो अक्सर बातें करती थी चाँद सितारों को छूने की, मैं ख्वाहिशे करता था उसे अपनी बाइक पर घुमाने की ॥
Bike Love Quotes In Hindi | बाइक लवर कोट्स इन हिंदी
- जीवन के लिए अनिवार्य वस्तुएं हवा, पानी और भोजन और एक मेरी प्यारी सी Bike ॥
- देख यार, बाइक अपनी जगह, और GF अपनी जगह ॥
- मेरी बहुत सी गर्लफ्रेंड्स हैं, पर मेरे पास बाइक एक ही है, और जिसे अपने आप से ज्यादा प्यार करता हूँ ॥
- मेरी बाइक ही मेरा पहला प्यार है ॥
- मै GF से रूठ सकता हूँ पर अपनी Bike से कभी नही ॥
- मैं अपनी बाइक को गर्लफ्रेंड से अधिक प्यार करता हूँ ॥
- मैंने उतार दिया उसे बीच रास्ते में, कमबख्त मेरे बाइक पर बैठकर मेरी बाइक की बुराई कर रहा था ॥
- लाइफ में मुझे दो चीज़े ही पसंद हैं, एक मेरी बाइक और मेरी माँ ॥
- हमे और किसी भी चीज़ की जरुरत नहीं, जब हमारे पास एक बाइक होती है ॥
Bike Riders Quotes In Hindi | बाइक राइडर कोट्स
- अपनी बाइक और जिंदगी को उतनी ही रफ़्तार से चलाओ, जितनी की आप संभाल सको ॥
- अपनी बाइक और जीवन को उतनी ही गति से बढ़ाओ, जितनी कि आप आराम से नियंत्रित कर सको ॥
- तू क्या सवारी करेगा मेरी बाइक से, मेरी तो साइकिल भी हवा से बातें करती है !!
- मंजिले अक्सर पास ही नज़र आती है, जब मेरे सबसे अच्छे दोस्त और बाइक पास होती हैं ॥
- माना ये बाइक किसी भी बाइक से कम नहीं, मगर वो बाइक भी बाइक क्या जिस पर सवार हम नहीं ॥
- मैं उन लोगों को पसंद नहीं करता, जो तेज ड्राइविंग करते हैं यही कारण हैं कि मैं उन्हें ओवरटेक करता हूँ ॥
- यदि आप गिरने के बारे में चिंतित हो तो आपको कभी भी राइडिंग नहीं करनी चाहिए ॥
- सुन पगली बस और कार में तो, तूने बहुत सफर किया है, चल मेरी बाइक पे बैठ, तुझे जन्नत दिखता हूँ !!
Bike Rider Status In Hindi
- अपनी बाइक और जीवन को उतनी ही गति से बढ़ाओ, जितनी कि आप आराम से नियंत्रित कर सको ।
- कहते है कि धन से खुशियाँ लाई नहीं जाती मगर एक अच्छी बाइक लाकर ख़ुशी को अनुभव तो कर सकते हैं ।
- जीवन जीना और बाइक की सवारी के लिए बैलेंस आवश्यक हैं जब तक बैलेंस है आगे चल पाएगे ।
- तू एक बार मेरे साथ Bike पर #पीछे_बैठकर तो देख . . . फटकर हाथ मे ना आ जाये तो बताना ।
- तेरा attitude मेरे सामने चिल्लर हैं , क्योकि मेरी Bike भी तेरे से ज्यादा Killer है।
- बहुत आंनद आता है जब हम बाइक सवारी के लिए जाते हैं, और किसी छोटे सें शहर में, नुक्कड़ पे बैठ कर चाय का लुफ्त लेते हैं।
- मेरें बाइक की हॉर्न सुनकर… वह पगली दौड़ती हुई बाहर आ जाती हैं,,,, बोलती तो कुछ नहीं खुद हीखुद न सोचती तो होगी… आ गया मेरा बालमा…!!
- मै gf से रूठ सकता हूँ पर अपनी bike से कभी नही।
- मैं अपनी बाइक को गर्लफ्रेंड से अधिक प्यार करता हूँ. |
- मैं उन लोगों को पसंद नहीं करता जो तेज ड्राइविंग करते हैं यही कारण हैं कि मैं उन्हें ओवरटेक करता हूँ ।
- हम जब रोड़ पर Bike लेकर चल पड़ते है तो हर तरफ Risk ही रिस्क होती है।
जरूर पढ़े
- 101 Positive Thinking Motivational Quotes in Hindi सकारात्मक कोट्स!
- (50+) ಹೃದಯಸ್ಪರ್ಶಿ ಪ್ರೇಮ ಉಲ್ಲೇಖಗಳು ಕನ್ನಡದಲ್ಲಿ (2023)!
- (65+) ಹೆಂಡತಿಯನ್ನು ನಿರ್ಲಕ್ಷಿಸಿದ ಪತಿ ಕನ್ನಡದಲ್ಲಿ ಉಲ್ಲೇಖ
- 39 Married Life Husband Wife Quotes in Hindi पति-पत्नी सुविचार कोट्स
- 29+ Funny Cat Quotes in Hindi कैट कोट्स स्टेटस हिंदी