47+ सर्वश्रेठ Balloon Quote in Hindi गुब्बारे पर अनमोल वचन!

बच्चा हो या बूढ़ा हर एक वर्ग के लोगो को गुब्बारे Balloon से किसी न किसी तरीके से लगाव रहा है। बचपन में हम सभी ने कभी न कभी गुब्बारे का इस्तेमाल खेलने के लिए या सजावट के लिए जरूर किया होगा। बचपन से जुडी कुछ अच्छे पल होंगे। आपकी याद को तरोताज़ा करने के लिए लाए है Balloon Quotes in Hindi में चाहे आप एक पार्टी की मेजबानी कर रहे हों, प्यार का संदेश भेज रहे हों।

Balloon Quotes In Hindi
Balloon Quote in Hindi गुब्बारे पर अनमोल वचन

सबसे पहले गुब्बारे का आविष्कार माइकल फैराडे Michael Faraday ने सन 1824 में किया था। माइकल फैराडे एक अंग्रेजी वैज्ञानिक थे जिनका योगदान विद्युत और विद्युत रसायन (eletro-chemistry) के क्षेत्र में सराहनीय काम किया है।

बैलून का इस्तेमाल कई प्रकार से किया जाता है जैसे बर्थडे पार्टी, नई ईयर पार्टी और कई सारे सेलिब्रेशन मैं किया जाता है । गुब्बारे मुख्य रूप से दो प्रकार के होते है, रबड़ वाले और लेटेक्स वाले।

आपने ये जरूर ध्यान दिया होगा जब भी कोई कार्यक्रम होते है सजावट के लिए गुबारों का इस्तेमाल आपको देखने को मिल जायेगा।

चाहे अवसर छोटा हो या बड़ा, ये रंग-बिरंगे गुब्बारे महफिल की शोभा बढ़ाते है। छोटे-छोटे बच्चे बहुत पसंद करते है इसलिए इनका उपयोग ख़ास तौर पर Birthday Ocassion बर्थडे जैसे अवसर में और भी बढ़ जाता है।

रबड़ वाले बैलून छोटे पार्टी या बच्चो के खेलने मैं इस्तेमाल होते है। यह बैलून balloon मैं सामान्य हवा या हीलियम या हाइड्रोजन जैसी कोई गैस भरी जाती है।

जिनके कारण ये हवा में उड़ने लगते है। मनुष्यों को हवा में उड़ाने के प्रयास में गुब्बारे का उपयोग किया गया था, जो परिक्षण सफल रहा।

आज के आधुनिक तकनिकी युग में ऐसे विशाल स्व-चालित स्टीयरेबल गुब्बारे का निर्माण हो चुका है।

जिसका इस्तेमाल इंसान को एक जगह से दूसरे जगह पर हवा के माध्यम से किया जा रहा है। आप भी इस सवारी का मजा ले सकते है कुछ पैसे देकर।

जबकि लेटेक्स वाले गुब्बारे latex balloons बड़ी पार्टी मैं इस्तेमाल होते है। एक बार जब इसमें हवा भरकर फुलाए जाने के बाद यह गुब्बारे करीब एक हफ्ते तक सिकुड़ते नहीं है और कई दिनों तक अपना वास्तविक आकार बनाए रखते हैं। सबसे बड़ी बात ये है की इनको बनाने में पेड़ों को नुक्सान नहीं पहुंचाया जाता है।

पढ़े | 55 Inspirational Good Morning Quotes in Hindi सुप्रभात कोट्स उद्धरण

लेटेक्स से बने गुब्बारे की खास बात यह होती है ये ईको फ्रेंडली होते है। इनको बनाने में रबड़ के पेड़ से उत्पन्न होने वाले लेटेक्स से बनाया जाता है।

इसके अल्वा लेटेक्स गुब्बारे हवा मैं इतना नहीं उड़ते जितना हीलियम-गैस भरे बैलून उड़ते है क्यूंकि हीलियम गैस हवा से भी बहुत ज्यादा हल्की होती है।

आजकल लेटेक्स गुब्बारे हर पार्टी के अनुसार रंग बिरंगे तथा आकर्षक डिज़ाइन मैं मिलते है। आप अपने इच्छा के अनुसार अपनी बर्थडे पार्टी और भी सुन्दर बना सकते है।

आजकल कल के डिजिटल ज़माने में अगर यह सब अपने दोस्त-यारों के साथ साझां नहीं किया तो ये उत्सव अधूरा रह जाएगा।

आपकी तस्वीरें क्लिक और भी जानदार बनाने के आपको आवश्यकता होगी एक बेहतरीन पंक्तियों की जो आपकी फोटो के लिए ख़ास हो।

इस वेबसाइट पर आपको बैलून से संबंधित कथन का एक संग्रह मिल जाएगा। जिनका इस्तेमाल आप अपने सोशल प्रोफाइल जैसे Instagram और फेसबुक पोस्ट के लिए कर सकते है।

Balloon Quotes In Hindi | गुब्बारे पर कोट्स इन हिंदी

  • गुब्बारे मार कर, कहीं कोने में छिप जाना। शैतानियां याद कर, आ गया फिर मुस्कुराना।
  • आज कल के लोग इतने कमज़ोर दिल के हैं, जैसे मानो उनका दिल नहीं कोई फूला गुब्बारा हों, एक तिनके लगने की देर होती है बस, बुम्म से फुट जाते हैं।
  • एक उड़ते हुए गुब्बारे पर क्या खूब लिखा था.. वो जो बाहर है, वो नहीं… बल्कि जो अंदर है, वो ही आपको ऊपर ले जाता है…!!!
  • एक न एक दिन पृथ्वी – गेंद की तरह उछलकर किसी बच्चे के हाथ में आ जाएगी उसके–गुलाबी हाथ लाल को हरेहरे को पीलेपीले को नीलेनीले को लाल रंग मेबदल देगें… उस शाम पृथ्वी चितकबरी – गुब्बारेनुमा दिखाई देगी।
  • ऐसी कमरों में बैठ, हमारा दम घुटता है; वही कोई साँसों को गुबारे में कैद कर बेचने चला है।
  • कभी सड़क किनारे गुब्बारे बेचता है, कभी धूप में खिलौने का करता व्यापार है। मुफलिसी के साये में है, बेशक़ पर बेगैरत नहीं, इनकी खुदारी देख के लगता है, क्यों इन वो अत्याचार करता है।।
  • कल सड़क के चौराहे पर बैठा देखा गुब्बारे वाले को सुंदर रंगीन सपने बेचते हुए। सहेजा हुआ था कोई सपना उसने भी अपनी आँखों में। गुब्बारा न मिलने पर एक बच्चे के करूण क्रंदन ने हृदय को विदीर्ण कर दिया। आँखें छलछला आईं गुब्बारे वाले की सड़क के दूसरी ओर अपने भूख से बिलखते बच्चे को देख।
  • काश वो दिन फिर लौट आते, जब हमारे खुश होने का सबब – ज्यादा कुछ नहीं बस एक गुब्बारा था .
  • काश, गुब्बारा होता दर्दू भी, ‘तेज़ हवा का झोंका उड़ा ले जाता उसे भी…..
  • क्या ख्वाहिशें होंगी उन गरीब की जिनकी सांसे भी गुब्बारे में भरकर बिकती हैं।
  • गुब्बारे ने उड़कर, दी सीख बड़ी परवाज़,पंखो की मोहताज नहीं
  • गुलाब से ज्यादा उसे गुब्बारे पसन्द है क्योंकि वो हर रोज बिकते है
  • चर्चे बहूत सूने थे, आपके.. बडे चाव से..! पता चला…. जब गुब्बार भी नीचे गिरे..!!
  • छोटा सा गुब्बारा, सीख बड़ी पंख नहीं फिर भी, उड़ान वही
  • जीवन गुब्बारा है, तो चलो, एक नया मोड़ देते हैं खुद ही उसे फुला कर, फिर खुद ही फोड़ देते हैं
  • तेरा यूँ मुझसे दुर जाना, मानो बच्चों के हाथ के गुब्बारा छुट जाना.!
  • पता ही न चला गुब्बारे जैसा गुबार भरा पड़ा है मन में.. – Tulika garg
  • बच्चे का birthday था। किसी ने गुब्बारा नहीं लगाया। बच्चे का मुँह फूलकर गुब्बारा हो गया।
  • मालूम नहीं कहाँ खो गए बचपन के वो दिन जब ज़िन्दगी की सारी ख़ुशी एक गुब्बारे में होती थी। – Sonia Grover
  • हवा को गुरूर था अपनी चाल पर, किसी ने उसे भी गुब्बारे में कैद कर दिया।

Balloon Thoughts in Hindi | Balloon Poetry in Hindi

  • थामकर जो मन खुद का आत्मबल सहारा सोती नब्ज ढीला,हौने को फिर से गुब्बारा!
  • अपनी खुशियों को टाला ओर दर्द को पाला है मेने… गुब्बारे में अपनी जिंदगी को भरकर हवा में उछाला है मेने…
  • उत्साह का गुब्बारा कभी फूलने लग जाए तो उसे छिपाना। सुना है कि अब लोग सुई साथ लेकर घूमते हैं।
  • कोई पूछे कि लोग कैसे छोड़ जाते हैं, तो एक गुब्बारे को हवा में उड़ा देना।
  • खुशी की बात ना करे साहब, गरीब बच्चे तोजरी को भी गुब्बारा समड़ा के उड़ा लेते है।
  • गुब्बारे के भीतर जो होता है उसे ऊपर ले जाता है, इंसान के भीतर जो होता है वही उसे सफलता दिलाता है.
  • गुब्बारे में साँसे भरकर जो बेचता है, शायद वो अपने बच्चों का पेट भर पायें.
  • गुब्बारों की तमन्ना थी,कोई तो उसके जैसे हो.. क्या करे बेचारा जिसका मुँह गुब्बारे जैसा हो…
  • गुब्बारों में उम्र की कीमती सासें बेचकर घर में चंद सिक्कों की खुशियाँ लाया था
  • जिसे गुब्बारे में भर फैंक दो तुम नाली में मुहब्बत वो शै हरगिज़ नहीं, अब या तो मैं पागल हूँ या फिर दुनियां को समझ आती नहीं।
  • जो खुशियाँ मिल जाती थीं, एक गुब्बारा पा जाने से। शायद ही वो मिल पायें अब, किसी भी खजाने से ।।
  • बहुत भाता था किनारे से क्षितिज की ओर देखना तुम्हारी आंखें और मेरे बीच तब जज्बात का एक समंदर था – Sachin Deshpande
  • बिट्ट . | तुम हर बात पर, | मुँह फूला लेती हो पिछले जन्म में, गुब्बारा थी क्या …?
  • यूँ ना गुमान कीजिये जनाब! हवा को गुमान था कि मैं आज़ाद हूँ! एक बच्चे ने गुब्बारा लिया और हवा को कैद कर दिया!!
  • सुनो हर बात में मुँह फुला लेते हो पिछले जन्म में गुब्बारा थे क्या…??
  • हवा को गुमान था अपनी आजादी पर, किसी ने उसे भी गुब्बारे में भर कर बेच दिया,,

Balloon Shayari in Hindi


बच्चों के लिए जहान सारा लाया हूँ,
देखो मैं कितना प्यारा गुब्बारा लाया हूँ.

गुब्बारे सी जिन्दगी ना जाने कब फूट जाएँ,
क्यों ना किसी के मुस्कुराने की वजह बना जाएँ.

अहंकार में जो गुब्बारे की तरह फूल जाता है,
वह अपनी असली औकात भूल जाता है.

बचपन में गुब्ब्बारा जितनी ख़ुशी देता है,
जवानी में मन का गुबार उतना हे दुःख देता है.

गुब्बारा शायरी
चले है हमारी बराबरी करने,
अक्ल के मारे कही के,
थोड़ी हवा क्या मिली फूल गये
नादाँ गुब्बारे कही के.

कितने कमबख्त है ये गुब्बारे
चंद साँसों में फूल जाते है,
जब किसी के मुंह लगते है
तो खुद को भूल जाते है.

उसके बर्थडे में गुब्बारा नही लगाया,
इसलिए उसने गुब्बारे जैसा मुंह फुलाया.

गुब्बारे में साँसे भरकर जो बेचता है,
शायद वो अपने बच्चों का पेट भर पायें.

गुब्बारे के भीतर जो होता है उसे ऊपर ले जाता है,
इंसान के भीतर जो होता है वही उसे सफलता दिलाता है.

खुशियों की कीमत आप क्या बतायेंगे,
बच्चे तो एक गुब्बारे में खुश हो जायेंगे.

गुब्बारे स्टेटस इन हिंदी | Balloon Status in Hindi

Funny Balloon Quotes Hindi
  • गुब्बारों के जैसे खोखली हो चुकी है मेरे लिये,अब तुम्हारी वो बनावटी बातेंज्यादा सुना जाओ तो उसके फुटने पर हकीकत बयां कर जाता है.. या फिर समय गुज़रने पर धीरे- धीरे हवाओं की तरह ही, मेरे ज़ेहन से भी गुम हो जाता है..
  • अहंकार में जो गुब्बारे की तरह फूल जाता है, वह अपनी असली औकात भूल जाता है.
  • उनके इशारों का क्या है, जनाब वो अपनी अदाओं से बुला लेती है! शायद उन्होंने नही खेला गुब्बारों से, इसलिए अपना मुँह फुला लेती हैं।
  • उसके बर्थडे में गुब्बारा नही लगाया, इसलिए उसने गुब्बारे जैसा मुंह फुलाया.
  • एक उड़ते हुए गुब्बारे पर क्या खूब लिखा था, वो जो बाहर है वह नहीं लेकिन वह जो भीतर है, वही आपको ऊपर ले जाता है !!
  • कितने कमबख्त है ये गुब्बारे चंद साँसों में फूल जाते है, जब किसी के मुंह लगते है तो खुद को भूल जाते है.
  • खुशियों की कीमत आप क्या बतायेंगे, बच्चे तो एक गुब्बारे में खुश हो जायेंगे.
  • गुब्बारे सी जिन्दगी ना जाने कब फूट जाएँ, क्यों ना किसी के मुस्कुराने की वजह बना जाएँ.
  • चले है हमारी बराबरी करने, अक्ल के मारे कही के, थोड़ी हवा क्या मिली फूल गये नादाँ गुब्बारे कही के.
  • तुम तो गुब्बारे की छवी से दिखे, ज्यादा अपना क्या माना ,तुम तो कभी न दिखे।
  • थोड़ा सा हवा क्या मिला, ये भी फूल के उड़ने लगा। गुब्बारे की सारी फितरत इंसानों जैसी है।
  • बचपन में गुब्ब्बारा जितनी ख़ुशी देता है, जवानी में मन का गुबार उतना हे दुःख देता है.
  • बच्चों के लिए जहान सारा लाया हूँ, देखो मैं कितना प्यारा गुब्बारा लाया हूँ.
  • ये गुब्बारा सा दिल , कही फूट ना जाए। प्यार से सहेजना है, एक ही गलती में टूट ना जाए ।।
  • रंग बिरंगे गुब्बारे लेकर, क्या वह लड़का आज भी आता है गावों में, सबका दिल बहलाने या शहर की चकाचांद ने उसे भी आधुनिक बना दिया है..!!
  • वो कहते हैं, कि वो मेरी जिंदगी हैं। और वो अपनी जिंदगी से ही दूर रहके भी जिंदा हैं, जैसे कुछ हुआ ही ना हो।

जरूर पढ़े: परीक्षा में असफलता पर अनमोल विचार

Leave a Comment