39 Married Life Husband Wife Quotes in Hindi पति-पत्नी सुविचार कोट्स

क्या आप विवाहित जीवन पति पत्नी उद्धरण की खोज कर रहे हैं? शादीशुदा होने का सबसे अच्छा हिस्सा अपने जीवन को एक साथ साझा करना है। यदि आपने पहले से ही वैवाहिक जीवन के उद्धरणों Married Life Husband Wife Quotes in Hindi प्रसिद्ध लेखकों से कुछ नया साझा करने जा रहा हूं। मुझे आशा है कि आप इन उद्धरणों का आनंद लेंगे।

वैवाहिक जीवन समझौता के बारे में है। कभी-कभी, आप एक साथ काम करके चीजों को तेजी से या बेहतर तरीके से पूरा कर सकते हैं। पति और पत्नी के रूप में, जिम्मेदारियों और कर्तव्यों को समान रूप से साझा करना महत्वपूर्ण है। जबकि कुछ लोगों का तर्क है कि पुरुषों को कार्यभार संभालना चाहिए, अन्य जोड़ों का कहना है कि वे कार्यों के समान विभाजन को प्राथमिकता देते हैं। हमे पता लगाने की जरुआत है की ये विवाहित जोड़े असहमत क्यों हैं और वे समस्याओं को कैसे हल करते हैं।

Married Life Husband Wife Quotes in Hindi

Married Life Husband Wife Quotes in Hindi पति-पत्नी कोट्स

जब शादी की बात आती है, तो किसी के साथ एक मजबूत बंधन होना बहुत जरूरी है। आप दोनों एक दूसरे के साथ समय बिताना चाहते हैं। आप उनके लिए आर्थिक रूप से भी उपलब्ध कराना चाहते हैं। और कभी-कभी, दोनों पति-पत्नी नौकरीपेशा होते हैं। इससे घर के कामों को बांटना आसान हो जाता है। इसके अलावा, आप दिन भर एक-दूसरे की कंपनी का आनंद लेना चाहते हैं।

Contents

अधिकांश जोड़े कर्तव्यों को साझा करने पर सहमत होते हैं, खासकर संकट के समय में। लेकिन मुद्दों से निपटने के सर्वोत्तम तरीके पर असहमति पैदा होती है। कुछ जोड़े पर्याप्त रूप से संवाद नहीं करते हैं। अन्य साथी अपने जीवनसाथी को खुश करने के लिए बहुत कोशिश करते हैं। आपको अपने कपल के साथ इस बारे में खुलकर और ईमानदारी से कैसे बात करनी है कि आप कैसा महसूस करते हैं और आप कैसे सुधार कर सकते हैं।

अवश्य पढ़े | 39 True Love Quotes Hindi प्रेरणादायक दिल को छू लेने वाले प्रेम उद्धरण

शादियां उतार-चढ़ाव से भरी होती हैं। कई बार कपल्स छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़ते हैं। लेकिन, कभी-कभी, असहमति और गलतफहमियों के कारण वे अपने जीवन के सबसे बुरे समय से गुजरते हैं। इसलिए, मैरिज कोट्स को, और हस्बैंड वाइफ रिलेशनशिप कोट्स इन हिंदी को पढ़ना चीजों को परिप्रेक्ष्य में रख सकता है। ये उद्धरण नवविवाहितों के लिए बहुत उपयोगी हैं जो हमेशा के लिए खुशी से रहना चाहते हैं।

शादियां खुश रहने के लिए होती हैं। और खुशी सिर्फ प्यार पाने के बारे में नहीं है। अध्ययनों से पता चलता है कि विवाह दोनों भागीदारों में सर्वश्रेष्ठ लाता है। उस ने कहा, कोई भी दो रिश्ते एक जैसे नहीं होते हैं। वास्तव में, वे अक्सर विभिन्न पैटर्न का पालन करते हैं। इस तथ्य के बाद तक कोई नहीं जानता कि चीजें कैसे बदल जाती हैं। हालांकि, कभी-कभी, हमारे जीवन में बहुत अप्रत्याशित मोड़ आते हैं। उदाहरण के लिए, कभी-कभी विवाह विफल हो जाते हैं। या इससे भी बदतर, वे अपमानजनक हो जाते हैं।

जब कोई रिश्ता बुरी तरह से खत्म हो जाता है, तो हम कभी-कभी सोचते हैं कि क्या हम कभी एक साथ वापस आ सकते हैं। यदि आप खराब ब्रेक-अप से गुज़रे हैं, तो यह देखने के लिए पढ़ें कि आप कैसे आगे बढ़ सकते हैं। यह सच है कि शादियाँ हँसी, आँसू और खुशियों से भरी होती हैं, लेकिन कभी-कभी हम अपने जीवन के महत्वपूर्ण पलों को भूल जाते हैं। हमेशा खुश रहने के लिए आपको शादी के हस्बैंड वाइफ कोट्स इन हिंदी मैं हमेशा पढ़ना चाहिए। वे निश्चित रूप से आपके चेहरे पर मुस्कान लाएंगे।

बहुत से आदमी या औरत बिना सोचे समझे शादी कर लेती है की उन्हें आदर्श हस्बैंड या वाइफ न मिले हो । वह उसका उतर देते है कि उन्हें शादी इसलिए करनी पड़ी क्योंकि वह अपना पूरा जीवन अकेले नहीं जीना चाहते है। मेरा मानना ​​​​है कि हर महिला, आदमी को शादी करने से पहले अपनी परफेक्ट कपल से मिलने तक इंतजार करना चाहिए अन्यथा उन्हें कभी भी सच्चे प्यार का अनुभव नहीं होगा। जब तक आप घर बसाने के लिए तैयार नहीं हो जाते, तब तक प्रतीक्षा करने से आपको एक-दूसरे का अधिक आनंद लेने में मदद मिलती है, विशेष रूप से डेटिंग के उन शुरुआती चरणों के दौरान जहाँ आप मज़े कर रहे होंगे, लेकिन यह सुनिश्चित नहीं है कि चीज़ें कहाँ जाएँगी।

दाम्पत्य जीवन सुख-दुख, उतार-चढ़ाव से भरा होता है। वैवाहिक जीवन के उतार-चढ़ाव को साझा करने के लिए, हम Married life emotional quotes on husband wife relationship in Hindi के कुछ अद्भुत उद्धरण प्रस्तुत करते हैं जिन्होंने अपना आदर्श मैच पाया है। चाहे वह शादी हो या तलाक, ये उद्धरण हमें इस बात का परिप्रेक्ष्य देते हैं कि जीवन में सबसे ज्यादा क्या मायने रखता है।

Married Life Husband Wife Quotes in Hindi

आँखों से नहीं जाती अब तो सूरत तेरी,
ना जाती है दिल से ये मोहब्बत तेरी,
तेरे जाने के बाद होता है मुझे एहसास ये
अब तो जरूरत है पहले से ज्यादा तेरी.
जरूरी नहीं है कि हर बार प्यार कह कर ही जताया जाए,
कभी कभी दिल की बातों को भी समझ लिया जाए.
हमशे नाराज मत होना कभी, यही इक गुजारिश है,
महकी हुई इन साँसों की साँसों से सिफारिश है.
बहुत लापरवाह हूँ,
पर तुम्हारी बहुत परवाह करता हूँ.
कभी कभी मैं अपने आप से पूछता हूँ की क्या हो तुम मेरी,
फिर मैं खुद को ही जवाब दे देता हूँ की ये जान है तुम्हारी..
एक से ज्यादा बार मोहब्बत होने पर सब बेवफा कहते है,
हाँ हम है बेवफा, ना जाने हर पल तुमसे कितनी बार मोहब्बत होती है..
बहुत लोग कहते है की तुम उतने अच्छे नहीं,
जितना हम उन्हे बताते है,
वो तो बोलेंगे ही,
क्यूंकी वो तुम्हें मेरी नजर से जो नहीं देख सकते..
दुनिया क्या कहे मुझे परवाह नहीं,
लेकिन जब तुम कुछ कहते हो तो जान निकल जाती है..
वैसे अंग्रेजी मेरी अच्छी है,
लेकिन मैं नहीं मानता ,
की Life और Wife अलग अलग शब्द है..
मेरी आँखों में चाहे कितने भी आँसु आए,
बस उन आँसुओ की वजह कभी तुम न हो..
अब तक किस्मत से भागता आया हूँ,
तुमने किस्मत से लड़ना सिखाया है,
लेकिन अब मैं जीतने भी लगा हूँ,
क्यूंकी अब कोई मेरे साथ आया है..

Married Life Husband Wife Love Quotes In Hindi | पति पत्नी के रिश्ते पर भावनात्मक उद्धरण

मेरी आँख के आंसुओं को तुम्हारे हाथ की आदत पड़ गई है,
जानबूझ कर निकलते है ताकि तुम उन्हे छूओ..
मुझे कोई बेवकूफ भी कहें मुझे पसंद नहीं,
फिर न जाने तुम्हारे गधे कहने पर भी हम मुस्करा क्यूँ देते है..
हम इस दुनिया में किसी से भी जीत सकते है,
बस हमें हराने के लिए सामने कभी तुम न हो..
हम सोचते थे की हमारा रिश्ता घरवालों की मर्जी से बना था,
लेकिन तुम्हें देखते ही समझ गए थे की
यह रिश्ता तो किसी फ़रिश्ते की मर्जी से बना था..
कभी कभी तुम्हें गुस्सा दिलाने का मन करता है,
फिर डर जाते है की अगर तुम्हें मना न पाए तो..
तुमसे सारा दिन बात कर के भी दिल नहीं भरता,
इसलिए ख्वाबों में भी तुमसे बातें करते है..
मुझ में वैसे सब्र बहुत है,
लेकिन बात जब तुम्हें देखने की होती है तो सब्र नहीं होता..
पहले तुम्हारी एक झलक से भी खुश थे,
अब तो तुम्हारे बिना रहा ही नहीं जाता है,
अब तो तुम्हारी अदाओ से भी प्यार होने लगा है..
कभी रोऊँ तो कुछ बोलने की जरूरत नहीं है,
बस तुम्हारे कंधे का सहारा चाहिए जहां मैं खुल कर रों सकूँ..
शादी से तो केवल शरीर पर हक मिलता है,
दिल पर हक तो आत्माओ के मिलन से मिलता है..
हर किसी की ज़िंदगी में कोई एक इंसान बहुत खास होता है,
और मेरे खास तुम हो..
लोग कहते है की किसी खास के सिर्फ ख्याल से ही चेहरे पर मुस्कान आ जाती है,
लेकिन हमारे चेहरे पर तो हमेशा मुस्कान रहती है,
क्यूंकी तुम्हारे ख्याल हर वक्त हमारे ख्यालों में रहते है..

Husband Wife Relationship Quotes In Hindi

मुहब्बत को समझ सकते है,
मगर उसे कह नहीं सकते हैं,
होठों से ये बयाँ नहीं होता
कि आपके बिना हम रह नहीं सकते हैं.
मुझे बड़ी और ख़ूबसूरत जिन्दगी नहीं चाहिए,
बल्कि जब तक तू साथ है तब तक जिन्दगी चाहिए.
वो लोग बहुत ख़ुशनसीब होते है,
जिन्हें कोई प्यार करता है,
और ऐसे प्यारे लोगों को
अपने दिल में सम्भाल कर रखना चाहिए.
पूरी दुनिया को छोड़कर,
मैंने तुझे अपनी दुनिया बना ली है.
तुझसे इस कदर मुहब्बत है मुझे
कि तेरे सपनों को अपने आँखों में सजा ली है.
दुनिया में एक ही ऐसी भाषा है जिसे
बोलने के लिए शब्दों की जरूरत नहीं होती है,
सुनने के लिए कानों की जरूरत नहीं होती है
वो है “प्यार की भाषा”.
माना कि जिन्दगी का तजुर्बा थोड़ा कच्चा है,
पर खुदा की कसम मुहब्बत आपसे सच्चा है.
इक-दूजे में इक-दूजे की मुस्कान छिपी है,
इक-दूजे में इक-दूजे की जान छिपी है.
तू मेरी धड़कन, तू मेरी जान, मेरी दुनिया हो,
तू मेरी परी है और ये दुनिया बहुत बुरी है.
तुमसे लड़ते-झगड़ते है और नाराजगी भी रखते हैं,
पर तुम्हारे बिना जीने का ख्याल नहीं रखते हैं.
मेरा दिल एक है मेरी जान एक है,
जिसे मैंने दिल दिया वो करोड़ो में एक है.

Emotional Husband Wife Quotes In Hindi

मेरी जिन्दगी में रौनक तेरे आने से है,
कभी तुझे सताने में तो कभी तुझे मनाने में.
तुमसे मुहब्बत इतनी है कि कभी मेरा ख्याल नहीं बदलेगा,
ये मौसम, साल बदलेंगे मगर मेरे दिल का हाल नहीं बदलेगा.
कभी आप नाराज हुए तो हम झुक जायेंगे,
कभी हम नाराज हो तो आप गले लगा लेना.
जब-जब तेरी याद आई है,
तब-तब ख़ुशी का एहसास लाई है.
जहाँ टकरार होता है,
वहाँ प्यार भी होता हैं.
तेरी यादों में अक्सर मैं खो जाता हूँ,
तुझे सोचते सोचते मैं सो जाता हूँ.
हम कहें तुम जान जाओ,
ये भी कोई मुहब्बत है
जिस दिन सच्ची मुहब्बत होगी
बिना कहे मेरे दिल का हाल जान लोगी.
मैं तुमसे प्यार करता हूँ,
ये जब-जब कहता हूँ
तब-तब तुम्हें याद दिलाता हूँ,
तुम ही मेरी जिन्दगी मेरी जान हो.
इश्क़ इतनी है कि तुझ पर सबकुछ लुटा दूँ,
तू कहे तो तेरे खतिर खुद को मिटा दू
मेरी मुहब्बत का इम्तिहान यूँ बार-बार मत लो
तू इक बार गले लगा ले तो पूरी दुनिया भुला दूँ
तुझे देखकर ही मेरे दिल को चैन आता है,
मेरे इस दिल को तेरा सूरत ही भाता है.
जिस दिन आप मेरी मोहब्बत जान जायेंगे,
उस दिन आप मेरी हर बात मान जायेंगे.
प्यार और दिलदार हमेशा साथ हो,
और कुछ भी नहीं चाहिए मुझे जिन्दगी में.
मेरा दिल बहुत बेकरार हो जाता हैं,
जब ये तुम्हे खुद से दूर पाता हैं.

पति पत्नी कोट्स इन हिंदी | Pati Patni Quotes in Hindi

प्यार करो तो ऐतबार भी करों,
वरना शक तो सब कुछ बर्बाद कर देता है.
तुम साथ हो तो जिन्दगी है,
तुम्हारे बिना कहाँ जिदंगी हैं.
मुझपर गुस्सा करने का हक है तुम्हारा
पर कभी ये मत भूल जाना कि
“मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूँ.”
मैं जहाँ भी देखूँ तू ही तू नजर आयें,
काश मुझे तुमसे ऐसी मोहब्बत हो जायें.
मेरे इश्क की जान तुम हो,
मेरे इश्क की पहचान तुम हो,
मेरे इश्क की भाषा तुम हो,
मेरे इश्क मेरी जिन्दगी की परिभाषा तुम हो.
रिश्तें हमारा पति पत्नी का है,
पर मेरे तुम तो “सब कुछ” हो.
जब तक इश्क की बातें करते हैं
तब तक इश्क को समझ नहीं पातें है,
जब इश्क हो जाता है जब इश्क समझ जाते हैं
फिर उसका जिक्र ही नहीं कर पाते हैं.
नफरत तब-तब शर्मिंदा होता हैं,
दिलों में जब-जब प्यार जिन्दा होता हैं.
तुम्हारें दिल में, मैं इतनी मुहब्बत भर दूंगा,
नफरत के लिए वजह ढूंढते-ढूंढते थक जाओगी.
पैसे से अमीर तो लोग बेईमानी करके भी बन जाते हैं,
पर दिल का अमीर बनने के लिए सब कुछ लुटाना पड़ता हैं.
जो मोहब्बत के खजाने को लुटा न सका,
वो अपने दिल के दर्द को कभी मिटा न सका.
जब से तुम मेरे जिन्दगी में आयें हो,
मुहब्बत बनकर मेरे रूह में समायें हो.
तुझे ऐसी निशानी दूँ जो तेरे पास रहे,
मेरी मोहब्बत का हमेशा एहसास रहे.

Husband Wife Status In Hindi

तुझ पर सब कुछ लुटा कर,
मैं बड़ी अमीर हो जाती हूँ.
जिस इश्क़ को जानती और महसूस करती हूँ,
वो तुम्हारी वजह से है – ILove You So Much…
सोने से पहले, उठने के बाद आता है तेरा ही ख्याल,
ख़्वाबों में भी हम अक्सर मिलते हैं.
वो ख्वाब ही क्या जिसमें तुम न हो,
वो बात ही क्या जिसमें तुम न हो,
वो रात ही क्या जिसमें तुम न हो,
वो जिंदगी ही क्या जिसमें तुम न हो.
आई लव यू
इश्क़ को न जाने लोग क्या क्या कहते हैं,
मेरी जान हम तो तेरे नाम को ही इश्क़ कहते हैं.
तुम्हारे चेहरे की मुस्कान को देखकर,
मेरे दिल को अजीब सुकून मिलता हैं.
दिल में को चाह नही जब से तुम मिले हो,
जन्नत की ख्वाहिश नहीं जब से तुम मिले हो,
हर ख्वाब मुक्कमल हो गया जब से तुम मिले हो,
जैसे मेरा ख़ुदा मिल गया है जब से तुम मिले हो.
काश तू मेरी दिल का धड़कन होती,
जिस दिन तू नाराज हो जाती वो दिन
मेरी जिन्दगी का आखिरी दिन होता.
जिन्दगी भर तुम्हारे पास रहूँगा, तुम्हारा साथ दूँगा,
तुम्हारे मुस्कान के लिए सब कुछ कुर्बान कर दूंगा,
तुमसे मिला तो ऐसा लगा
जैसे जिन्दगी से मिला गया,
सदियों से जो खोया था
मेरे रूह का हिस्सा वो हिस्सा मिल गया.

नए और बेहरतीन कोट्स का संग्रह!

Leave a Comment