44+ Coronavirus Quotes in Hindi कोरोना वायरस पर प्रेरणादायक कोट्स

आज हम इस आर्टिकल के द्वारा एक घातक बीमारी कोरोना वायरस के बारे मैं बताने जा रहे है जिसकी शुरआत दिसंबर 2019 मैं चीन के वुहान सिटी से शुरुवात हुई थी । यह वायरस दुनिया के 200+ देशो मैं फ़ैल चूका है जिससे इसकी चेपट मैं 95 + मिलियन से ज्यादा लोग आ चुके है और 2+ मिलियन से ज्यादा लोगो की मौत कि वजह बनी है । You can uplifting your confidence & strength with Coronavirus Quotes in Hindi कोरोना वायरस कोट्स ।

Coronavirus Quotes in Hindi

सबसे ज्यादा कोरोना सक्रमण से प्रभावित अमरीका देश बना हुआ है । अमरीका में दो करोड़ 44 लाख से ज़्यादा लोग संक्रमित हुए हैं जबकि वहां अब तक चार लाख 7 हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है ।

इसके बाद दूसरे नंबर पर भारत देश का नाम है जहां पर इस बीमारी से संक्रमितों लोगो की संख्या एक करोड़ 57 लाख से बढ़ चुकी है और मरने वालों का आंकड़ा एक लाख 50 हज़ार से ऊपर पहुंच गया है।

जरूर पढ़े | सोशल डिस्टेंसिंग द्वारा COVID-19 से बचाव! 57+ Social Distancing Quotes

कोरोना वायरस के क्या लक्षण है ?

जो इंसान कोरोना वायरस रोगी के सम्पर्क मैं आ जाता है तो 2 से 14 दिनो के अंदर उसके लक्षण दिखये देते है देते हैं । कोरोना वायरस के लक्षणों मैं सबसे प्रमुख लक्षण बुख़ार, खांसी, जुकाम, सांस लेने मे कठिनाई और खाने मैं स्वाद या गंध की पहचान का जाना होता है । बच्चों में दस्त, उल्टी और पेट में ऐंठन- कोरोना वायरस के लक्षण के रूप मैं देखा गया है सकते है ।

आजकल लोगो मैं कोरोना वायरस के कई तरह के लक्षण देखे गए है आजकल कई लोग कोरोना पोस्टिव होने के बावजूद उसमे कोई लक्षण नहीं दिखये देते है वह एकदम स्वस्थ दिखये देते है और ऐसे मरीज घर मैं बिना हॉस्पिटल मैं भर्ती हुए ठीक हो जाते है । ऐसे मरीजों की रोग प्रतिरोधक क्षमता दुसरो मरीजों से अधिक होती है बस उनको होम आइसोलेशन की जरुआत होती है ।

कुछ लोग कोरोना पोस्टिव होने पर उनको बेहद परेशानी होती है सबसे ज्यादा सांस लेने मैं जिसके कारण उनको हॉस्पिटल मैं भर्ती करवाना पढता है और उनको वेंटिलेटर पर रखना पढता है । कई बार पेशेंट ज्यादा सक्रमित होने पर उन पेशेंट की डेथ भी हो जाती है ।

आप किसी कोविद पेशेंट के सम्पर्क मैं आये है या जहा पर COVID-19 का कन्टेनमेंट ज़ोन है वहाँ से कोई जरुरी काम से या किसी जगह पर घूमने गए हैं, तो आपको यह बीमारी होने की आशंका रहती है इसलिए आपको 14 दिन तक होम-क्वारंटाइन होना बेहद आवश्यक है क्यूंकि इससे आपके फॅमिली के लोगो मैं यह कोरोना बीमारी हो सकती है ।

इसलिए हम आपके लिए लाएं है कोरोना वायरस कोट्स इन हिंदी सभी सोशल मीडिया पिक्चर्स के लिए। निचे दिए गई Coronavirus quotes आपके सोशल मीडिया के द्वारा आपको कोरोना वायरस के लक्षणों और बीमारी बताने के लिए लोगो को जागरूक करने में बेहद मदत करेगा। यह कोट्स का इस्तेमाल आप आफसेबूक, इंस्टाग्राम, Pinterst और कई सारी सोशल मीडिया नेटवर्क मैं कर सकते है।

कोरोना वायरस फ़ैलाने के कारण और उपाय ?

किसी कोरोना पेशेंट इंसान को सिम्पटम्स नहीं होने पर वह इंसान हर जगह घूमता है और कई लोगो को बीमार कर देता है । अगर आप भी पहले से बीमार लोगो के आस पास नज़दीक रहते है तो यह वायरस फैलने के चांस बढ़ जाते है ।

क्यूंकि अगर मरीज खांसने या छींकने से कुछ बूंदे कई जगह पर लग जाती है और जिसे आप अनजाने मैं छू देते है । जिसके बाद अपने आँखों को या नाक को या मुँह को छूने से यह कोरोना वायरस आपके शरीर मे प्रवेश करता है ।

इसलिए सभी लोगो को भारत देश की सरकार कई माध्यम (जैसे न्यूज़, सोशल मीडिया और अन्य) से सभी लोगो को घर से बहार जाने पर 3 फ़ीट की सोशल डिस्टेंसिंग दुरी बनाने की सलाह देती है । यह दुरी बनाकर आप कोरोना पोस्टिव के सक्रमण से काफी हद तक बच सकते है ।

अगर आप कोरोना वायरस की बीमारी से बच कर रहना चाहते है तो हमे कम से कम घर से बहार निकलना चाहिए । जिन देशों या जिन जगहों पर कोविद 19 पेशेंट ज्यादा है वहाँ भूल कर भी यात्रा नहीं करे और अगर बहुत जरुरी हो तो जीब मैं सांइटिज़ेर और मुँह मैं मास्क लगाकर जाए । बाहर जाने पर सभी लोगो से दुरी बनाकर रखे खासकर सांस से जुड़ी और सर्दी झुकाम वाले लोगो से ।

अगर कोई पेशेंट आपके आस पास खाँसे या छींके तो उस वक़्त आपको अपने मुंह और नाक को अच्छी तरह से ढंककर रखना बेहद जरुरी है और आपको अपने हाथ और उंगलियों से आंख, नाक और मुंह को छूने से बचने की जरुआत है ।

दिन मैं कई बार अपने हाथों को अच्छी तरह से धोएं और हाथों की सफाई का पूरा ध्यान रखें अगर आप ऐसे जगह पर है जहा आप बार २ हाथ नहीं धो सकते तो उस जगह पर अपने साथ एक हैंड सांइटिज़ेर जरूर रखे और किसी चीज़ को छूने पर अपने हाथो को हैंड सांइटिज़ेर से संनिटीज़ करे ।

भारत देश ने इस बीमारी से लड़ने के लिए वैक्सीन तैयार कर ली है जिसके लिए केंद्र सरकार ने हर राज्य मैं यह वैक्सीन लगाने के लिए दिन तय कर दिए हैं । इस वैक्सीन की दो खुराक है जो एक अभी और दूसरा उसके तीन महीने बाद दिया जायेगा |

सबसे पहले यह खुराक जरुरी लोग स्वास्थ्यकर्मियों और सफाईकर्मियों को दी जाएगी जिससे वह इस बीमारी से बच सके । सरकार ने सभी राज्यों में कोरोना टीका लगाने के लिए दिन निश्चित किया गया है । जैसे उत्तर प्रदेश में गुरुवार और शुक्रवार, बिहार में सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार आदि को टीका लगेगा ।

हमने इस वेबसाइट मैं कोरोना वायरस से बचने के लिए मोटिवेशनल कोरोना कोट्स इन हिंदी का बेहतरीन संग्रह जो आपके सोशल मीडिया मैं पोस्ट करने के लिए उपयुक्त होगा वह इस आर्टिकल के माध्यम से शेयर किया है । इस कोट्स के माध्यम से आप कोरोना पेशेंट और उनकी फॅमिली को मोटीवेट कर सकते है ।

Coronavirus Quotes In Hindi | कोरोना वायरस कोट्स इन हिंदी

नाज़ुक वक्त हैं ना रखिए किसी से बैर
हो सकें तो प्यार बाँटिये सबसे
किसे पता कोन सा पल किसका आख़री हो…।

हम लोग कल तक जिस पेड़ को काटते थे ।
आज उसी की ऑक्सीजन के लिए हम तरस रहे हैं ।।

सारे कायनात मे एक
कातिल बिमारी की हवा हो गयी,
वक़्त ने ऐसा सितम ढाया
की अब दूरियाँ ही दवा हो गयी

वाह कुदरत तेरा खेल, तूने कुछ पलों में
समझा दी पेड़ों की कीमत,
आज लोगो के पास ना लेने को ऑक्सीजन हैं,
ना अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी,
था गुरुर लोगो को मरने के बाद चार कंधे का,
तूने तो चार कंधे के लिए भी मोहताज कर दिया,

वाह रे तेरी किश्मत
वाह रे तेरा #रोना
एक कीटाणु ने सबको डरा दिया
नाम है #कोरोना

“कोरोना बचाव”
यदि कोरोना से लड़ना है तो,
कुछ नियम लियो अपनाए!
रोज सवेरे होत ही कर लियो व्यायाम,
दो गज की दूरी सहित लियो मास्क लगाए!
समय- समय पर हाथों को भी,
कर लियो सैनेटाइज!!
यदि कुछ परेशानी होए तो,
तुरंत चिकित्सक की लियो राय!
सुरक्षित रहो तुम भी और,
सुरक्षित रखो अपना परिवार!!

कोरोना महामारी के समय जरूरतमंदों को लूटना
ठीक उसी प्रकार है जैसे शव के ऊपर लगाये हुए घी को जीभ से चाटना।
लुटा हुआ यह पैसा तुम्हे तुम्हारे
सबसे प्रिय लोगो की तिल तिल करती मौत से चुकाना होगा ।

सरकार बताती है
मौत के अकड़े बहुत कम है,,,
हर शख्स का चेहरा बताता है,,,
हर किसी का कोई अपना छोड़ के गया है,,,

अदृश्य कोरोना ने छेड़ी जो लड़ाई है,
इसके कायदे कानून उसी ने बनाई है।
स्थूलकाय आदमियों को समझ अब आई है।
मास्क का ढाल, इम्युनाइजेशन ही बचाव है।
डैना फैलाए चलने वालों की निकली हेकड़ी है;
वैक्सीनेशन सेन्टर पर देखो भीड़ ही भीड़ है।

वायरस
………
मौत का मातम छा रहा है चारों ओर,
लाचारी और पीड़ा का मच रहा है शोर,
हर कोई डर रहा है, हर किसी के दिल में है खौफ,
हर किसी के सर पर छा रहा है, मौत का साया घनघोर!

पॉज़िटिव होना महत्वपूर्ण नहीँ है ,
पॉज़िटिव बनना महत्वपूर्ण है ।

Care कर लिया करो आपना वहीं best है
वरना तुम्हारा भी नम्बर एक दिन next है
फिर बाद में मत बोलना की ये cricketer favourite है
वरना corona ये नही सोचेगा क्या correct है

शाखें रही तो फूल,
पत्ते भी आयेगे,,
माना बुरे दिन चल रहे पर
अच्छे दिन भी आयेगे,,

हे भगवान ये कोरोना की बला
सबके सर से टल जाए,
चिराग ना बुझे
किसी के घर का,
और हमारा भी घर
रोशन नजर आए..

????वक़्त नाजुक है,
संभल कर रहिये…
ये ????????????????युद्ध थोड़ा अलग है,
अलग अलग रहकर लड़िये….

कुछ करें या ना करें
साथ दें या खिलाफ रहें..
बस इस मुश्किल वक्त में
लालचपन छोड़कर सहारा बनें
इंसानियत के पक्ष में खड़े रहें !

आवश्यक सूचना
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि कोरोना के कारण
सभी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है
और अस्पताल में काफी भीड़ है वहाँ ना जाएं,
कृपया करके अपने नजदीकी चुनावी रैली में सम्पर्क करें,
कोरोना की उपस्थिति रैली में नगण्य है
ऐसा हमारे नेताओं के व्यवहार से पता चलता है,
इस प्रकार आप स्वयं को और अपने परिवार को इस महामारी से बचा सकते हैं….
धन्यवाद ????????????

बेदर्द बैठे हैं सरकारों में, क्या करोगे।
सुरक्षित हैं ये घरबारों में, क्या करोगे।।
चीख नहीं सुनाई देगी तेरी अंतिम सांसों की।
कान नहीं हैं दरबारों में, क्या करोगे।।
©®योगेश योगी किसान

तबियत का हाल कुछ ऐसा है,
कि कुछ कह नहीं सकते,,
पर दिल का हाल ऐसा है,
कि बिना कहे रह नहीं सकते,,
हाल-ए-कोरोना

कोरोना से बचने हेतु और इम्यूनिटी बढ़ाने हेतु दिनचर्या में इन्हें अपनाएं
धूप जरुर लें (विटामिन डी)
काढा (सोंठ,हल्दी,काली मिर्च, दालचीनी, लौंग)
आधा कप दिन में दो बार
हल्दी के साथ गर्म पानी
भस्त्रिका, भ्रामरी, अनुलोम-विलोम प्राणायाम
दिन में दो बार विक्स या अदरक लौंग आदि मसालों की भाप अवश्य लें

Motivational Coronavirus Quotes in Hindi | कोरोना वायरस कोट्स इन हिंदी

कोई दो वक़्त की रोटी
के लिए संघर्ष कर रहा हैं।
तो कोई.. दो वक़्त के नशे के लिए।
इस महामारी में,
कोई भूख से तड़प रहा हैं।
तो कोई.. नशे की तलब के लिए।

पहुँच गई है गिनती हजारो में ,
इसे लाख मत होने दो..
रुक जाओ अपने घरों में
वतन को राख मत होने दो…

वतन के लिये कुछ करना है,
तो घर पर ही रुक जा मेरे यार,
तुझे फ़र्क़ नही पड़ता होगा मगर,
मुझे फ़र्क़ पड़ता है,
फिर चाहे गिनती सो हो या हजार…!
तुम घर मे सुरक्षित हो,
क्यों दबे पांव निकलते हो यार,
तकलीफ़े मत बढ़ाओ,
देखो गिनती हो गयी पार हजार..!
हम अपना फर्ज निभाये तुम अपना,
हमारा साथ दो ना यार,
खिलाफ होकर क्यों लिख रहे हो,
अपनी ओर अपनो की जिंदगी में
दिन सिर्फ हजार..!

जिंदगी को इतना सीरीयस लेने
की जरुरत नहीं यारों
यहां से जिन्दा बचकर कोई नहीं जायेगा

जिंदगी रही तो फिर मिलेंगे ऐ दोस्त,
मौत का सीजन चल रहा है वादा नहीं कर सकते…

घर को मंदिर और घर को ही मस्जिद मानना है
आओ हिंदुस्तान को कोरोना मुक्त बनाना है
यही संकल्प हमको कुछ और दिन चलाना हैं
फिर इसके बाद अपना अपना धर्म निभाना है

यमराज भी जब डॉक्टर्स को लेने आते होंगे,
आंखों में आसूं लिए, सिर झुकाए सत सत बार सोच में पड़ जाते होंगे।
खुद की बनाई रीत पर विचार विमर्श कर जाते होंगे,
डॉक्टर् जब सामने पड़े मरीज के इलाज के लिए समय मांग जाते होंगे।

हम 60% युवाओ वाला देश है जान है तो जहान है
आर्थिक संकट तो हम मिलकर 1 माह में पछाड़ देंगे
मगर जो 100000 लोग मरे तो 21 साल पीछे हो जायेंगे।
घर में रहो खुश रहो खूब खाओ खून बढाओ
लोकडाउन के बाद थोड़ा तेज दौड़ना है।
दशरथ रांकावत “शक्ति”

मुश्किलों का दौर है, थमना नही है।
मां भारती का संकट हटाना है, थकना नही है!

यमराज भी जब डॉक्टर्स को लेने आते होंगे।
यमराज भी जरूर सोच में पड़ जाते होंगे,
और हमारे डाक्टर एक एक मरीज की जान बचाने लग जाते होंगे।
धरती में जब भगवान कहे जाने वालो को लेे जाने आते होंगे,
यमराज भी जरूर सोच में पड़ जाते होंगे।

आया है रमजा़न
आओ चलो खुदा से दुआ करे हम इन्सान
आर्ज़ू है कि खुश रहे हर बहन और भाईजान
अल्लाह ज़रूर होंगे हम पर महरबान

जितनी मुँह उतनी ही बातें हैं
देखा कुछ
सुना कुछ
बोला कुछ
ये अफवाहों की नगरी हैं
बस आग उगलती हैं
जरा सम्हाल कर चलना साहब
ये बेगुनाहों को कुचलती हैं

Quotes On Coronavirus in Hindi | कोरोना वायरस कोट्स, शायरी और स्टेटस

पर्याप्त साधन नहीं, न बदला रंग-ढंग।
लड़ते बिन हथियार के, कर्मवीर यह जंग।।
राजनीति बेपर्द है, बिगड़ी उसकी चाल।
तू-तू, मैं-मैं है शुरू, बजा रहे सब गाल।।

भारत कि लोकसंख्या १३५ करोड
अगर १ लाख कोरोना टेस्ट रोज करेंगे
तो कम से कम ३७ साल लगेंगे
उससे अच्छा घर पे रहो
सुरक्षित रहो

सुनसान सड़क से सदा आ रही है
अपने घर में रहो वबा आ रही है
नही हैं न उम्मीद ख़ल्क़-ए-खुदा
हमें बचाने दवा ओ दुआ आ रही है

समझ जाओ अभी भी वक्त है और साथ देदो उनका,
वरना कश्मीर से पत्थरबाजी की खबरे आना अब बंद हो गयी है!!!

कोरोना
जिसमे 100 प्रतिशत नुकसान है ,
कमाल है, इंसान फिर भी वह व्यापार करने जा रहा है,
सरकार, मीडिया चीख चीख कर कह रही, सड़क पे जाना खतरनाक है,
कमाल है, इंसन फिर भी मौत का दीदार करने जा रहा है ।।।

ना हो ख़फ़ा यूँ खुद से, ना हो यूँ मायूस
माना की यह यह रात गहरी है,
रख होंसला ,हिम्मत ना हार तू
अगली सुबह तेरी ही है!!

मनुष्य होकर मनुष्य के लिए, हम क्या कर रहे हैं,
सिर्फ देख रहे हैं, लोग कैसे तड़प कर मर रहे हैं.

रोज़ साँसें यूँ अटक रही हैँ,
मानों धरती रुक सी गई हो,
गतिशील इस संसार में,
ना जाने कैसा विराम आया है,
हर इन्सान दुविधा में पड़ा है,
ना जी पा रहा ना मर,
बस अटका सा हुआ है

अपने परिजनों के ईलाज को
शहर दर शहर भटका हैं।
कोई अंतिम सांस में
किसी के दर्शन को तड़पा हैं।
शमशान में भी कतार लगी हैं,
जब से कोरोना का कहर बरपा हैं।

ये तो पता चल गया…
की कभी कभी जिंदगी मे
नेगेटिव होना भी अच्छा होता है…
अब कोरोना टेस्ट को ही ले लीजिये।…..

चीन वालों, तुम्‍हारा सत्‍यानाश हो,
सालों 4 आदमियों के बीच
उठने बैठने लायक तक नहीं छोड़ा

चीन ने Touch वाले
मोबाईल बनाये टी.व्‍ही. बनाई
घड़ी बनाई ये सब तो ठीक था
पर सालों ने तो Touch वाली
बीमारी भी बना कर रख दी

कोरोना
के कारण मेरी अंग्रेजी में
जबरदस्‍त इजाफा हुआ है
अब मैं सेनिटाइज़र बोलना
भी सीख गया हूँ

इस कोरोना ने हमें आलसी बना दिया,
ए दुनिया
वरना आदमी हम भी बड़े काम के थे।।

पढ़े: घर से काम कोट्स इन हिंदी

Leave a Comment