67 Social Distancing Quotes in Hindi सोशल डिस्टेंसिंग कोट्स!

सोशल डिस्टेंसिंग का जिक्र कोरोना महामारी के दौरान हुआ है इससे पहले हमने विस्तार से इस विषय के बारे में चर्चा नहीं की। अभी के टाइम में सोशल मीडिया और प्रिंट मीडिया की सहायता से लोगों को जागरूक किया है। इसकी महत्वता को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग कोट्स Social Distancing Quotes in Hindi में लाइन है।

Social Distancing Quotes in Hindi
सोशल डिस्टेंसिंग कोट्स Social Distancing Quotes in Hindi!

जैसा की हम सभी भली-भांति परिचित है की पूरा विश्व कोरोना वायरस की महामारी से झुंज रहा है। दुनिया भर में लाखों लोगों की जान कोरोनावायरस के कारण हुआ है इसी बीच ‘सोशल डिस्टेंसिंग’ शब्द काफी प्रचलित हुआ था क्यूंकि यह बीमारी से बचने का सर्वोत्तम उपाय है।

भारत देश मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जन जन तक पहुंचाया है और बार-बार इसका जिक्र अपने भाषण में किया है।

लोगों बार-बार एक दूसरे से दुरी बनाये रखने के लिए क्यों कहा जा रहा है? सबसे बड़ा कारण ये है कि ‘ये संक्रामक बीमारियों को रोकने की एक अ-चिकित्सकीय विधि है जिसे नकारा नहीं जा सकता है।

इसकी सहयता से जो लोग संक्रमित हुए है उन्हें असंक्रमित लोगों के बीच संपर्क में आने से रोकना जा सकता है। इसी प्रकार से बीमारी को फैलने से रोका जाए या संक्रमण की रफ्तार को कम किया जा सके।

इसके अलवा हमें उन सभी नियमो का पालन करना चाहिए जो सरकार द्वारा निर्धारित है जिसमे से सबसे जरुरी है सोशल डिस्टेंसिंग Social Distancing और मास्क Mask को पहनें तभी हम सब मिलकर इस महामारी से होने वाली मौतों को रोक पाएंगे।

जानने की कोशिश करते है Coronavirus कोविद-19 क्या है और यह कैसे फैलता है ? Coronavirus का जानलेवा बीमारी है जिसके प्रभाव मैं 3 करोड़ लोग से लोग संक्रमित हो चुके है और करीब 10 लाख से ऊपर लोग पूरी दुनिया मैं मर चुके है। और दिन प्रतिदिन इस संख्या में बृद्धि होती जा रही है।

जब किसी व्यक्ति को कोरोना वायरस हो जाता है उस संक्रमित व्यक्ति में सामान्य तह खांसना, छींकना, तेज बुखार इत्यादि लक्षण पाएं जातें है।

पढ़े: घर से काम कोट्स इन हिंदी

एक संक्रमित व्यक्ति के थूक के बेहद बारीक कण हवा में फैल जाते हैं जिसके संपर्क में आने से बांकी लोग भी इस की चपेट में आ सकते है।

हेल्थ एक्सपर्ट का ये मानना है की इस वायरस बहुत तीव्रता से बढ़ता है, एक संक्रमित मनुष्य लगभग अपने साथ तीन से चार लोगों को अपनी चपेट में ले सकता है।

इस बीमारी को रोकने के लिए पूरी दुनिया मैं lockdown लगाया गया था जो अभी भी कई शहरों में अभी भी लॉकडाउन का पालन हो रहा है।

लोगों को जागरूक करने मैं सोशल मीडिया का बहुत बड़ा हाथ है। इस महामारी से जुड़े बचाव के उपाय अपने दोस्तों, परिवार और पड़ोसियों जरूर साँझा करे।

जितने ज्यादा से ज्यादा लोगो इस के बारे में अवगत होंगे तभी सरकार भी इसकी रोकथाम करने में सक्ष्यम होगी।

इस बात का ध्यान देना अति आवश्यक है, जो लोग संक्रमित हो चुके है वह खुद को Quarantine कर ले। और क्वारंटाइन को अवधी पूरी करने के बाद भी सोशल डिस्टेंस का पालन करे।

इस महामारी का एक ही इलाज है सतर्कता हम सभी का एक ही मकसद होना चाहिए इससे होने बीमारी के फ़ैलाने से रोकना।

इसलिए आप सभी से अनुरोध है कि सोशल मीडिया जैसे इंस्टाग्राम माध्यम से Quarantine Quotes for Instagram in Hindi को अधिक से अधिक लोगों तक इसका प्रसार करें। आने वाले दिनों में भी इससे जुडी जानकारी आपको देते रहेंगे।

Social Distancing Quotes In Hindi

  • हकीकत में सोशल डिस्टसिंग का पालन वहीं लोग अच्छे से कर रहे हैं, जो काम निकल जाने के बाद दूरी बना लेने में माहिर होते हैं.
  • कुछ रिश्तो मे डिस्टेंस था, सोशल डिस्टेंसिन ने उसपे मोहर लगादी, जिससे पता चला अपने और पराये का मतलब।
  • सोशल डिस्टैंसिंग उनसे सीखिये, जो रात भर बात करते थे और अब उनको हमारी नींद कि परवाह होने लगी
  • थोड़ी अज़ीब, मगर खौफनाक ये बीमारी है इंसानियत पे, दुनिया पे पड़ रही भारी है साथ मिलकर लड़ना पड़ेगा, जंग ये हमारी है बस घरों मे रहना, और साथ देना, कोशिशें जारी है।
  • देखा जनाब आज वक़्त का पहिया घूम गया | शहर ,गलिया , मोहल्ले सुनसान हो गए। इंसान घर में कैद हो गए। पशु पक्षी आजाद हो गए। पैसों से ज्यादा इंसान की जिदगी मंहगी हो गई। और दौलत आज फिर से सस्ती हो गई ।।।
  • अगर मैं आपकी बाहों में होगा तो मैं हमेशा के लिए #Quarantineमें रह सकता हूं
  • मौत का मौसम लेकर, एक नई वबा आईं है ! सांस भी नहीं लेने देती, ऐसी इक सज़ा आईं है !!  छू लिया इसने तो पीछा नहीं छोड़ती, जान जाने तक ! ये इश्क़ देख तेरे टक्कर की, एक और बला आई है !!
  • न दवा काम आई न दुआ काम आई इस कोरोना लॉकडाउन में बस एक बेवफ़ा काम आई
  • कोरोना उस मेहबूबा की तरह हो गया है. जिसने उसे छूआ, वो उसी का हो गया.
  • एक मुद्दत से फुर्सत ढूंढ रहा था तुमसे मिलने की! फुर्सत मिली तो इस सर्त पर, की किसी से न मिलो!!
  • चाइना का पहला माल है जो खूब चला, नाम है कोरोना।
  • बॉस से छुट्टी मांगने जाऊ, तो छुट्टी नहीं देते थे, अब छुट्टी भी दी और सैलरी भी.
  • कोरोना ने छीन लिया लड़कियों का नूर। मेकअप को छोड़, मुंह ढकने को मजबूर।।
  • इस साल कोरोना ने खेला ये कैसा गजब का खेल। एग्जाम में बच्चे नहीं, खुद एग्जाम ही हो रहा फ़ैल।।
  • इंसानों की बस्ती का यही तो एक रोना है अपने को आये तो खांसी, दूसरों को आये तो कोरोना है।
  • हो इश्क़ मुहब्बत, या हो कोरोना! से बचने का इलाज सिर्फ तन्हाई है
  • मौत का मौसम लेकर, एक नई वबा आईं है ! सांस भी नहीं लेने देती, ऐसी इक सज़ा आईं है !! छू लिया इसने तो पीछा नहीं छोड़ती, जान जाने तक ! ये इश्क़ देख तेरे टक्कर की, एक और बला आई है !!
  • सब ठीक ही चल रहा है, पर फिर भी उदास हूँ मैं ! कोरोना के कारण कॉरेन्टाइन हूँ मै !!
  • वो ढूंढ रहे थे मुझे भूल जाने के तरीके Quarantine ने उनकी मुश्किल आसान कर दी।

सोशल डिस्टन्सिंग कोट्स इन हिंदी

सोशल डिस्टन्सिंग कोट्स इन हिंदी
  • अपनों व अपने देश के लिए, चलती फिरती मौत ना बने, जब तक अच्छा माहौल ना बने, तब तक घर पर ही रहे।
  • इस मौत के मंजर में, वो ही सिकंदर हैं जो अपने घर के अंदर हैं ।
  • कोरोना एक बीमारी नही युद्ध है ओर युद्ध मे भारत को हमेशा जितने की आदत रही है आइये हम सब मिलकर इस युद्ध को भी जीत कर दिखाए।
  • कोरोना वायरस भी एक भयानक आग के समान है, जो लगातार सारी सीमायें लांघ रहा है। जो लोग अपने घरों में रहेंगे, वो सुरक्षित रहेंगे और दुनिया पर राज करेंगे। कृपया इस आग के ठंडे होने तक घर पर रहें
  • गंभीर है, विशाल है, बड़ी महामारी है संयम रखो दोस्तों, जंग अभी जारी है ।।
  • घोषणा हुई lockdown की मचा बड़ा हड़कंप दौड़ पड़े लोग दूकान की ओर खरीदने दूध, दही, माखन सब्जी, फल, अनाज के लिए लगी लम्बी लाइन. उस दिन कार, मकान और गहनों की किसी की नही थी ख्वाहिश ||
  • जज्बातों के लिए, सबको खतरे में न डालो खुद को, परिवार को दुनिया को कोरोना से बचा लो संवेदनशील बन जाओ, “इटली” देखके ही सम्हल जाओ “चीन” जैसी गलतियां तुम तो न दोहराओ परिवार को बचा पाओगे, तभी तो साथ रह पाओगे घर से न निकलो तभी तो दुनिया मे जी पाओगे
  • ज़रा घर में रहा करो जनाब बाहर की आबो-हांवा मैली है। खतरा है हर नुक्कड़ पर दुर्घटना से देर भली है।
  • ज़िंदगी मौत ना बन जाए सम्भालो यारों. खो रहा चैन-ओ-अमन हां मुश्किलों में है वतन. सरफ़रोशी की शमा दिल में जला लो यारों.
  • थक कर आता था तो सुलाता था घर, आज भी हर मुसीबत से बचाता है घर,, बहार खतरा मंडरा रहा है बचना है हमें, एक जुट कैसे हों ये हमें सिखाता है घर…!
  • नजदीकियां बढ़ाना जरूरी तो नहीं, इस माहौल में घर जाना जरूरी तो नहीं, थोड़े ही दिनों का फासला है हमारे बीच, खुद को खतरों में डालना जरूरी तो नहीं
  • फैलते हुए अपने जीवन को संभालो, नहीं तो वक़्त ऐसा आयेगा, कि समेटना मुश्किल हो जायेगा .. जीवन जीना सबसे बड़ी जंग, और मोक्ष समाधान हो जायेगा ।।
  • बाहर न जाने से आपकी जिंदगी नहीं रुकती, बस मौत के मुँह में जाने से बच जाओगे।
  • बेग़ैरत है वो जहाँ तुम्हारा, जहाँ ना फैला संदेश हमारा। जो ना जाओगे पिया से मिलने, बदलेगा ना कुछ इस महफ़िल में। है अनाज काफ़ी इस घर में, क्यूँ जा रहे हो तुम उस भीड़ में। थम गयी जो साँस धरा पर, कौन सम्भालेगा तेरा परिवार यहाँ पर। अब तो पैरों में बेड़ियाँ बाँध लो, ख़ुद को घर में रख, देश को सम्भाल लो।।
  • बेवजह घर से निकलने की ज़रूरत क्या है ? मौत से आंख मिलाने की ज़रूरत क्या है ? सबको मालूम है बाहर की हवा है क़ातिल, यूँ ही क़ातिल से उलझने की ज़रूरत क्या है ? ज़िन्दगी एक नियामत, इसे सम्हाल के रख, क़ब्रगाहों को सजाने की ज़रूरत क्या है ?
  • बैठ कर घरों मे अपने, देश का ही काम करे, खुद को रखे घरो मे, देश का ही नाम करे…
  • भला किसी का कर न सको तो, बुरा किसी का मत करना… कोरोना रोक नहीं सकते तो, फैलाया भी मत करना…
  • मौत की राह थी कितनी.. अपनों को अपनों से अलग देखा.. महामारी जो आई इस बरस.. मैंने लाशों को भी तन्हा देखा
  • समय को व्यर्थ मत जाने दीजिए इस समय में खुद को पहचानिए जो खो गया था इन उलझनों में कहीं रोज़मर्रा की ज़िंदगी से बाहर निकले और आप खुद की पहचान करवाइए क्या आप वही है, जो कभी हुआ करते थे ? इस समय में आप वो कर सकते है जो आप छोड़ चुके हो, अपने कल के लिए हमे ना कुछ करते हुए भी देश की सेवा करने का मौका मिला है इसे व्यर्थ ना जाने दें  #घर रहे #स्वस्थ रहें #दूसरो की मदद करे धन्यवाद !!
  • हौंसला बनिए इक दूजे का इस पक्के यकीन के साथ गुज़र जायेगा ये दौर भी इस कड़े इंतिहा के बाद…

महिलाओं के लिए सोशल डिस्टन्सिंग पर कोट्स

  • महिलाओं के स्वास्थ्य को सामने और केंद्र होने की आवश्यकता है – यह अक्सर नहीं होता है, लेकिन यह होना चाहिए। – Cynthia Nixon, अभिनेत्री और कार्यकर्ता
  • एक महिला का स्वास्थ्य ही उसकी पूंजी है। – Harriet Beecher Stowe, अमेरिकी उन्मूलनवादी और लेखक
  • महिलाओं को विशेष रूप से अपने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर नज़र रखने की आवश्यकता होती है, क्योंकि अगर हम नियुक्तियों और परिमार्जन करने से कतरा रहे हैं, तो हमें अपना ध्यान रखने के लिए बहुत समय नहीं है। हमें अपनी सूची में खुद को ऊपर रखने के लिए बेहतर काम करने की जरूरत है। – Michelle Obama, संयुक्त राज्य अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला
  • अपने आप को वही देखभाल और ध्यान दें जो आप दूसरों को देते हैं और खुद को खिलते हुए देखते हैं। – Anonymous
  • स्व-देखभाल दुनिया को आप के बचे हुए के बजाय सबसे अच्छा दे रही है। – Katie Reed, ब्लॉगर
  • खुद को सीमाओं को सेट करने के लिए पर्याप्त प्यार करें। आपका समय और ऊर्जा कीमती है। आपको यह चुनना है कि आप इसका उपयोग कैसे करते हैं। आप लोगों को यह सिखाते हैं कि जो आप करेंगे उसे स्वीकार करके आपको कैसे व्यवहार करना है। – Anna Taylor
  • अपने शरीर, मन और आत्मा की देखभाल करना आपकी सबसे बड़ी और सबसे बड़ी ज़िम्मेदारी है। यह आपकी आत्मा की जरूरतों को सुनने और फिर उन्हें सम्मानित करने के बारे में है। – Kristi Ling, अमेरिकी लेखक
  • आत्म-देखभाल स्वार्थी नहीं है। आप एक खाली बर्तन से काम नहीं चला सकते। – Eleanor Brownn, उपन्यासकार
  • अपने लिए समय निकालना और स्पष्टता प्राप्त करना बहुत महत्वपूर्ण है। सबसे महत्वपूर्ण रिश्ता वह है जो आप खुद के साथ रखते हैं। – Diane Von Furstenberg, फैशन डिजाइनर
  • हमेशा यह याद रखना बुद्धिमानी है कि अगर हम उनकी देखभाल नहीं कर रहे हैं तो भी दूसरे लोग अपनी खुद की देखभाल कर लेंगे। मुझे पता चला कि जब मैं एक घंटे का समय लेती हूं, तो मुझे बहुत अच्छा लगता है, बस मुझे ध्यान रखना और खुद से प्यार करना। यह मुझे हर चीज और हर चीज के बारे में महसूस करने से रोकता है, और दिन के दौरान मुझे पाने में मदद करता है। सुबह जल्दी उठने से मुझे ऐसा लगता है कि मुझे अपना प्यार पहले मिल गया और मुझे तब मिला जब मैं अपने सबसे अच्छे रूप में हूं। –  Byllye Avery, हेल्थ केयर एक्टीविस्

कोरोना पर कविता इन हिंदी

  • करना है तो करो नमस्ते शेक हैंड मत करोना खाना में शाकाहार करो  मांसाहार मत  करोना
  • कहीं गंदगी मत करोना अग्नि संस्कार करो शव का लाश दफन मत करोना
  • चाऊ चाऊ करके हम चाव से खाते थे चाऊमीन नाशपीटे बुरा हो तेरा तूने मजे हमारे लिए छीन अच्छा खासा इंसान देखो बंदर बन के डोल रहा हाथ मिला के बनता अंग्रेज अब नमस्ते बोल रहा
  • तोड़ देंगे शरीर का कोना कोना पर किसी की नहीं होने देंगे कोरोना
  • थोड़ी सी सावधानी कर लो ,ना करो दइया दइया वरना फिर करते रह जाओगे हाये मइया मइया
  • देखो चीन ने जैसे कोई किया हो जादू -टोना  देखो पूरी दुनिया बोल रही है कोरोना कोरोना अपनी चुन्नी चुन्नी आंखों से जब डरा ना पाया  चमगादड़ खा अपनी बीमारी सबको सरकाया
  • देखो तो टी वी वालेन की बांछें कैसी खिल रहीं जैसे पराठे संगे पुदीना चटनी उनको फ्री मिल रही  देखो मुस्का वुस्का लगाने से गलती हो गयी एक पति हमारे चल दिए और किसी का हाथ लेके टेक
  • देशी भोजन रोज करो फ़ास्ट फ़ूड मत करोना हाथ साफ दस बार करो
  • बन्द करो करोना का रोना बनो सनातन कुछ ना होना तन- मन- जीवन हिन्दू हो तो सदा स्वस्थ कोई रोग ना होना
  • रोज करो तुलसी का सेवन , धूम्रपान मत  करोना नीम गिलोय का घूंट भरो  मदिरा पान मत  करोना

जरूर पढ़े:

Leave a Comment