आज हम महत्वतपूर्ण विषय कोरोना वायरस coronavirus pandemic एक महामारी के बारे में विस्तार में जानेंगे। जिसकी शुरआत दिसंबर 2019 मैं चीन के वुहान शहर Wuhan से शुरुवात हुई थी।
यह वायरस दुनिया के 200+ देशो मैं फ़ैल चुका है जिससे इसकी चेपट मैं लगभग 95 + मिलियन से ज्यादा लोग आ चुके है और 2+ मिलियन से ज्यादा लोगो की मौत की वजह बनी है।
सबसे ज्यादा कोरोना सक्रमण से प्रभावित अमरीका देश United States बना हुआ है। अमरीका में दो करोड़ 44 लाख से ज़्यादा लोग संक्रमित हुए हैं जबकि वहां अब तक चार लाख 7 हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
इसके बाद दूसरे नंबर पर भारत का नाम है जहां पर इस बीमारी से संक्रमितों लोगो की संख्या एक करोड़ 57 लाख से बढ़ चुकी है और मरने वालों का आंकड़ा एक लाख 50 हज़ार से ऊपर पहुंच गया है।
कोरोना वायरस के क्या लक्षण है ?
जो इंसान कोरोना वायरस रोगी के सम्पर्क मैं आ जाता है, सामान्यतः 2 से 14 दिनो के अंदर उसके लक्षण दिखये देते है देते हैं।
कोरोना वायरस के लक्षणों मैं सबसे प्रमुख लक्षण बुख़ार, खांसी, जुकाम, सांस लेने मे कठिनाई और खाने मैं स्वाद या गंध की पहचान का ना होना आदि है। बच्चों में दस्त, उल्टी और पेट में ऐंठन- कोरोना वायरस के लक्षण के रूप मैं देखा जा सकता है।
आजकल लोगो मैं कोरोना वायरस के कई तरह के लक्षण देखे गए है आजकल कई लोग कोरोना पोस्टिव होने के बावजूद उसमे कोई लक्षण नहीं दिखये देते है वह एकदम स्वस्थ दिखये देते है और ऐसे मरीज घर मैं बिना हॉस्पिटल मैं भर्ती हुए ठीक हो जाते है।
पढ़े: सोशल डिस्टेंसिंग द्वारा COVID-19 से बचाव!
ऐसे मरीजों की रोग प्रतिरोधक क्षमता दुसरो मरीजों से अधिक होती है बस उनको होम आइसोलेशन Isolation की जरुआत होती है।
कुछ लोग कोरोना पोस्टिव होने पर उनको स्वास्थ से सम्बंधित के समस्याओं का सामना करना पड़ता है जैसे सबसे सांस लेने में दिक्कत, जिसके कारण उनको हॉस्पिटल मैं भर्ती करवाना पढता है और उनको वेंटिलेटर पर रखना पढता है। कई बार मरीज़ ज्यादा सक्रमित होने पर उनकी मिर्त्यु भी हो जाती है।
आप किसी कोविद पेशेंट covid patients के सम्पर्क मैं आये है या जहा पर COVID-19 का कन्टेनमेंट ज़ोन है वहाँ से कोई जरुरी काम से या किसी जगह पर घूमने गए हैं, तो आपको यह बीमारी होने की आशंका रहती है।
इसलिए आपको 14 दिन तक होम-क्वारंटाइन home quarantine होना बेहद आवश्यक है टटकी बांकी लोग इससे संक्रमित ना हो और कोरोना महामारी को फैलने से रोका जा सके।
इसलिए हम आपके लिए लाएं है कोरोना वायरस बचने के उपाय हिंदी में सभी सोशल मीडिया पिक्चर्स के लिए।
निचे दिए गई Coronavirus के बचाव से जुड़ी महवत्वपूर्ण जानकारी आपके सोशल मीडिया के द्वारा आपको कोरोना वायरस के लक्षणों और बीमारी बताने के लिए लोगो को जागरूक करने में बेहद मदत करेगा।
इन विचारों का इस्तेमाल आप आफसेबूक, इंस्टाग्राम, Pinterst और कई सारी सोशल मीडिया नेटवर्क मैं कर सकते है।
कोरोना वायरस फ़ैलाने के कारण और उपाय ?
जो कोरोना मरीज़ सक्रमित है उन्हें घर से बहार नहीं नहीं निकलना चाहिए अन्यथा वह इंसान कई लोगो को बीमार कर सकता है।
अगर आप भी पहले से बीमार लोगो के आस पास रहते है तो आप अपना बचाव करें यह एकमात्र उपाय है जिससे इस वायरस फैलने की रफ़्तार को कम किया जा सकता है।
क्यूंकि कोरोना मरीज के खांसने या छींकने या थूक के छींटे जिसे आप अनजाने मैं छू लेते है। जिसके बाद अपने आँखों को, नाक को या मुँह को छूने से यह कोरोना वायरस आपके शरीर मे प्रवेश करता है।
इसलिए सभी लोगो को भारत देश की सरकार कई माध्यम से दी गए जानकारी का पालन करना चाहिए था (जैसे न्यूज़, सोशल मीडिया और अन्य) से सभी लोगो को घर से बहार जाने पर 3 फ़ीट की सोशल डिस्टेंसिंग बनाने की सलाह दी गई है।
यह दुरी बनाकर आप कोरोना पोस्टिव मरीज़ों के सक्रमण से काफी हद तक अपने आप को बचा सकते है।
अगर आप कोरोना वायरस की बीमारी से सुरक्षित रहना चाहते है तो हमे कम से कम घर से बहार निकलना चाहिए। जिन देशों या जिन जगहों पर कोविद 19 पेशेंट ज्यादा है वहाँ भूल कर भी यात्रा नहीं करे।
और अगर बहुत जरुरी हो तो hand sanitizer सांइटिज़ेर और मुँह मैं मास्क लगाकर जाए। बाहर जाने पर एक दूसरे से दुरी बनाकर रखे खासकर सांस से जुड़ी और सर्दी झुकाम वाले लोगो से।
अगर कोई पेशेंट आपके आस पास खाँसे या छींके तो उस वक़्त आपको अपने मुंह और नाक को अच्छी तरह से ढक कर रखना बेहद जरुरी है और आपको अपने हाथ और उंगलियों से आंख, नाक और मुंह को छूने से बचने की जरुरत है।
दिन मैं कई बार अपने हाथों को अच्छी तरह से धोएं और हाथों की सफाई का पूरा ध्यान रखें अगर आप ऐसे जगह पर है जहा आप बार-बार हाथ नहीं धो सकते तो उस जगह पर अपने साथ एक हैंड सांइटिज़ेर जरूर रखे और किसी चीज़ को छूने पर अपने हाथो को हैंड सांइटिज़ेर से संनिटीज़ करे।
भारत देश ने इस बीमारी से लड़ने के लिए वैक्सीन तैयार कर ली है जिसके लिए केंद्र सरकार ने हर राज्य मैं यह वैक्सीन लगाने के लिए दिन तय कर दिए हैं। इस वैक्सीन की दो खुराक है जो एक अभी और दूसरा उसके तीन महीने बाद दिया जायेगा।
सबसे पहले यह खुराक जरुरी लोग जैसे स्वास्थ्यकर्मियों और सफाईकर्मियों को दी जाएगी जिससे वह इस बीमारी से बच सके।
सरकार ने सभी राज्यों में कोरोना टीका लगाने के लिए दिन निश्चित किया गया है। जैसे उत्तर प्रदेश में गुरुवार और शुक्रवार, बिहार में सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार आदि को टीका लगेगा।
हमने इस वेबसाइट मैं कोरोना वायरस से बचने के लिए मोटिवेशनल कोरोना अनमोल विचार का हिंदी का बेहतरीन संग्रह जो आपके सोशल मीडिया मैं पोस्ट के लिए उपयुक्त होगा।
और इस जानकारी को अधिक से अधिक लोगों में साझां करें। जितना हो सकते इस जानकारी लगों तक पहुचाएं, ताकि सभी लोग इसका फयदा उठा सकें।
Covid 19 Quotes In Hindi
- कोविड-19 एक विशाल समय है, जिसमें हमें एकता और सावधानी बनानी होगी।
- कोविड-19 हमेशा हमारे बीमारी नहीं, हमारी अनुभव और शिक्षा हो सकती है।
- हम अपने हाथ धुलने, मास्क पहनने और दूरी बनाने से कोविड-19 के विरोध में हमेशा कामयाब हो सकते हैं।
- कोविड-19 हमेशा हमें हमेशा एकता के महत्व को याद करने को महसूस कराता है।
- कोविड-19 हमेशा हमेशा परेशानी और कठिनाई के साथ मजबूती की परीक्षा करता है।
- कोविड-19 हमें अपने हकों, जिम्मेदारीयों और समृद्धि के बारे में सोचने को महसूस कराता है।
- एक चींटी से भी छोटा कोरोना वायरस हमारे अपनों को मार रहा है एक संकल्प कोरोना वायरस को हम मिलके ख़तम करेंगें.. जय हिन्द
- जिंदगी की लम्बाइ नही गहराइ मायने रखती है
- जीवन मे हमेशा एक दुसरे को समझने का प्रयत्न करे परखने का नही
- इंशान की तरह बोलना ना आये तो जानवर की तरह चुप रहना चाहिये
Covid-19 Motivational Quotes In Hindi
मां जाने ना दे घर से बाहर,
हो गया हूं कमरों में कैद,
कैसे खेलू मै यारो के साथ,
कोरोना तेरे कारण,
विद्यालय भी हुए बंद।
मत पूछो अभी खैरियत हमारी.
अपना चेहरा ढक के रखना
बड़ी खतरनाक है कोरोनावायरस की बीमारी।
कोरोना, कोरोना, कोरोना
है ये एक नयी बीमारी
फैला रही है जो दहशत
न है इलाज इसका
न रोक सकते है इसको
करें तो क्या करें
सरकार को चिंता
बच्चों को मस्ती
और तनाव में टोली शिक्षकों की
हे कोरोना
भेद भाव करो ना
इरान में मंत्री को ले बैठे
हमारे यहाँ छोड़ो ना
हे कोरोना
ग़रीब गुरबे तो ग़ुरबत में ही जीते
कभी चिमकी बुखार से मरते
तो कभी दंगों से
उन्हें ख़ौफ़ में रखो ना
हे कोरोना
भला किसी का कर ना सको तो
बुरा किसी का मत करना
कोरोना रोक नही सकते तो
फैलाया भी मत करना
Coronavirus COVID-19 Status in Hindi
दो गज की दूरी का रखो ध्यान
यही है कोरोना का समाधान
अगर कोरोना को तीसरे चरण मे
जाने से रोकना है तो
अपने दोनो चरण घर मे ही रखे
सुकुन कि उडान
आज परिंदो के परो मे है
क्योकि शिकारी सारे बंद
अपने घरो मे है
कोरोना का दौर है
अभी जरा ठहरो
कुछ दिनो की बात है
तब घर से निकलो
जीतने का मतलब
वही जानता है
जिसने हार देखी हो
सफलता की कोइ
संजीवनी नही होती
ये तो मात्र मेहनत
का फल है
हर छोटा बदलाव
बडी कामयाबी का
हिस्सा होता है
पढ़े: Work From Home Quotes In Hindi घर से काम कोट्स इन हिंदी