प्रेणादायक Quotes on Failure in Hindi जो आपको कुछ नया करने के लिए प्रोत्शाहित करेगा। असफलता जीवन का एक अनिवार्य हिस्सा है, और हम इससे कैसे निपटते हैं यह हमारे चरित्र, हमारे लचीलेपन और हमारी भविष्य की सफलता को दर्शाता है। परीक्षा का समय हर किसी छात्र के लिए अहम् होता है। परीक्षा देने के बाद सभी छात्रों के मन में एक डर सताता है आगे क्या होगा। यह स्वाभाविक है एग्जाम रिजल्ट के बारे में चिंता करना।
सीबीएसई और अन्य बोर्ड की 12वीं और 10वीं की परीक्षा का महत्व सबसे अधिक होता है, इसलिए इनके रिजल्ट्स का इंतजार हर अभिभावक को बेसब्री होता है।
१२ की परीक्षा के परिणाम के बाद ही तय होता है कि बच्चे का करियर किस और जाएगा। जब भी रिजल्ट्स घोषित होता है जिसमे ज्यादातर बच्चे पास होते है और कुछ परीक्ष्यार्थी फेल भी होते है।
जिन विद्यार्थियों का एग्जाम परिणाम अच्छे नहीं आते या फेल हो जाते है उनकी सबसे बुरी हालत होती है।
जिसका सीधा असर उनके दिमाग पर पड़ता है। कई बार हालत इतने ख़राब हो जाते है कि बच्चे आत्महत्या Sucide कर लेते है।
यह एक बड़ी समस्या है सभी माँ-बाप के लिए इसलिए हर माता-पिता का फ़र्ज़ बनता है कि वे अपने बच्चों का ध्यान दे। ये समझना जरुरी है कि अंक किसी की जिंदगी से ज्यादा महत्वपूर्ण हो सकते है?
फेल का मतलब असफल होना नहीं होता, यह टैग तो हम लगा देते हैं। इसलिए ऐसी परिस्तिथियों मैं हमें उनका साथ देना चाहिए न कि उनको कोसना जो होना था वो तो हो चुका अब हमें आगे के बारे में सोचना चाहिए।
आज हम अपनी वेबसाइट मैं Failure Quotes in Hindi एक्साम्स की लिस्ट डाल रहे है । यह कोट्स उनको एग्जाम मैं असफल होने के बाद उनके जीवन मैं नयी मोटिवेशन का काम करेगा ।
मनोविज्ञानी डॉक्टरों के अनुसार किसी भी परीक्षा में असफल विद्यार्थियों को बिलकुल हताश नहीं होना चाहिए कि अब उसकी ज़िन्दगी ख़तम हो गयी है।
परीक्षा को एक चुनोती के रूप में लेना चाहिए, आपकी पढाई मैं क्या और कहाँ कमी रह गई थी। और आपको किन बदलावों की बेहद जरूरत है।
हमे अपने माता-पिता, सीनियर्स लोग, शिक्षकों से बात करनी चाहि। और अपनी कमियों का आकलन करना चाहिए ताकि ये गलतियां दुबारा न हो। साथ ही साथ हमें पढ़ाई के तरीके में बदलाव लाने की बेहद जरुरत है। सरकार को भी शिक्षा प्रणाली में सुधार करना चाहिए।
हमे अगली बार एग्जाम की तैयारी अभी सी ही शुरू कर देनी चाहिए। हर दिन विद्यार्थियों को थोड़ा-थोड़ा पड़ने कि आवश्यकता है ताकि परीक्षा के समय दबाव में न आएं।
हमने एग्जाम फेलियर पर अनमोल विचारों का बेहतरीन संग्रह उन सभी स्टूडेंट के लिए जिन्हे आगे बढ़ने के लिए बेहद मोटिवेशन की जरुआत है।
आज के समय में बहुत से लोग ऐसे हैं, जो किसी परीक्षा में कई बार फेल हुए हैं। लेकिन उन्होंने उस विफलता से बहुत कुछ सीखा है और जिंदगी को एक नई बेहतरीन दिशा की और ले गए है।
परीक्षा में फेल होना यह मतलब नहीं है कि विद्यार्थी बिल्कुल नाकाबिल है।
कभी-कभी यह इसलिए भी होता है कि स्टूडेंट का आर्ट्स या कॉमर्स मैं रूचि हो और उसने घर के दबाब के चलते साइंस का सब्जेक्ट ले लिया हो और कई बार परिस्तिथियों के कारन भी हो सकता है।
आज के माहौल मैं हर कोई माता-पिता चाहते है कि उनका बच्चा अच्छे अंक प्राप्त करे। इस कारन वस् बच्चों पर बेहद दवाब होता है कि कम से कम 90 + प्रतिशत अंक लाएं।
यह धारणा बिल्कुल गलत है हर कोई बच्चा एक सामान नहीं होता है और हर विद्यार्थी कि योगिता भिन्न होतो है। यह ठीक नहीं है बच्चे को सिर्फ अच्छे अंक लाने के लिए तनाव दिया जाए।
जिंदगी आपको हर बार गिरने के बाद सभालने का मौका देती है। हम आपके लिए Exam Failure Quotes कोट्स लाये है यह कोट्स आपके बचो को तनाव से बहार निकालने मैं मदद करेगी।
पढ़े: 79+ चिड़ियाघर पर अनमोल विचार
Quotes On Failure In Hindi
- ‘दबाव’ एक ऐसा शब्द है जो हमारे शब्दकोष में त्रुटिपूर्ण उपयोग किया गया है. आप दबाव के बारे में सोचना प्रारंभ करते हैं, क्योंकि आप असफलता के बारे में सोच चुके हैं – टॉमी लसोर्दा Tommy Lasorda
- अक्सर एक सफल और एक असफल व्यक्ति के बीच का अंतर बेहतर क्षमता या विचार नहीं होते , बल्कि अपनी योजना को क्रियान्वित करने का साहस , समझबूझ कर जोखिम उठाना , और कार्य करना होता है – Maxwell Maltz मैक्सवेल माल्त्ज़
- अगर कोई बिल्डिंग बनने के बाद की अपेक्षा बनते समय ज्यादा बेहतर दिखे तो वो असफल है – Doug Coupland डौग कूप्लैंड
- अधिकतर महान लोगों ने अपनी सबसे बड़ी सफलता अपनी सबसे बड़ी विफलता के एक कदम आगे हासिल की है – नेपोलियन हिल Napoleon Hill
- अपने सपने याद रखो और उनके लिए लड़ो. आपको पता होना चाहिए कि आप जीवन से क्या चाहते है, मात्र एक चीज़ है जो आपके सपने को असंभव बनाती है : असफलता का डर – पाउलो कोएलो Paulo Coelho
- असफल वह व्यक्ति है जिसने गलती की , लेकिन वह उस अनुभव का लाभ नहीं उठा पाया – Elbert Hubbardऐल्बर्ट हब्बार्ड
- असफलता का ये मतलब नहीं है कि आप असफल हैं इसका बस ये मतलब है कि आप अभी तक सफल नहीं हुए हैं – Robert H. Schuller रोबेर्ट एच . स्कूलर
- असफलता कुछ ऐसा है जिससे हम सिर्फ ना कुछ कह कर , ना कुछ कर के , और ना कुछ होकर बच सकते हैं – Denis Waitley डेनिस वैटली
- असफलता कोई विकल्प नहीं है . सभी को सफल होना है – Arnold Schwarzenegger ऐर्नोल्ड स्वाज्नेगर
- असफलता घातक नहीं होती , लेकिन स्वयं को बदलने में विफल होना घातक हो सकता है – John Wooden जॉन वुडेन
- असफलता तभी मिलती है जब हम अपने आदर्शों, उद्देश्यों और सिद्धांतों को भूल जाते हैं – जवाहर लाल नेहरू Jawaharlal Nehru
- असफलता नहीं , बल्कि छोटा लक्ष्य रखना अपराध है – James Russell Lowell जेम्स रस्सेल लोवेल
- असफलता नहीं , बल्कि छोटा लक्ष्य रखना अपराध है – जेम्स रसेल लोवेल James Russell Lowell
- असफलता पर बहुत कुछ कहा जाना बाकि है . यह सफलता से कहीं अधिक दिलचस्प है – Max Beerbohm मैक्स बीयार्बोम
- असफलता महज एक अवसर है फिर से शुरुआत करने का , इस बार और बुद्धिमानी से – हेनरी फोर्ड Henry Ford
- असफलता से बस यही प्रमाणित होता है , आपकी सफल होने के संकल्प में पर्याप्त शक्ति नहीं थी – Christian Nestell Bovee क्रिश्चयन नेस्ले बोवी
- असफलता , आपको बड़ी जिम्मेदारियों के लिए तैयार करने का प्रकृति का तरीका है – Napolean Hill नेपोलियन हिल
- असफ़लता एक विकल्प नहीं है. मैंने अपने शब्दकोष से ‘डर” नमक शब्द मिटा दिया है, और मेरे विचार में जब आप डर को मिटा देते हैं, आप कभी असफल नहीं हो सकते – अलिसिया केय्स Alicia Keys
- असफ़लता का आनंद उठायें और इससे सीखें. आप कभी भी सफ़लता से नहीं सीख सकते – जेम्स डायसन James Dyson
- असफलता का मौसम सफलता की बीज बोने का सर्वश्रेष्ठ समय है – परमहंस योगानंद Paramahansa Yogananda
Failure Quotes In Hindi | असफलता कोट्स इन हिंदी
- सफलता असफ़लता की अनुपस्थिति नहीं है; यह असफ़लता में दृढ़ता बनाये रखना है – आएशा टेलर Aisha Tyler
- सफलता उनके द्वारा प्राप्त की जाती है जो नहीं जानता कि असफ़लता अपरिहार्य है – कोको चैनेल Coco Chanel
- सफलता एक अच्छी शिक्षक नहीं है, असफलता आपको नम्र बनाती है – शाहरुख़ खान Shah Rukh Khan
- सफलता और असफलता दोनों जीवन का अंश हैं. दोनों स्थायी नहीं हैं – शाहरुख खान Shahrukh Khan
- सफलता का कोई रहस्य नहीं. यह तैयारी, कड़ी मेहनत और सफलता से सीख का परिणाम है – कोलिन पॉवेल Colin Powell
- सफलता की खुशी मानना अच्छा है, लेकिन अधिक महत्वपूर्ण असफलता से मिली सीख पर ध्यान देना है – बिल गेट्स Bill Gates
- सफलता पहले से की गयी तयारी पर निर्भर है,और बिना ऐसी तयारी के असफलता निश्चित है – Confucius कन्फ्यूशियस
- सफलता पूर्व तैयारियों पर निर्भर है, और इन तैयारियों के बिना असफ़लता निश्चित है – कन्फ़्यूशियस Confucius
- सफलता सफलता पर आधारित नहीं होती. यह असफलता पर आधारित होती है. यह कुंठा पर आधारित होती है. कभी-कभी यह दुर्घटना पर आधारित होती है – समर रेडस्टोन Sumner Redstone
- साधारण और उपलब्धिवान व्यक्तियों में अंतर है उनकी असफलता की समझ और उस पर की गई प्रतिक्रिया का – जॉन सी. मैक्सवेल John C. Maxwell
- सिद्धांत कुछ ऐसा प्रतीत होता है कि जब तक इंसान असफ़ल है, वह भगवान की संतानों में से एक है, लेकिन जैसे ही वह सफ़ल होता है, वह शैतान के वश में आ जाता है – एच. एल. मेनकेन H. L. Mencken
- हम सभी जीवन में सबक लेते है. कुछ डटे रहते हैं, कुछ नहीं. मैंने हमेशा स्वीकार्यता और सफलता की तुलना में तिरस्कार और असफलता से अधिक सीखा है – हेनरी रोल्लिंस Henry Rollins
- हमारे आलस्य की सजा सिर्फ हमारी असफलता नहीं है ; दूसरों की सफलता भी है – Jules Renard जूल्स रेनार्ड
- हमारे आलस्य की एकमात्र सजा बस असफ़लता नहीं है; दूसरों की सफ़लता भी है – जूल्स रेनार्ड्स Jules Renard
- हर असफलता के साथ मेरी प्रतिष्ठा बढती जाती है – George Bernard Shaw जार्ज बर्नार्ड शा
- हर समय असफलता मिलती रहती है . असल में यह रोजाना मिलती है . जो चीज आपको बेहतर बनाती है वो यह है कि आप असफलता पर किस प्रकार प्रतिक्रिया करते हैं – Mia Hamm मिया हम
Failure Motivational Quotes In Hindi
- जब आप कोई कार्य प्रारंभ करें, तो असफ़लता से न डरें और उसे छोड़ न दें. जो व्यक्ति ईमानदारी से कार्य करता है, वह सबसे ज्यादा ख़ुश होता है – चाणक्य Chanakya
- जिस व्यक्ति ने अपना साहस , अपना चरित्र , अपना आत्मसम्मान या आत्मविश्वास नहीं खोया है , वह असफल नहीं हो सकता . वो अभी भी एक रजा है – Orison Swett Marden ओरिसन स्वेट मार्डेन
- जिस व्यक्ति ने अपनी अंतरात्मा को दांव पर लगा कर लाखों जीतें हैं ; वह असफल है – B. C. Forbes बी. सी फ़ोर्ब्स
- जिस व्यक्ति ने कभी किसी स्त्री को क्रोधित नहीं किया है वह अपने जीवन में असफल है – Christopher Morley क्रिस्टोफर मोरले
- जिस इंसान ने अपनी अंतरात्मा की कीमत पर लाखों कमायें हैं वह असफ़ल है – बी. सी. फ़ोर्ब्स B. C. Forbs
- जिसने खतरा उठाया और असफल हो गया उसे क्षमा किया जा सकता है . जिसने कभी खतरा नहीं उठाया और कभी असफल नहीं हुआ वो खुद में एक असफल व्यक्ति है – Paul Tillich पॉल टीलीच
- जीवन के एक बिंदु पर असफलता लाज़मी है, किंतु हार मान लेना अक्षम्य है – ज़ोए बिडेन Joe Biden
- जीवन में वास्तविक असफलता अपने करीबियों के प्रति ईमानदार न रहना है – बुद्ध Buddha
- जो आप अच्छी तरह जानते हैं , उसके प्रति इमानदार ना होना ही जीवन की एक मात्र विफलता है – Lord Buddha भगवान गौतम बुद्ध
- जो भी व्यक्ति जीवन का आनंद उठा रहा है वो असफल नहीं है – William Feather विल्लियम फेदर
- ज्यादातर सफलताएँ असफलता की ठोकर से उपजती हैं . मैं एक एग्जिक्यूटिव बनने के अपने लक्ष्य में विफल होने के बाद एक कार्टूनिस्ट बना – Scott Adams स्कोट एडम्स
- थोड़ी सी और दृढ़ता , थोडा सा और प्रयास , और जो एक निराशाजनक असफलता दिख रही थी वह एक शानदार सफलता में बदल सकती है – Elbert Hubbard ऐल्बर्ट हब्बार्ड
- दृढ रहने की इच्छाशक्ति अक्सर सफलता और असफलता के बीच का अंतर होती है – David Sarnoff डेविड सर्नोफ्फ़
- धैर्य के माध्यम से कई लोग उन परिस्थितियों में भी सफल हो जाते हैं जो कि एक निश्चित असफलता जान पड़ती है – Benjamin Disraeli बेंजामिन डीज्रैली
- धैर्य द्वारा कई लोग वहाँ भी सफ़लता प्राप्त कर लेते हैं, जहाँ निश्चित असफ़लता पूर्वनिर्दिष्ट प्रतीत होती है – बेंजामिन डिजरेली Benjamin Disraeli
- बार बार असफल होने पर भी उत्साह न खोना ही सफलता है – विंस्टन चर्चिल Winston Churchill
Failure Shayari In Hindi | असफलता पर अनमोल विचार
- यदि हार की कोई सम्भावना ना हो तो जीत का कोई अर्थ नहीं है – Robert H. Schuller रोबेर्ट एच . स्कूलर
- यदि असफ़लता की संभावना न हो, तो सफ़लता का कोई अर्थ नहीं – रोबर्ट एच. स्कूलर Robert H. Schuller
- यदि आप कभी-कभार असफल नहीं हो रहे, यह संकेत है कि आप कुछ बहुत उन्नतिशील नहीं कर रहे हैं – वुडी एलन Woody Allen
- यदि आपने हार से सीखा है, तो आप वास्तव में हारे नहीं हैं – जिग जिगलर Zig Ziglar
- यदि एक निर्माणाधीन इमारत निर्मित इमारत की तुलना में बेहतर दिखे, तो यह असफ़लता है – डौग कुप्लैंड Doug Coupland
- यदि हम इससे सीखें तो असफलता सफलता है – मॉलकम फ़ोर्ब्स Malcolm Forbes
- राजनीति में , जो भय के साथ शुरू होता है अक्सर नाकामयाबी के साथ ख़त्म हो जाता है – Samuel Taylor Coleridge सैम्युएल टेलर कोलेरिज़
- लोग अपने कार्यों को उस समय संभाल पाने में असफ़ल हो जाते हैं, जब वे सफ़ल होने वाले ही होते हैं. यदि कोई प्रारंभ में जितना सतर्क हैं उतना ही अंत में भी रहे, तो कभी कोई असफ़लता नहीं होगी – लाओ जू Lao Lzu
- विफलता जैसी कोई चीज नहीं है . ये बस परिणाम हैं – Tony Robbins टोनी रोब्बिन्स
- व्याकुलता असंतोष है और असंतोष प्रगति की प्रथम आवश्यकता है. मुझे एक पूर्ण संतुष्ट व्यक्ति दिखायें, मैं आपको एक असफ़ल व्यक्ति दिखा दूंगा – थॉमस ए. एडिसन Thomas A. Edison
- सफल होने के लिए , सफलता की इच्छा ,असफलता के भय सेअधिक होनी चाहिए – Bill Cosby बिल कासबी
- सफलता अंत नहीं है , असफलता घातक नहीं है : लगे रहने का साहस ही मायने रखता है – Winston Churchill विंस्टन चर्चिल
- सफलता कभी अंतिम नहीं होती, विफलता कभी घातक नहीं होती . जो मायने रखता है वो है साहस – जॉन वुडेन John Wooden
- सफलता की ख़ुशी मानना अच्छा है पर उससे ज़रूरी है अपनी असफलता से सीख लेना – Bill Gates बिल गेट्स
- सफलता के साथ बस एक ही समस्या है वो असफलता से कैसे निपटा जाये नहीं सीखती – Tommy Lasorda टोमी लासोर्दा
- सफलता १% आपके कार्य को दर्शाती है जो उस ९९% का परिणाम होता है जिसे असफलता कहते हैं – सोइचिरो होंडा Soichiro Honda
परीक्षा में असफलता पर उद्धरण | Failure Status In Hindi
- असफलता के प्रति आपका दृष्टिकोण असफलता के बाद आपकी ऊँचाई निर्धारित करता है – जॉन सी. मैक्सवेल John C. Maxwell
- असफ़लता के बिना कोई उपलब्धि नहीं – जॉन सी. मैक्सवेल John C. Maxwell
- असफ़लता के बिना यहाँ कोई अविष्कार और रचना नहीं हैं – ब्रेने ब्राउन Brene Brown
- असफ़लता घटक नहीं है, लेकिन स्वयं बदलने में असफ़ल होना घातक है – जॉन वुडेन John Wooden
- असफलता जैसी कोई चीज़ नहीं. यह मात्र परिणाम है – टोनी रोब्बिंस Tony Robbins
- असफ़लता बस यही प्रमाणित करती है कि हमारा सफ़लता प्राप्ति का दृढ़-संकल्प उतना पक्का नहीं था – क्रिस्चियन नेस्टेल बोव Christian Nestell Bovee
- असफ़लता महत्वपूर्ण नहीं है. स्वयं को मूर्ख बनाने में बहुत साहस की आवश्यकता होती है – चार्ली चैपलिन Charlie Chaplin
- असफलता मुझसे कभी आगे नहीं निकल पायेगी, यदि मेरा सफल होने का दृढ़निश्चय पर्याप्त मजबूत है – ओग मैनडीनो Og Mandino
- असफलता से सफलता का सृजन कीजिये. निराशा और असफलता, सफलता के दो निश्चित आधार स्तंभ हैं – डेल कार्नेगी Dale Carnegie
- असफलता से सफलता का सृजन कीजिये. निराशा और असफलता, सफलता के दो निश्चित आधार स्तम्भ हैं – Dale Carnegie डेल कार्नेगी
- असफलता हमेशा एक गलती नहीं है, यह सर्वोत्तम है, जो परिस्थितयों के अधीन कोई कर सकता है. वास्तविक गलती कोशिश करना बंद कर देना है – बी. एफ. स्किनर B. F. Skinner
- आप सफलता की सीढ़ी असफलता के कपड़े पहन कर नहीं चढ़ सकते – जिग जिगलर Zig Ziglar
- आपको बेहतर होने के लिए असफलता को स्वीकार करने योग्य बनना होगा – लेबोर्न जेम्स LeBron James
- इस बात को याद रखना कि मैं बहत जल्द मर जाऊँगा मुझे अपनी ज़िन्दगी के बड़े निर्णय लेने में सबसे ज्यादा मददगार होता है, क्योंकि जब एक बार मौत के बारे में सोचता हूँ तब सारी उम्मीद , सारा गर्व ,असफल होने का डर सब कुछ गायब हो जाता है और सिर्फ वही बचता है जो वाकई ज़रूरी है.इस बात को याद करना की एक दिन मरना है…किसी चीज को खोने के डर को दूर करने का सबसे अच्छा तरीका है.आप पहले से ही नंगे हैं.ऐसा कोई कारण नहीं है की आप अपने दिल की ना सुने – Steve Jobs स्टीव जाब्स
- ईमानदारी गलतियों को असफ़लता में बदलने से रोकने का सबसे तेज तरीका है – जेम्स अल्तुचेर James Altucher
- उस अंतर पर ध्यान दीजिये जब एक व्यक्ति स्वयं से कहता है कि वह तीन बार असफल हुआ है , और जब वह कहता है कि वह एक असफल व्यक्ति है – S. I. Hayakawa एस. आइ. हयाकावा
- एक मिनट की सफलता बरसों की असफलता की कीमत चुका देती है – Robert Browning रोबर्ट ब्राउनिंग
- एक व्यक्ति कई बार असफल हो सकता है, किंतु वह तब तक असफल नहीं है जब तक वह दूसरों पर दोष मढ़ना प्रारंभ नहीं कर देता – जॉन बरोघ्स John Burroughs
- कोई व्यक्ति कई बार विफल हो सकता है , लेकिन वो तब तक असफल नहीं है जब वो दूसरों को दोष ना देने लगे – John Burroughs जॉन बर्रोज़
- जब आप किसी काम की शुरुआत करें , तो असफलता से मत डरें और उस काम को ना छोड़ें. जो लोग इमानदारी से काम करते हैं वो सबसे प्रसन्न होते हैं – Chanakya चाणक्य
Quotes On Failure In Exams
- बिना असफलता के सफलता का कोई स्वाद नहीं है . उसकी कोई समझ नहीं है – Glenn Beck ग्लेन बेक
- बोलने के पहले दो बार सोचें, क्योंकि आपके शब्द और प्रभाव दूसरों के मष्तिष्क में सफलता या असफलता के बीज बोयेंगे – नेपोलियन हिल Napoleon Hill
- भला कोई किसी ऐसे आदमी में क्यों रूचि लेगा जो असफल था – Ernest Hemingway एर्नेस्ट हेमिग्वे
- मई इमानदारी से मानता हूँ कि जिस चीज को आप चाहते हैं उसमे असफल होना जिस चीज से आप नफरत करते हैं उसमे सफल होने से बेहतर है – George Burns जार्ज बर्न्स
- मनुष्य की असफ़लता का बस एक कारण है. और वह है अपने वास्तविक स्वरुप पर कम विश्वास – विलियम जेम्स William James
- महत्त्वकांक्षा असफ़लता का अंतिम आश्रय है – ऑस्कर वाइल्ड Oscar Wild
- महत्त्वाकांक्षा विफलता की अंतिम शरण है – Oscar Wilde आस्कर वाइल्ड
- मुझे नहीं पता कि सफ़लता की कुंजी क्या है, किंतु सबको ख़ुश करने का प्रयास करना असफ़लता की कुंजी है – बिल कोस्बी Bill Cosby
- मुझे सफलता का मन्त्र नहीं पता, पर सभी को खुश करने का प्रयास करना ही असफलता का मन्त्र है – Bill Cosby बिल कासबी
- मेरा मानना है कि सफलता का कोई नियम नहीं है , लेकिन आप असफलता से बहुत कुछ सीख सकते हैं – Jean Kerr जीन केर्र
- मेरी सबसे बड़ी चिंता ये नहीं है कि आप असफल हो गए हैं, बल्कि ये हैं कि आप अपनी असफ़लता से संतुष्ट हैं – अब्राहम लिंकन Abraham Lincoln
- मैं असफलता को स्वीकार कर सकता हूँ , हर कोई किसी ना किसी चीज में विफल होता है. लेकिन मैं प्रयास न करना स्वीकार नहीं कर सकता – माइकल जोर्डन Michael Jordan
- मैं असफलता में यकीन नहीं करती . यदि आपने काम का लुत्फ़ उठाया है तो यह असफलता नहीं है – Oprah Winfrey ओपरा विनफ्रे
- मैं ईमानदारी से मानता हूँ कि जिस चीज को आप चाहते हैं उसमे असफल होना जिस चीज से आप नफरत करते हैं उसमे सफल होने से बेहतर है – जॉर्ज बर्न्स George Burns
- मैं कभी असफल नहीं हुआ, मैंने बस १०००० तरीके खोजे जो कारगर सिद्ध नहीं हुए – थॉमस ए. एडिसन Thomas A. Edison
- यदि आप 40 साल के हैं और कभी असफल नहीं हुए हैं तो आपको वंचित रखा गया है – Gloria Swanson ग्लोरिया स्वांसन
जरूर पढ़े
- 101+ Knowledge Quotes in Hindi: ज्ञान पर अनमोल वचन
- 111+ Dance Quotes in Hindi डांस कोट्स इन हिंदी (नृत्य पर अनमोल विचार)
- 121+ Keep Smiling Quotes In Hindi खूबसूरत मुस्कुराहट पर अनमोल कथन