एलन मस्क आज कि तारिक में टेक्नोलॉजी कि दुनिया का एक जाना माना चेहरा है। आज हम अपनी वेबसाइट के माध्यम से एक्सक्लूसिव इंस्पिरेशनल और मोटिवेशनल Elon Musk Quotes in Hindi लेकर आये है।
Elon Musk को किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है, क्यूंकि उनका नाम दुनिया के टॉप 50 अरबपतियों में शुमार हैं। वह जानते है अपने पैसा को इस्तेमाल कैसे करना है।
एलन मस्क अमरीकी में बसे एक दक्षिण अफ्रीकी-कनाडाई-अमेरिकी दिग्गज व्यापारी, निवेशक, इंजीनियर, और आविष्कारक हैं।
एलन स्पेसएक्स SpaceX के संस्थापक, सीईओ और मुख्य डिजाइनर और टेस्ला कंपनी के सह-संस्थापक के रूप में कार्यरथ है। इसके अलवा वह बहुत सारी कंपनी के सह-संस्थापक co-founder रह चुके है।
एलन का जन्म दक्षिण अफ्रीका के प्रिटोरिया शहर 28 जून, 1971 को हुआ था। उनके पिताजी पेशे से एक इंजिनियर और माँ एक फेमस मॉडल रह चुकी है।
एलन के माता-पिता का तलाक जब हो गया था जब वे केवल नौ साल के थे। जिस वजह से एलन अपने पापा के साथ रहने लगे। इसके अलवा Elon पे परिवार में दो छोटे भाई बहिन भी है।
उनकी प्रतिभा को अनुमान लगा सकते है वे कितने मेधावी और तेज बुद्धि के है। उनकी ज्यादातर उनकी पढ़ाई घर पे ही हुए है।
मात्रा बारह साल की उम्र में एलोन ने अपने घर पर ही रहकर कंप्यूटर प्रोग्रामिंग सीखकर गेम ड़ेवेलोप कर लिया जिसका नाम Blastar रखा गया और इसे उन्होंने सन1984 मैं बनाया था।
एलन मस्क की कंपनी Neura-लिंक ऐसी चिप बनाने के बहुत करीब पहुंच चुकी है। जिसेसे इंसानों के दिमाग में लगाया जायेगा और इसके जरिए मस्तिष्क के खराब हो चुके हिस्सों को फिर से ठीक किया जा सकता है।
इसमें आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस Artificial Intelligence का इस्तेमाल हुआ है इसके अलवा आने वाले समय में दिमाग में चिप को उपयोग करके आप जब चाहेंगे आपका मनपसंद संगीत आपके कानों में स्वयं बजने लगेगा।
यानी संगीत सुनने के लिए आपको कोई अलेक्सा Alexa, मुजिक डिवाइस की जरुरत नहीं पड़ेगी, है न अद्भुत। इस प्रकार की और भी बहुत एडवांस टेक्नोलॉजी Advance Technologies में काम चल रहा है।
Elon Musk Quotes in Hindi
और यह सब करने के लिए जिस चिप का सहारा लिया जायेगा उसका नाम है N 1 Sensor सेंसर। और अच्छी बात यह है की कुछ दिनों बाद इस चिप का ह्यूमन ट्रायल शुरू किया जा सकता है।
पढ़े: सौंदर्य से सम्बंधित कोट्स का संग्रह आपके लिए
इन सबके इलावा एलन मस्क स्पेस रिसर्च सम्बंधित कार्यों में भी लगें है। उनका प्रयास है की लोगों को मार्श की सतह पहुंचाया जा सके वो भी कम से कम खर्चे में।
इसके इलावा और एके महत्वपूर्ण विषयों पे रिसर्च चल रह है जैसा हम सब वाकिफ है ग्लोबल वार्मिंग की समस्या से जो पूरी दुनिया के लिए घातक हो सकता है।
इस और भी एक सफल प्रयास चल रहा है कैसे Global Warming को कम किया जा सकता है।
उनके जीवन से प्रेरित होकर आज हम आपके लिए लाएं है एक्सक्लूसिव मोटिवेशनल एलोन मस्क कोट्स & सेइंग्स की अद्भुत लिस्ट को आपके लिए जो आपके लिए प्रेरणाश्रोत को काम करेगी।
इसके अलावा ये कोट्स आपके नयी इनोवेशन, बिज़नेस और लाइफ मैं सक्सेस पाने मैं मदद करेगी।
- Elon Musk Quotes in Hindi
Elon Musk Quotes in Hindi
- PayPal बेचने के बाद, मुझे $180 M मिले थे। मैंने $100 M Space X, $70 M Tesla और $10 M Solar City मे Invest कर दिया। यहां तक कि मुझे घर के किराए के लिए उधार पैसा मांगना पड़ा – एलन मस्क Elon Musk
- PayPal से जाते समय मैंने सोचा, ऐसी कौन– कौन सी Problems हैं जिनके निदान से मानवता के भविष्य को प्रभावित करने की सबसे अधिक सम्भावना है? मैंने इस नज़रिये से कभी नहीं सोचा कि पैसा बनाने का सबसे अच्छा तरीका क्या है – एलन मस्क Elon Musk
- अगर आप एक कंपनी को बनाना चाहते हैं तो यह एक केक बनाने के जैसा है। आपके पास हर सामग्री सही मात्रा में होनी चाहिए – एलन मस्क Elon Musk
- अगर आप किसी कंपनी के Co-founder या CEO हो तो आपको सभी प्रकार के कार्य करने पड़ेंगे, वो कार्य भी जिसे आप करना नहीं चाहते हैं। अगर आप उन जरूरी कार्यों को नहीं करते तो कंपनी कभी नहीं सफल हो पाएगी, कोई भी काम छोटा नहीं होता – एलन मस्क Elon Musk
- अगर आप किसी कठिन कार्य हेतु बहुत से लोगों को भर्ती कर रहे हैं तो आप गलत हैं, संख्या कभी भी प्रतिभा की कमी को पूरा नहीं कर पायेगी, यह Progress को भी धीमा कर देगी और आश्चर्यजनक रूप से महंगा भी – एलन मस्क Elon Musk
- अगर आप किसी कार्य मे असफल नहीं हो रहे हो, तो इसका अर्थ यह हैं कि आप नई चीजों को नहीं आजमा रहे हैं – एलन मस्क Elon Musk
- अगर आप कुछ 100 साल पीछे की तरफ जाएंगे तो पाएंगे कि जो आज के समय में आसान लग रहा है वह तब कितना ज्यादा मुश्किल था। लोगों से लंबी दूरी पर भी बात कर पाना, तस्वीरें भेज पाना, उड़ना और इतना सारा डाटा का प्रयोग करना। यह सारी चीजें 100 सालों पहले जादू की तरह थीं – एलन मस्क Elon Musk
- अगर आप कुछ सौ साल पीछे जाएं, तो जिन चीजों को आज हम महत्त्व नहीं देते हैं वो तब जादू जैसी प्रतीत होतीं- लम्बी दूरी पर लोगों से बात कर पाना, तसवीरें भेज पाना, उड़ते हुए, ओरेकल की तरह बहुत सारे डेटा को एक्सेस करते हुए. ये सब वो चीजें हैं जिन्हें कुछ सौ साल पहले जादू माना जाता – इलोन मस्क Elon Musk
- अगर आप कोई कम्पनी बना रहे हो तो यह एक केक बनाने की तरह ही है | आपको इसमें सारी सामग्री सही मात्रा में डालनी पड़ेंगी – इलोन मस्क Elon Musk
- अगर आप कोई बहुत अच्छी चीज़ बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बहुत कठोर होना होगा, उस चीज़ में वो हर चीज़ खोजिये जो गलत है और उसे सही कीजिये, उसके नकारात्मक प्रतिक्रिया लीजिये खासकर अपने दोस्तों से – एलन मस्क Elon Musk
- अगर आप टोकरी को कण्ट्रोल कर सकते हो तो ही आप एक ही टोकरी में सारे अंडे रख सकते है – एलन मस्क Elon Musk
- अगर आपके पास अक्षय ऊर्जा नहीं है, तो क्षय ऊर्जा तो है। टेसला जैसी कम्पनी का यह आधारभूत नियम है कि हम अक्षय ऊर्जा का विकास जितनी तेजी से हो रहा है, उससे ज्यादा तेजी से करें – एलन मस्क Elon Musk
- अगर आपके लिए कुछ बहुत जरुरी है तो चीजे आपके विरोध में होने पर भी आपको उस चीज को करना चाहिए – इलोन मस्क Elon Musk
- अगर कुछ बेहद ज़रूरी है, तो भले चीजें आपके खिलाफ हों, फिर भी आपको वो करना चाहिए – इलोन मस्क Elon Musk
- अगर मेरे रहते इंसान मंगल ग्रह पर नहीं उतरा तो मुझे निराशा होगी – एलन मस्क Elon Musk
- असफलता एक विकल्प होता है | अगर कोई भी फेल नहीं हो रहा है तो समझ ले की वो उतना इनोवेट नहीं कर रहे – इलोन मस्क Elon Musk
Elon Musk Motivational Quotes In Hindi
- आप एक ही टोकरी में सारे अंडे रख सकते है जब तक आप टोकरी को कण्ट्रोल कर सकते है – इलोन मस्क Elon Musk
- आप ऐसा भविष्य चाहते हैं जहाँ आप चीजों के बेहतर होने की उम्मीद करते हैं, ऐसा नहीं जहाँ आप चीजों के बदतर होने की उम्मीद करते हैं – इलोन मस्क Elon Musk
- आप जो भी अच्छी चीजे बनाना चाहते है उसे बनाने के लिए संकल्पवान बने | उसमे जो भी चीज गलत है उसे खोजे और ठीक करे | अपने दोस्तों से नेगेटिव फीडबैक जरुर ले – इलोन मस्क Elon Musk
- आप जो सबसे अच्छी चीज बना सकते हैं उसे बनाने को लेकर अधिक कठोर होना चाहते हैं. उसमे वो हर एक चीज खोजिये जो गलत है और उसे ठीक करिए. नेगटिव फीडबैक लीजिये, खासकर मित्रों से – इलोन मस्क Elon Musk
- आपको उसी चीज़ में आगे बढ़ना चाहियें जो आपको पसंद है, उसे करने में आप उत्साहित होते हैं, किसी अन्य चीज़ की अपेक्षा इसमें आपको ज्यादा ख़ुशी होगी – एलन मस्क Elon Musk
- आपको कभी भी तब तक हार नहीं माननी चाहिए जब तक आपको हार मानने के लिए मजबूर नहीं किया जाए – इलोन मस्क Elon Musk
- आपको कुछ कर गुजरना है तो आपको बहुत मोटीवेट होना होगा वरना आप हमेशा खुद को दुखी ही करते रहोगे – इलोन मस्क Elon Musk
- आपको कोई भी चीज इसलिए नहीं करनी चहिये कि वे अलग है बल्कि उनका बेहतर होना भी जरुरी है – एलन मस्क Elon Musk
- उद्यमी होना शीशा खाने और मौत की खायी में घूरने के समान है – इलोन मस्क Elon Musk
- एक Company तब महान बनती है, जब उसके उत्पाद महान होते हैं – एलन मस्क Elon Musk
- एक बच्चे के रूप में मैं बस सवाल पूछता…. – इलोन मस्क Elon Musk
- एक ही चीज है जिसका कोई अर्थ है और वह है ज्ञान के लिए प्रयास करना – इलोन मस्क Elon Musk
- एक ही टोकरी में सारे अंडे रखना ठीक है जब तक की आप ये कंट्रोल कर सकें कि टोकरी का क्या होता है – इलोन मस्क Elon Musk
- कभी भी नयी चीजे करने से डरो मत – इलोन मस्क Elon Musk
- कुछ कर गुजरने के लिए आपको काफी प्रेरित होना होगा. अन्यथा, आप बस खुद को दुखी कर लेंगे – इलोन मस्क Elon Musk
- कुछ लोगों को परिवर्तन पसंद नहीं है लेकिन अगर विकल्प मुसीबत है तो आपको बदलाव को गले लगाने की आवश्यकता है – एलन मस्क Elon Musk
एलन मस्क के विचार | Elon Musk Thoughts In Hindi
- कुछ समय बाद शायद हम जैविक इंटेलिजेंट और तकनीकी इंटेलिजेंट को मिलते हुए देख सकें – एलन मस्क Elon Musk
- कोई जटिल काम करने के लिए ढेर सारे लोगों की भर्ती करना एक गलती है. संख्या कभी भी सही जवाब पाने में टैलेंट की कमी नहीं पूरी कर पाएगी ( दो लोग जो कुछ नहीं जानते हैं वो एक से बेहतर नहीं हैं), ये प्रोग्रेस को धीमा कर देगा, और काम को आश्चर्यजनकरूप से महंगा कर देगा – इलोन मस्क Elon Musk
- कोई भी कठिन काम को करने के लिए बहुत सारे लोगो को इकट्ठा करना जरुरी नहीं है | अधिक संख्या जरुरी नहीं की बेहतर ही रिजल्ट दे – इलोन मस्क Elon Musk
- कोई भी प्रोडक्ट जिसे प्रयोग करने के लिए अगर मेनुअल की आवश्यकता होती है तो वह खराब प्रोडक्ट है – एलन मस्क Elon Musk
- चलिए आम चीजों से हट कर सोचें और एक ऐसा वातावरण बनाएं जहाँ इस तरह की सोच को प्रोत्साहन मिले और उसे पुरस्कृत किया जाए और जहाँ फेल होना भी ठीक हो – इलोन मस्क Elon Musk
- चलो कुछ अलग सोचते है और एक ऐसा कल्चर विकसित करते है जहाँ अच्छी सोच को प्रोत्साहन मिले और फ़ैल होना ठीक समझा जाए – इलोन मस्क Elon Musk
- जब मैं कॉलेज में था, मैं उन चीजों में शामिल होना चाहता था जो दुनिया को बदल दें. और अब मैं हो रहा हूँ – इलोन मस्क Elon Musk
- जब मैं कॉलेज में पढता था तब मै उन चीजो में शामिल होना चाहता था जो इस दुनिया में बदलाव लाये और आज मैं वही करने में लगा हूँ – इलोन मस्क Elon Musk
- जब लोग अपने लक्ष्यों के बारे में जानते हैं तब वे और बेहतर कार्य करते हैं यह काफी जरूरी है कि लोग सुबह सुबह काम पर आएं और काम को आनंद लेकर करें – एलन मस्क Elon Musk
- जब हेनरी फोर्ड ने सस्ती और आरामदायक कारों को बनाया तो लोगों ने कहा “नहीं! घोड़ों में क्या खराबी है?” फिर भी उन्होंने सबसे बड़ा खतरा मोल लिया और उसमें वो सफल रहे थे – एलन मस्क Elon Musk
- जमकर काम करो मेरा मतलब है कि आपको बस हर हफ्ते 80 से 100 घंटे काम करना है ये आपकी सफलता के मौके बढ़ा देता है अगर बाकी लोग हफ्ते में 40 घंटे काम कर रहे हैं और आप 100 घंटे तो अगर आप वही चीजें करते हैं तो भी आप जानते हैं कि जो चीजें हासिल करने में वे 1 साल लगायेंगे आप उन्हें 4 महीने में हासिल कर लेंगे – एलन मस्क Elon Musk
- द हिचहाइकर गाइड टू द गैलेक्सी : इसने मुझे सिखाया की कठिन चीज ये पता लगाना है कि सवाल कौन से पूछने है, लेकिन एक बार आप ये कर लेते हैं तो बाकी सब बहुत आसान है – इलोन मस्क Elon Musk
- दृढ़ता बहुत ज़रूरी है. आपको तब तक हार नहीं माननी चाहिए जबतक की आपको हार मानने के लिए मजबूर ना किया जाए – इलोन मस्क Elon Musk
- धैर्य एक गुण है, और मैं धैर्य सीख रहा हूं. यह एक कठिन सबक है – इलोन मस्क Elon Musk
- धैर्य बहुत बड़ा गुण है और मैं इसे सीख रहा हूँ | यह एक कठिन चीज है – इलोन मस्क Elon Musk
- धैर्य रखना काफी कठिन है लेकिन ये में सीख रहा हूँ, क्योंकि धैर्य रखना एक नैतिक गुण है – एलन मस्क Elon Musk
Elon Musk Status In Hindi
- नयी रणभूमि से डरो मत – इलोन मस्क Elon Musk
- पहला कदम ये स्थित करना है कि कोई चीज संभव है; उसके संभावना घटित होगी – इलोन मस्क Elon Musk
- पे-पाल से जाते वक़्त, मैंने सोचा: ‘ अच्छा! और कौन सी समस्याएं हैं जिनकी मानवता के भविष्य को प्रभावित करने की सबसे अधिक सम्भावना है?’ मैंने इस नज़रिए से नहीं सोचा कि, ‘पैसा बनाने का सबसे अच्छा तरीका क्या है? – इलोन मस्क Elon Musk
- बहुत जरुरी है की लोग सुबह काम करने के लिए जाए और उसे एन्जॉय करे – इलोन मस्क Elon Musk
- बहुत ज्यादा वक्त तक नाराज़ रहने के लिए ये ज़िन्दगी बहुत छोटी है – एलन मस्क Elon Musk
- बहुत लम्बे समय तक नाराज होने के लिए ज़िन्दगी बहुत छोटी है – इलोन मस्क Elon Musk
- बिजनेस शुरू करना और उसे ग्रो करना उतना ही उसे करने वाले लोगों की इन्नोवेशन, ड्राइव और डिटरर्मिनेशन के बारे में है जितना कि जो वो प्रोडक्ट बेचते हैं उसके बारे में है – इलोन मस्क Elon Musk
- मुझे ऐसा लगता है की साधारण लोगो के लिए किसी असाधारण चीज को चुनना संभव है – इलोन मस्क Elon Musk
- मुझे लगता है कि एक फीडबैक लूप का होना बहुत ज़रूरी है, जहाँ आप लगातार सोचते हैं कि आपने क्या किया है और आप उसे और अच्छे ढंग से कैसे कर सकते हैं. मेरा मानना है कि ये एक सबसे अच्छी सलाह है: लगातार सोचो कि तुम चीजों को बेहतर ढंग से कैसे सकते हो और खुद से सवाल करो – इलोन मस्क Elon Musk
- मुझे लगता है कि साधारण लोगों के लिए असाधारण होने का चयन करना संभव है – इलोन मस्क Elon Musk
- मेरा मानना है कि पृथ्वी पर जीवन सिर्फ समस्याएं सुलझाने से बढ़कर होना चाहिए… ये कुछ इंस्पायरिंग होना चाहिए, तब भी जबकि वो विकृत हो – इलोन मस्क Elon Musk
- मेरी प्रेरणा हमेशा से मेरे सभी कम्पनी में यही रहा है की जो दुनिया पर मजबूत असर डाले – इलोन मस्क Elon Musk
- मेरी बड़ी गलती यह है कि मैं किसी व्यक्ति के व्यक्तित्व को न देखकर उसकी प्रतिभा को अधिक महत्व देता हूँ – एलन मस्क Elon Musk
- मेरी सबसे बड़ी गलती शायद किसी के व्यक्तित्व की बजाय उसकी प्रतिभा को कहीं अधिक महत्त्व देना है. मेरा मानना है कि ये मायने रखता है कि किसी का दिल अच्छा है – इलोन मस्क Elon Musk
- मेरी सभी कंपनियों के लिए मेरा मोटिवेशन ऐसी किसी चीज में शामिल होने का रहा है जो दुनिया पर सार्थक असर डाले – इलोन मस्क Elon Musk
- मैं अपना समय मुश्किल चीजें पढ़ने में नहीं लगाता मैं अपना समय इंजीनियरिंग और निर्माण की परेशानियों को हल करने में लगाता हूँ – एलन मस्क Elon Musk
इलोन मस्क के अनमोल विचार | इलोन मस्क के बेस्ट इंस्पायरिंग थॉट्स
- मैं जो कुछ कहता हूँ अक्सर वो हो जाता है, भले ही समय पर न हो, लेकिन अक्सर हो जाता है – एलन मस्क Elon Musk
- मैं मंगल ग्रह पर मरना चाहूँगा. बस टक्कर की वजह से नहीं – इलोन मस्क Elon Musk
- मैं ये नहीं कहूँगा कि मुझ मे डर की कमी है. वास्तव मे, मैं चाहूँगा कि मेरे अन्दर डर की भावना कम हो क्योंकि ये बहुत विचलित करने वाला है और मेरे नर्वस सिस्टम को फ्राई कर देता है – इलोन मस्क Elon Musk
- मैं ये नहीं कहूंगा कि मैं डरता नहीं या मुझे डर नहीं लगता दरअसल, मैं चाहता हूं कि मुझे कम डर लगे, क्यूंकि डर के कारण मन भटकता है और यह मेरे नर्वस सिस्टम को हिलाकर रख देता है – एलन मस्क Elon Musk
- मैं समय की कीमत समझता हूँ और यकीन मानिये मैंने इस विषय पर कोई पुस्तक नहीं पढ़ी हैं – एलन मस्क Elon Musk
- यदि आप एक कम्पनी बनाने का प्रयास कर रहे हैं, तो ये एक केक बनाने की तरह है. आपको सभी सामग्री सही मात्र में डालनी होगी – इलोन मस्क Elon Musk
- यहाँ फेलियर एक विकल्प है. अगर चीजें फेल नहीं हो रहे हैं, तो आप उतना इनोवेट नहीं कर रहे हैं – इलोन मस्क Elon Musk
- या तो मैं इसे होते हुए देख सकता हूँ या इसका हिस्सा बन सकता हूँ – इलोन मस्क Elon Musk
- लम्बे समय तक नाराज़ रहने के लिए ज़िन्दगी बहुत छोटी है – इलोन मस्क Elon Musk
- लोग तब बेहतर काम करते हैं जब वे जानते हैं कि लक्ष्य क्या और क्यों है. ये ज़रूरी है कि लोग सुबह काम पे आने के बारे में सोचें और अपना काम एन्जॉय करें – इलोन मस्क Elon Musk
- वास्तव में, केवल एक चीज जिसका कोई अर्थ है वो है बड़े सामूहिक ज्ञान के लिए प्रयास करना – इलोन मस्क Elon Musk
- व्यक्ति तब बेहतर काम करता है जब उसे अपने लक्ष्य के बारे में पता हो की वह क्या है और क्यों है – इलोन मस्क Elon Musk
- सीईओ के कार्यालय का रास्ता सीएफओ के कार्यालय से होकर नहीं गुजरना चाहिए, ना ये मार्केटिंग विभाग से होकर गुजरना चाहिए, यह इंजीनियरिंग विभाग से होकर गुजरना चाहिए – एलन मस्क Elon Musk
- सौरमंडल में मंगल ही एकमात्र ऐसा स्थान है जहाँ जीवन के लिए बहु-ग्रह बनना संभव है – एलन मस्क Elon Musk
- हम इस समय इतिहास में सबसे खतरनाक प्रयोग कर रहे हैं, जो यह देखना है कि वातावरण कितना कार्बन डाइऑक्साइड संभाल सकता है इससे पहले कि पर्यावरणीय तबाही हो जाए – एलन मस्क Elon Musk
- हम सभी ऐसा भविष्य चाहते है जहाँ हम चीजो के बेहतर होने की उम्मीद करते है | ऐसा नहीं जहाँ आप चीजो के बदतर होने की उम्मीद करे – इलोन मस्क Elon Musk
जरूर पढ़े:
- 101 Positive Thinking Motivational Quotes in Hindi सकारात्मक कोट्स!
- (50+) ಹೃದಯಸ್ಪರ್ಶಿ ಪ್ರೇಮ ಉಲ್ಲೇಖಗಳು ಕನ್ನಡದಲ್ಲಿ (2023)!
- (65+) ಹೆಂಡತಿಯನ್ನು ನಿರ್ಲಕ್ಷಿಸಿದ ಪತಿ ಕನ್ನಡದಲ್ಲಿ ಉಲ್ಲೇಖ