शिक्षा जिस प्रकार जरुरी है उसी प्रकार प्रत्येक विद्यार्थी के जीवन में परीक्षा भी महत्त्वपूर्ण होती है। परीक्षा इसलिए भी आवश्यक है ताकि पता चल सके बच्चे ने कितनी पढाई की है और कितना ज्ञान अर्जित किया है। लेकिन इस बात से इंकार नहीं कर सकते कि एग्जाम शुरू होते ही विद्यार्थी दबाव में आ जाते है। आज का हमारा विषय है last day of exam quotes in Hindi अंतिम परीक्षा पर अनमोल कोट्स + वचन सभी छात्रों के लिए।
परीक्षा चाहे कोई भी हो, परीक्षा तो परीक्षा ही है माहोल थोड़ा-बहुत तनाव में होना तो स्वाभाविक है। सबसे बड़ी समस्या यह भी आती कि बच्चों को कम से कम समय में अधिक पाठ्यक्रम तैयार करना पड़ता है l
यह समस्या उन छात्रों को लिए बहुत बड़ी होती है जिन्होंने ने पूरा साल कुछ भी नहीं पढ़ा होता है केवल मौज मस्ती करी है। इन सब के बाबजूद जब उस परीक्षा का अंतिम दिन यह दिन किसी जश्न से कम नहीं होता किसी भी स्टूडेंट के लिए।
बहुत विद्यार्थी परीक्षा का अंतिम दिन में भी जी-जान से मेहनत करते है ताकि परिणाम आने तक अपना समय अच्छे से बिताएं। इनमें से कुछ विद्यार्थी ऐसे भी होते है जो परीक्षा ख़तम होते ही दूसरी एग्जाम कि तैयारी में लग जाते है।
और कुछ विद्यार्थी तो ये सोचते हैं की हमारी अंतिम परीक्षाएं जैसे तैसे पूरी हो जाये और पूरी मस्ती करने का मौका मिले।
आखिरी पेपर के बाद पूरी तरह से अपने जीवन में आजाद होकर पहले जैसी जिंदगी जी पाएंगे, और बहुत एन्जॉय करेंगे ।
इस कारन वस् वे बच्चे परिणाम आने तक किताबों को छूते भी नहीं है। इन सभी स्टूडेंट के लिए हम अपनी वेबसाइट मैं लास्ट डे ऑफ़ एग्जाम कोट्स लेकर आये है जो आपको प्रेरित करेगी अपने जीवन में कुछ बड़ा करने की।
ज्यादातर स्कूल और कॉलेज स्टूडेंट वह अपने आखिरी पेपर ख़तम होने से पहले ही आगे की मौज मस्ती का इंतजाम कर लेते है।
जैसे एग्जाम ख़तम होने के तुरंत बाद देर तक सोना, और अपने दैनिक कार्यों को सही समय पर नहीं करते हैं इत्यादि।
अपने रोज़ मर्रा के स्कूल डिसिप्लिन को पूरी तरह से भूल जाते है। वास्तव में परीक्षा विद्यार्थियों को काफी जागरूक बनाने मैं मदद करती है वह अपने सभी कार्यों को सही ढंग से और सही समय पर करते हैं। ताकि अपने जीवन को नियमित रूप से चलाना सीखे ताकि आगे चल कर परेशान न हो।
पढ़े | 101 Motivational School Quotes in Hindi स्कूल पर अनमोल विचार!
इसलिए सभी स्टूडेंट्स को अपनी आखिरी पेपर के समय पूरी तैयारी कर लेनी चाहिए। सबका एक ही मकसद होना चाहिए परीक्षा मैं अच्छे अंक प्राप्त करे और अपने घर वालों का नाम रोशन करें।
खेल कुद भी उतना ही जरुरी है जितना पढ़ना इसलिए पपेरों की समाप्ति के बाद थोड़ा खेलने की तरफ और बांकी समय आगे की पढ़ाई में ध्यान देना चाहिए।
सोशल मीडिया पर हर कोई किसी न किसी माध्यम से जुड़ा है। इसके कुछ फायदे तो कुछ नुकसान भी। यह सब आप पे निर्भर करता है की आप अपने समय का उपयोग कैसे करते है।
एक काम आप जरूर कर सकते है, निचे दिए गए संग्रह को ज्यादा से ज्यादा छात्रों तक पहुचाये फेसबुक Facebook, इंस्टाग्राम Instagram और व्हाट्सप्प WhatsApp के माध्यम से।
Last Day Of Exam Quotes In Hindi
- यह इस बारे में नहीं है कि आप इसे कितना बुरा चाहते हैं, यह इस बारे में है कि आप इसके लिए कितनी मेहनत करने को तैयार हैं।
- आप कभी भी हारने वाले नहीं हैं, आपने कोशिश करना छोड़ दिया है।
- इस गणित परीक्षा के बारे में एकमात्र अच्छी बात यह है कि प्रत्येक प्रश्न के लिए मेरे पास कम से कम 25% सही होने की संभावना है
- एक अच्छे और गरीब छात्र के बीच का अंतर परिणाम है।
- एग्जाम हैं टेंशन नहीं – पढ़ना हैं मूड नहीं
- ऐसा नहीं है कि मैं इतना स्मार्ट हूं, यह सिर्फ इतना है कि मैं समस्याओं के साथ लंबे समय तक रहता हूं। – अल्बर्ट आइंस्टीन
- कठिन समय अधिक समय तक नहीं रहता है, लेकिन कठोर लोग रहते हैं। – रॉबर्ट एच। शुलर
- काश मैं एक्जाम के लिए अपने दिमाग में मेमोरी कार्ड फिट कर पाता।
- किसी परीक्षा से पहले अपने नोट्स की समीक्षा करते समय, सबसे महत्वपूर्ण अवैध होगा।
- कुछ भी असंभव नहीं है। शब्द ही कहता है, ‘मैं संभव हूं।’
- घड़ी न देखें। यह क्या करता है। चलते चलो।
- जीवन एक परीक्षा की तरह है जिसे मैं पास करने के लिए दृढ़ हूं।
- परीक्षा की कोई भी राशि आपको जीवन के लिए तैयार नहीं करेगी।
- परीक्षा खत्म हो गई = ओह YEAH ! रिजल्ट आता है = ओह SHIT
- मन की शक्ति व्यायाम है, आराम नहीं। – अलेक्जेंडर पोप
- मैं पढ़ाई के साथ रिश्ते में हूं और यह बहुत कठिन है।
- मैंने कभी भी एक स्कूल की परीक्षा पास नहीं की, और स्पष्ट रूप से कभी नहीं होगी।
- सफलता कभी अंतिम नहीं होती। असफलता कभी घातक नहीं होती। यह साहस है जो मायने रखता है।
- सब कुछ सही हो रहा था, फिर परीक्षा आती है …
- हर कोई जो परीक्षा के दौरान अतिरिक्त पेपर नहीं लेता है वह अतिरिक्त अर्थ लिखता है
एग्जाम कोट्स इन हिंदी
- छोटी सी ज़िंदगी है, लंबा है रास्ता कोई मेरी जगह एक्साम दे आए उसे खुदा का वास्ता।
- जोर का झटका हाय जोरो से लगा पढाई बन गयी उम्र कैद की सजा ये हे उदासी जान की प्यासी एग्जाम से अच्छा दे दो फसी कॉपी मिलेना छुपाओ ऐसी जगह।
- मैं ये सोचकर पेपर खाली छोड़ आया हूं कि कही टीचर ये ना कहे की बड़ों को जवाब देता है ।
- जो नींद एग्जाम की रात आती हे वो नींद तो नींद की गोली खाने के बाद भी नहीं आती।
- जितना सिलेबस पढ़के तीन टॉप लाते हो उतना हम चॉइस पर छोड़ आते है।
- टीचर उसे चोरी करना कहती हैं लेकिन स्टूडेंट उसे टीम वर्क कहते हैं।
- एक जोक जो सदयोसे स्टूडेंट बोल रहे हे और आगे भी बोलेंगे: नेक्स्ट सेमिस्टर पूरी जान लगा के पढूंगा।
- पढ़ना लिखना त्याग, नक़ल से रख आस, ओढ़ रजाई सो जा बेटा, रब करेगा पास।
- कुछ भी नहीं लिखा बोल के एग्जाम में टॉप करने वालो जनता माफ़ नहीं करेगी।
- इतने भ्रम टूटे एक और भ्रम टूट गया , जिस subject का exam नहीं दिया उसी में पास हो गया ।
- मैं एग्जाम में फ़ैल नहीं हुवा बस मेरी डिग्री कुछ समय के लिए पोस्टपोन हो गयी हैं ।
- परीक्षा परीक्षार्थियों की योग्यता का मूल्यांकन करने का सबसे आसान तरीका हैं |
- परीक्षा नजदीक आने पर विद्यार्थी जितना मन लगाकर पढ़ाई करते हैं अगर उसका आधा भी पढ़ाई परीक्षा के पहले कर ले तो आसानी से परीक्षा पास कर सकते हैं |
- परीक्षा से सभी विद्यार्थियों को डर लगता हैं पर फेल सिर्फ वहीं होते हैं जो पढ़ते नहीं हैं |
- परीक्षा न तो आसान होती हैं न तो कठिन होती है | जो विद्यार्थी ईमानदारी से पढ़ाई करते हैं उनके लिए परीक्षा आसान होती है और जो विद्यार्थी नहीं पढ़ते है उसके लिए परीक्षा कठिन होती हैं |
- अच्छी तैयारी कर लेने वाले के लिए भी परीक्षाएं उत्तीर्ण करना अत्यंत कठिन होता हैं | क्योंकि सबसे बुद्धिमान आदमी जितना उत्तर दे सकता है, उससे अधिक प्रश्न सबसे बड़ा मूर्ख पूछ सकता हैं |
- पढ़ने वालों के लिए परीक्षा और परिणाम ख़ुशी की बात होती हैं |
- परीक्षा हर विद्यार्थी का अच्छा जाता हैं, पर ना जाने क्यों रिजल्ट ही खराब आता हैं |
- आजकल परीक्षा परिणाम में विद्यार्थी कितने भी नंबर लायें पर घर वाले खुश नहीं होते हैं |
- परीक्षा समाप्त होने पर जो सुकून मिलता हैं उतना सुकून पूरे जीवन में कभी नहीं मिलता हैं |
एग्जाम पर अनमोल विचार
- कुछ विद्यार्थी इतने महान होते हैं उन्हें परीक्षा के समय ही सबसे ज्यादा नींद आती हैं |
- यह एग्जाम का रिश्ता भी अजीब होता हैं!! सब अपना-अपना नसीब होता हैं!! यह जाता हैं जो निगाहों से दूर!! वही प्रश्न कंपल्सरी हो जाता हैं!!
- जब Question पेपर हो आउट हो ऑफ कंट्रोल!! आंसर शीट को करके फोल्ड!! एयरोप्लेन बना के बोल!! भैया आल इज फेल!!
- जोर का झटका हाय जोरो से लगा!! पढाई बन गयी उम्र कैद की सजा!! यह हैं उदासी जान की प्यासी!! एग्जाम से अच्छा दे दो मुझेे फसी!! कॉपी पेन छुपाऊ मैं ऐसी जगह!!
- एक गहरी सांस लो और जोर से चिल्लाओ!! फैल ही करना है तो परिक्षा ही क्यों लेते हो!!
- क्रिकेट खेला करो!! अनुष्का मिलेगी!! पढ़ाई लिखाई से तो!! मंजुडी, संजुडी, ही मिलेगी!!
- आँखे आज तक उस शख्स को शिद्दत से तलाश करती हैं! जिसने यह बोला था बस बेटा दसवी कर लो आगे पढ़ाई आसान है!!
- बहुत दर्द होता है जब अध्यापिका बोलती है!! कि तुम्हारा और तुम्हारे आगे वाले का जवाब एक है!!
- अगर एक अकेला टीचर सारे विषय नहीं पढ़ा सकता तो! ऐसी उम्मीद क्यों करते हैं कि एक विद्यार्थी सारे विषय पढ़े! “जागो बच्चों जागो”
- तब दिल से आवाज आती है!! तो साला सवाल भी तो एक ही था!!
- स्टूडेंट्स के दर्द को यह स्कूल वाले क्या जाने!! क्लास के रिवाज़ों से सब माँ-बाप हैं अनजाने!! होती है कितनी तकलीफ एक पेपर लिखने में!! ये दर्द वो पेपर चेक करने वाला क्या जाने!!
- हर युग में ऐसा होता है!! हर स्टूडेंट इश्क में खोता है!! पढ़ाई रह जाती है सिर्फ दिखावे की!! और फिर हाल-ए-दिल!! मार्कशीट पर बयाँ होता है!!
- हर तरफ पढ़ाई का साया है!! हर पेपर में जीरो आया है!! हम तो यूहीं चले जाते हैं बिना मुंह धोये ही!! और लोग कहते हैं!! साला रात भर पढ़कर आया है!!
- ढ़ाई सिर्फ दो वजह से होती है!! एक शौक से और दूसरा खौफ से!! फालतू के शौक हम रखते नहीं!! और खौफ़ तो हमें किसी के बाप का भी नहीं!!
- बच्चे परीक्षा के बाद और डॉक्टर ऑपरेशन के बाद!! सिर्फ एक ही चीज कहते हैं!! “कुछ कह नहीं सकते, बस दुआ करें!!
- एग्जाम भी कमल की होती हैं, साला जो चेप्टर छोड़ देते हैं वही एग्जाम में कम्पलसरी हो जाता हैं
Motivational Exam Quotes In Hindi
- टीचर उसे चोरी करना कहती हैं लेकिन स्टूडेंट उसे टीम वर्क कहते हैं
- रिजल्ट के बाद: न तलवार की धारसे न गोलियोंकी बौछार से, बंदा डरता हे तो सिर्फ अपने बाप की मार से.
- देख बेहेन: अभी एग्जाम का टेंशन बाद में तुझे फुल अटेंशन.
- एक जोक जो सदयोसे स्टूडेंट बोल रहे हे और आगे भी बोलेंगे: नेक्स्ट सेमिस्टर पूरी जान लगा के पढूंगा
- एग्जाम प्लीज मुजसे अच्छा बर्ताव कर वरना तुजेसे कटटी
- माय मोटिवेशन: पढ़ना लिखना तो चलता ही रहे गा ऐश तो कर कोई कुछ नहीं कहे कहेगा
- में एग्जाम में फ़ैल नहीं हुवा बस मेरी डिग्री कुछ समय के लिए पोस्टपोन हो गयी हैं
- कुछ भी करो भगवान इस बार पास करा दो, नेक्स्ट टाइम माँ कसम पूरी जान लगा के पड़ूंगा
- में ये सोचकर पेपर खली छोड़ आया हु की कही टीचर ये ना कहे की बड़ो को जवाब देता हे
- कुछ भी नहीं लिखा बोल के एग्जाम में टॉप करने वालो जनता माफ़ नहीं करेगी.
- याद नहीं कब आखरी बात किताब को देखा था और तुम पास होने की बात कर ते हो
- जितना सिलेबस पढ़के तीन टॉप लाते हो उतना हम चॉइस पर छोड़ आते है
- वो एग्जाम की राते जब आप सोना नहीं चाहते फिर भी नींद आती हैं
- जो नींद एग्जाम की रात आती हे वो नींद तो नींद की गोली खाने के बाद भी नहीं आती
- मम्मी ने पूछा, पेपर कैसा था?? मैंने भी कह दिया, 4 पेज का था, पतला सा, सफेद कलर का..
अवश्य पढ़े:
- 71+ Best Bike Quotes in Hindi बाइक Rider Status in हिंदी!
- 67+ Aesthetic Quotes in Hindi सौंदर्य से सम्बंधित कोट्स का संग्रह!