101 Motivational School Quotes in Hindi स्कूल पर अनमोल विचार!

शिक्षा एक बुनियादी जरुरत है, हर इंसान को शिक्षित होना अनिवार्य है जो हमारे समाज को मजबूदी देगा। हमारे जीवन मैं स्कूल बहुत महत्व है क्यूंकि हर बच्चे की शिक्षा की पहले शुरुवात स्कूल से होती है। You can Embrace the Power of Education through School Quotes in Hindi (स्कूल पर अनमोल विचार)।

और दूसरे शब्दों में कहें तो हर मनुष्य के तरक्की की सीडी स्कूल से ही होती है। इसलिए आज आपके लिए लाएं है एक्सक्लूसिव School Quotes in Hindi for सोशल मीडिया। ये कैप्शंस आपके दोस्तों के ग्रुप को अपनी बचपन की पुराने यादो को फिर से तरो-ताजा करे।

school quotes in hindi
Motivational School Quotes in Hindi

Contents

स्कूल एक ऐसा स्थान है, जहां लोग अपने आप को शिक्षित करते है और हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता हैं। स्कूल जाने से हमें ज्ञान प्राप्त होती है इसलिए इसे ज्ञान का मंदिर कहकर सम्भोदित ही किया जाता है।

क्यूंकि हर बच्चे अपना ज्यादातर अपना समय स्कूल मैं पढाई करते बिताते है। हमें मौका मिलता है अलग-अलग विषयों में शिक्षा प्राप्त करते है।

जैसे ही आप बड़ी कक्ष्या में जाते है तो हर स्टूडेंट की रूचि के हिसाब से चयन कर सकते है जैसे साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स इत्यादि।

आजकल आपके पास चॉइस होती है आप अपने बच्चे को किस स्कूल में दाखिला करना चाहते है जैसे सरकारी और निजी विद्यालय।

कई जगह पर आजकल सरकारी स्कूल मैं भी पढाई अच्छे से नहीं करवाते और बच्चों को निजी टूशन पढ़ने के लिए जोर दिया जाता है।

इसलिए सभी अभिभावक के मन मैं ऐसी धारणा हो गयी है कि केवल निजी Private School स्कूल में ही पढ़ाई अच्छी होती है।

जिसका फायदा निजी स्कूल उठाते है और शिक्षा को व्यवसाय के नज़र से देखते है। और अभिभावक से मन-माने पैसे वसूलते है।

सभी पेरेंट्स चाहते है की उनका बच्चा अपनी जीवन में अच्छी शिक्षा ले और अपने जीवन में आगे बड़े। अक्षर ऐसा होता है कि मिडिल क्लास पेरेंट्स के पास पैसे नहीं होते है लेकिन अपने बच्चों कि अच्छी शिक्षा मिले उसके लिए वह लोन या अपने गहने, प्रॉपर्टी बेचकर भी विद्यालयों की मोटी अड्मिशन शुल्क Admission fee भरते है ।

पढ़े | 33 प्रेरणादायक महिला उद्धरण Woman Self Respect Quotes in Hindi

हम सभी जानते है की हमारे ज़िन्दगी का सबसे अहम् हिस्सा बचपन होता है। और जिसमे सबसे ज्यादा समय स्कूल मैं ही बीतता है।

विद्यालय से हमारी ढेरो बचपन से जुडी यादे रहती है क्यूंकि ऐसा अच्छा समय जीवन में दोबारा कभी नहीं आता।

इसका एहसास हमें बाद में होता है और जिम्मेदारी बढ़ने लगती है। क्यूंकि बचपन में हमे किसी भी तरह की कोई जिम्मेदारी नहीं होती थी।

बस हमारा एक ही काम होता था पढ़ना और खेलना ऐसे खूबसूरत पल आज भी हमें याद आते है। स्कूल लाइफ School Life बहुत सारे यादगार पलों से भरी हुई होती है, जिसकी यादे आप ज़िन्दगी भर रखना चाहते हैं। इसके अलावा स्कूल मैं हमारे बहुत सारे दोस्त-यार भी बन जातें है जिनके साथ खेलना कूदना, घूमने बहुत मस्ती करते है।

उनमे से कई मित्र ऐसे होते है जो हमारे जीवन भर साथ बने रहते है मुसीबत पड़ने पर हमारी मदद भी करते है।

अगर आप अपने स्कूल फ्रेंड्स के साथ पिकनिक, कैंपस और कही बहार जाते है, ऐसे अवसरों पे पिक्स खींचना तो लाजमी है इन सब मैं आपको बेहतरीन कोट्स कि आवश्यकता पडेगी।

किसी फोटो को और भी खूबसूरत बनाने के लिए चाहिए अच्छे विचार जिसकी मदत से आप अपनी विचार प्रकट कर सकते है।

इसके लिए हम अपनी वेबसाइट मैं Back To School days कोट्स का बेहतरीन संग्रह मूजद है । यह Quotes & Sayings आपके स्कूल के दिनों की याद दिलयेगा और जीवन भर आपको अपने दोस्तों के साथ जोड़े रखेगा।

School Quotes in Hindi | स्कूल कोट्स इन हिंदी

  • ए वक्त, तू इतना सिखाता है ऐसा पता होता, तो तेरे ही स्कूल में दाखिला लिया होता ना – Amol Gade
  • ऐ मेरे स्कूल मुझे ज़रा फिर से तो बुलाना कमीज़ के बटन ऊपर नीचे लगाना वो अपने बाल खुद न संवार पाना, पीटी शूज को चाक से चमकाना, वो काले जूती को पैंट से पोछते जाना – Brijesh mani
  • ऐ-ज़िंदगी स्कूल वाले ख्वाब लौटा देना , मेरे बिछड़े मित्रों को दोबारा मिला देना – वैराग्य
  • केवल माँ ने ही मुझे पहली बार स्कूल भेजकर नही आँशू बहाये। दरवाजे से लगकर उस दिन पिताजी ने भी अपने कलेजे पर पत्थर रखा था – निहारिका नीलम सिंह
  • कोई तो होगी जो मेरा पोस्ट देखकर भागती हुई कमरे में जाके बेड पे जम्प लगा के लेट के पढ़ती होगी – अमर यदुवंशी
  • छुटकी को आज फिर स्कूल नहीं जाना है, पेट दर्द का बहाना वही सदियों पुराना है। किताबों के बोझ तले कहीं बचपन न खो जाय चलो इस पेट दर्द का इलाज कोई ढूँढा जाय – Sarika Saxena
  • डियर मोटरों गर्मी अपने अंतिम पराव पर है, उम्मीद है आप मेरी तरह कौआ स्नान की तैयारी शुरू कर चुके होंगे – अमर यदुवंशी
  • तुमको भूल गया है दिल मिली थी लंबी छुट्टी लेकिन फिर भी स्कूल गया है दिल कितना याद करता बोली तुम को भूल गया है दिल – Vishal Narayan
  • दर्खास्त है कि, मोहब्बत को बाकायदा रोग बताया जाये और स्कूलों में ये विषय रोज़ पढ़ाया जाये – Shruti Tiwari
  • बच्चों को स्कूल अच्छा नहीं लगता है परन्तु बच्चों के जीवन को स्कूल ही अच्छा बनाता हैं. – दुनियाहैगोल
  • यूंही चली आती है बचपन से स्कूल की यादें उन्हें कहा ख़बर कि बच्चा समझदार है अब – Bhagchand Meena
  • वहाँ मार्ग की रुकावट नहीं बल्कि वहां से उत्पन्न एक फूल हैं, जहाँ से जीवन में शिक्षा की शुरुआत हुई वह हमारा स्कूल है — ADARSH SINHA
  • वो जो जाते हैं स्कूल तक उन रास्तों से हम जुदा हो गये आज अपने स्कूल से हम विदा हो गये!! – Devvrat Sharma
  • वो जो स्कूल के दरमियां गुजारे थे दिन अब याद आ रहा है वाह वाह क्या थे वो दिन – सचिन यादव
  • स्कूल आपकी बुद्धि का परीक्षण नहीं करता है, यह आपकी मेमोरी का परीक्षण करता है। – राहुल केशरी
  • स्कूल बस की कुछ यादें तरोताज़ा हो गयी, सिर्फ नैन मिले थे, और प्यार बेतहाशा हो गयी। फिर क्या था, मेरे दोस्तों की नज़र मुझपे ज्यादा हो गयी – Aman Kaushik

School Quotation In Hindi | स्कूल पर अनमोल विचार

  • अक्सर सुना है लोग खुद को बैक बेंचर्स कहते है, मैं खुद को क्या कहूँ? बैठकर फटे टाट पर मस्त होकर पढ़ा हूँ मैं।
  • अब छोड़ दिया है इश्क़ का स्कूल मैंने भी, हमसे अब मोहब्बत की फीस अदा नहीं होती !!
  • आज पड़ी जब इस पन्ने पर नज़र, तो बीते दिन school के याद आ गए, पर – जब हम geography की किताब में छुपा कर, ‘ “चाचा चौधरी ” वाली comics पढ़ा करते थे..
  • आज शबाब मे हैं तो पहचानते नहीं” एक वो भी दिन थे की साथ-साथ स्कूल जाते थे
  • उन किताबों का बोझ ही अच्छा था.. भरे दिल के जज़्बातों ने मेरे कन्धे झुका दिए..
  • ऐ-ज़िंदगी स्कूल वाले ख्वाब लौटा देना, मेरे बिछड़े मित्रों को दोबारा मिला देना – वैराग्य
  • कभी फ्लश करना भूल जाता था कभी ब्रश करना भूल जाता था कभी तो मैं छुट्टियाँ भूल जाता था और छुट्टियों में भी स्कूल जाता था
  • कमा लिए होंगे कुछ अंक मुझसे ज्यादा तुमने उस रोज़ बदनामी के मेरे किस्से आज़ मुझे ज्यादा हँसाते है।।
  • कहा लौटकर वो दिन आते है. बस इसी ख्वाब को दिल से लगाए जिये जाते है – रेखाशर्मा
  • किताबे , पेंसिल लेकर बस्ते में पढ़ने हम स्कूल चले … जीवन को गढ़ने , कुछ करने , देखो हम स्कूल चले … |
  • कॉलेज (COLLEGE) का यार और कॉलेज का प्यार, जिन्दगी में बहुत ख़ास होता हैं.
  • कॉलेज के दिन, दोस्तों के बिन अच्छे नहीं लगते हैं.
  • कॉलेज ही एक छात्र के भविष्य को तय करता हैं कि वह उन 3-4 सालों में क्या करता हैं.
  • छ अदाकारी स्कूल की टीचिंग की मोहताज नही होती, अपनी खुद की हॉबी को अपना टैलंट बनाओ और देखो कैसा रिजल्ट आता है..!
  • छोटे बच्चों का मन घर रह जाता है। स्कूल किताबें रख के बस्ते जाते हैं

Suvichar In Hindi For School | स्कूल पर सुविचार

  • जब एक विद्यार्थी स्कूल जाता है तो उस स्कूल के महत्व को अच्छी तरह नहीं समझ पाता है परन्तु जब वह स्कूल की कीमत अच्छी तरह समझ जाता है तो फिर स्कूल नहीं जा पाता हैं.
  • जब मैं अपने जीवन में सफल हुआ तो मुझे अपने गुरू की वो फटकार याद आई, पढ़ाई का काम पूरा न होने पर उनकी हल्की सी मार याद आई.
  • जब स्कूल में थे तब कुछ बातें समझ न पाते थे। कॉलेज जाना चाहते थे तब कॉलेज का जिंदगी अच्छा लगता था अब कॉलेज आकर एहसास हुआ क्या हमने खोया है, काश वो दिन फिर वापस आ जाए।
  • जब हमने स्कूल छोड़ा था तो ऐसा लगा जैसे खुशियों से नाता तोड़ा था.
  • जाने कब से पहचान है अपनी ये इस जन्म का ही रिश्ता तो नहीं। हर जनम में तुम थे साथ मेरे एक दो पल का ये वास्ता तो नहीं।
  • जिंदगी के स्कूल में सबक तो बहुत मिलते हैं मगर छुट्टियाँ नहीं
  • जिन दोस्तों के एक दिन स्कूल ना आने पर एक लम्हा नहीं कटता था. आज उन्हीं दोस्तों के बिना कई साल बीत जाती हैं.
  • जिन्दगी का कोई रूल नहीं होता हैं जो माँ-बाप अपने बच्चे को सिखाते हैं उसे सिखाने का कोई स्कूल नहीं होता हैं.
  • जीवन की प्रथम गुरु मां संस्कारों की अद्भुत शिक्षा मां से मिलती है जो दुनिया का कोई स्कूल नहीं सिखा पाता
  • दुःख दर्द सब भूल जाते हैं चल फिर से स्कूल जाते हैं
  • ना अनपढ़ रहा…. ना काबिल हुआ… ख़ामोखा ए-जिंदगी, तेरे स्कूल में दाखिल हुआ
  • ना अश्क़ से वाकिफ थे, ना ही इश्क़ के काबिल हुए हैं.. फिर भी ऐ ग़म, हम तेरी स्कूल में दाखिल हुए हैं..
  • प्यार समझू क्या मैं इसे, कि मुझे कोई नयी ख्वाब दे गयी… ” पढ़ने को ली जब किताब उसने, रखकर उसमें गुलाब दे गयी।।।
  • फिर वही पुराने यार मिले, चमन में फिर से फूल खिले… महक उठा,दोस्ती का पुराना लम्हा , जब वो स्कूल के दोस्तों के साथ मिले
  • फिर से वो बस्ता थमा दो ना माँ स्कूल वाला मेरे काँधे में, क्योंकि ज़िम्मेदारियों का बोझ बस्ते से बहुत भारी हैं.
  • बड़े – बड़े स्कूलों में बच्चों को उच्च शिक्षा जरूर मिल जाती है। मगर अच्छे संस्कार तो सिर्फ घर में ही मिल पाती है।।
  • बहुत दिनों बाद स्कूल के सामने से निकला तो स्कूल ने पूछा : मुझसे तो तू बहुत परेशान था अब ये बता कि जिन्दगी के इम्तिहान कैसे चल रहे हैं?
  • बहोत समय बाद आज फिर उस रास्ते से गुजर रहा हूँ, फर्क बस इतना है, उस वक़्त किताबों से भरा थैला था और आज जिम्मेदारियों से…!!!

Quotes on School in Hindi | School Life Quotes In Hindi

  • बेशकीमती चीज़ों से लदी दीवार पर सबसे अनमोल वो 12th वाले दोस्तो की तस्वीर थी।
  • तेरी अदाकारी बड़ी प्यारी है..! लगता है जैसे कि हमारी है..!
  • माँ,पढ़ी लिखी नही है। मग़र ज़िन्दगी के स्कूल की वो शशक्त अध्यापिका है!
  • ये स्कूल वाले दोस्त होते ही इतने अजीज हैं उनसे कंही भी मिलो अच्छे लगते हैं । फिर वो मस्ती वाले दिन फिर वापस आ जाते हैं, और अब जिंदगी में बस वही सच्चे लगते हैं ।।
  • वो कोने भी अब यूँ विरान लगते हैं, हमारी तरह। जहाँ कभी कई झुण्ड हुआ करते थे, सितारों की तरह
  • वो गुलाल को सिंदूर समझ, जब मेरी बालों में लगाता था…. कसम से वो स्कूल वाली होली का इंतजार, आज भी है.
  • वो जो कुछ पड़ा कुछ याद नहीं आता है, पर वो स्कूल में क्लास के बाहर खड़े रहना(as punishment) आज भी याद आता है।
  • शब्द नहीं है पर कोई अफ़साना लिखना चाहता हूं मैं टूटे हुए सुरों से नया तराना लिखना चाहता हूं, गुज़र गया जो बचपन स्कूल की मौज मस्ती में
  • सब के सब अगर ज्ञानी हो गये, तो स्कूलों का क्या होगा? रिश्ता बनाये रखना है तो अज्ञानी बने रहो!
  • समय किस रफ्तार से भाग रहा है। आज मालूम पड़ा। दिन, हफ्ते, साल गुजर गये बेटी किंडरगार्टन से बारहवीं में पहुँच गयी आज स्कूल से विदा हो गयी।
  • सवाल ये है कि जी जबाब सिखाए जाते हैं स्कूल में, वो जिंदगी में सवाल आते नहीं, । और जी सवाल जिन्दगी पूछती है, वी जबाब स्कूल में सिखातें नहीं ….
  • स्कूल के दिन.. स्कूल के दिन भी कितने अलग होते हैं न पहले दिन सब अलग सा होता है, सब एक दूसरे से अनजान मगर स्कूल के आखिरी दिन वही अनजान दोस्त इतने खास बन जाते हैं कि उनके बिछडने के डर से आँखें नम हो जाती हैं
  • स्कूल के दिनों से ही कॉलेज जाने की बेसब्री रहती हैं क्योंकि जब मन होगा पढूँगा, जब मन होगा क्लास करूँगा और पूरी तरह आजाद रहूँगा.
  • स्कूल पर पीते थे अंजुलि से पानी, कितनी दिल लुभानी थी स्कूल के दिनों की कहानी.
  • हर व्यक्ति के जीवन में कॉलेज के दिन सबसे हसीन दिन होते हैं.
  • स्कूल वाला प्यार सबसे सच्चा होता हैं जिसमे होती हैं सच्चे सारे जज्बात स्वार्थ के नींव पर बनता नहीं है जो यार एक दूसरे के भावनाओं का रखते हैं दोनों ख्याल

School Thought In Hindi

  • बच्चों को स्कूल अच्छा नहीं लगता है परन्तु बच्चों के जीवन को स्कूल ही अच्छा बनाता हैं.
  • अनुभव एक ऐसा स्कूल है जो सब कुछ सिखा देता हैं पर कीमत (फीस) बहुत ज्यादा लेता हैं.
  • एक इंसान को जो ज्ञान और अनुभव जिंदगी की चुनौतियाँ देती हैं, वो अनुभव वह व्यक्ति किसी स्कूल या विद्यालय में नहीं पा सकता हैं.
  • एक माँ-बाप में एक स्कूल, एक अध्यापक, एक रक्षक और वो सारी चीजें झुपी होती है जो एक बच्चे की जिंदगी को बेहतर बनाने में मदत करती हैं.
  • जब एक विद्यार्थी स्कूल जाता है तो उस स्कूल के महत्व को अच्छी तरह नहीं समझ पाता है परन्तु जब वह स्कूल की कीमत अच्छी तरह समझ जाता है तो फिर स्कूल नहीं जा पाता हैं.
  • जब मैं अपने जीवन में सफल हुआ तो मुझे अपने गुरू की वो फटकार याद आई, पढ़ाई का काम पूरा न होने पर उनकी हल्की सी मार याद आई.
  • जब हमने स्कूल छोड़ा था तो ऐसा लगा जैसे खुशियों से नाता तोड़ा था.
  • जिन दोस्तों के एक दिन स्कूल ना आने पर एक लम्हा नहीं कटता था. आज उन्हीं दोस्तों के बिना कई साल बीत जाती हैं.
  • जिन्दगी का कोई रूल नहीं होता हैं जो माँ-बाप अपने बच्चे को सिखाते हैं उसे सिखाने का कोई स्कूल नहीं होता हैं.
  • बहुत दिनों बाद स्कूल के सामने से निकला तो स्कूल ने पूछा : मुझसे तो तू बहुत परेशान था अब ये बता कि जिन्दगी के इम्तिहान कैसे चल रहे हैं?
  • वो जो स्कूल के दरवाजे खोलता है, जेल के दरवाजे बंद करता है. – विक्टर ह्यूगो
  • स्कूल तो ज्ञान का एक झरना है, जहाँ कुछ विद्यार्थी अपनी प्यास बुझाते हैं, कुछ एक दो घूँट पीते है और कुछ सिर्फ कुल्ला करते हैं. – शिव खेड़ा
  • स्कूल पर पीते थे अंजुलि से पानी, कितनी दिल लुभानी थी स्कूल के दिनों की कहानी.
  • स्कूल में पाठ पहले पढ़ाया जाता है और फिर परीक्षा ली जाती है जबकि जीवन में पहले परीक्षा होती है और फिर सबक सीखने को मिलता हैं.
  • स्कूल में बोले गये झूठ की कीमत पूरे जीवन चुकाना पड़ता हैं.

School Life Quotes In Hindi | School Life Shayari in Hindi

कितना भी पार्टी म्यूजिक कर लो
पर जो ख़ुशी क्लास में टीचर के न आने पर मिलती थी
वो अब कहीं नहीं मिलती

कैसी पलट गई है ज़िन्दगी,
पहले स्कूल ना जाने का बहाना ढूंढते थे
अब स्कूल जाने का मौका तक नहीं मिलता।

कया लिखूँ , अपनी जिंदगी के बारे में दोस्तों……
वो लोग ही बिछड़ गए. जो जिंदगी हुआ करते थे.

स्कूल के दोस्त कितने भी कमीने हों
स्कूल ख़त्म होने के बाद याद उनकी बहुत आती है

स्कूल के दिन भी क्या दिन थे यारों
जब हम भी अपनी मर्जी के बादशाह हुआ करते थे

स्कूल में पढ़ा क्या था सही से याद हो या न हो
पर स्कूल का हर एक दिन अब भी अच्छे से याद है

टीचर का वो लास्ट बेंच से पहली बेंच पर तबदला करना
और हमारी हरकतों में कोई सुधार न होना
ये थी हमारी स्कूल लाइफ

स्कूल लाइफ में न गूगल था ना नेट था
फिर भी लाइफ मस्त और जिंदगी से भरी थी

हर रोज बस मौज होती थी समंझ नहीं आता वो स्कूल था या जन्नत।

शायद फिर वो तक़दीर मिल जाये
जीवन के वो हसीं पल मिल जाये
चल फिर से बैठें क्लास की उस लास्ट बेंच पर
शायद वो पुराने दोस्त मिल जाएं

एग्जाम में खुद के कुछ न आने पर उतना दुःख नहीं होता जितना
दोस्त के एक्स्ट्रा शीट मांगने पर दुःख होता है

ओये तूने होमवर्क किया
नहीं
चल सही है फिर साथ में बाहर निकलेंगे

सबसे महत्वपूर्ण चीज जो हम स्कूल में सीखते हैं,
वह यह है कि सबसे महत्वपूर्ण चीजें स्कूल में नहीं सीखी जा सकती हैं।

जब कोई शिक्षक किसी लड़के को उसके पूरे नाम से पुकारता है,
तो इसका मतलब बवाल है।

300 ईसा पूर्व में यूक्लिड ने ज्यामिति और ग्रेड एफ का आविष्कार किया।

अगर आपको लगता है कि आपके शिक्षक सख्त हैं,
तब तक प्रतीक्षा करें जब तक आपको बॉस न मिल जाए।

स्कूल की छुट्टी में दौड़ कर सबसे पहले साइकिल निकलना
फिर स्कूल के बाहर दोस्तों से घंटो गप्पें लड़ना बहुत याद आता है

एक ज़िद की है दिल से कि फिर से स्कूल जाना चाहता हूँ
ज़िम्मेदारी को रख कर परे, सिर्फ बस्ते का बोझ उठाना चाहता हूँ

जरूर पढ़े

Leave a Comment