सूरजमुखी का फूल जितना दिखने में खूबसूरत है उतना ही लाभकारी है। इस फूल को मुख्यत सूरजमुखी और सूर्यमुखी के नाम से जाना जाता जाता है।
ये फूल हमेशा सूर्य की और ही झुकता रहता हे इसलिए इसका नाम सूरजमुखी के नाम पर प्रसिद्द है।
आप मैं से बहुत लोग सूरजमुखी के बारे मैं जानते होंगे और हमने अतिरिक्त जानकारी दी है जो शायद आपको पता नहीं होगी। आज की हमारी प्रस्तुति है Sunflower Quotes Hindi पर अद्भुत संग्रह है।
Contents
- Sunflower Quotes In Hindi | सूरजमुखी कोट्स इन हिंदी
- 10 Lines about Sunflower in Hindi
- सूरजमुखी पर शायरी | Sunflower Shayari In Hindi
- Sunflower Ke Bare Mein 10 line
- Quotes on Sunflower Quotes In Hindi
- सूरजमुखी फूल पर 10 वाक्य
- सूरजमुखी पर अनमोल विचार
सूरजमुखी का फूल गोलाकार आकर में होता है और दिखने में बहुत आकर्षित होता है। इसका उपयोग कई प्रकार से होता है और बहुत लोग आराधना, विश्वास और सुंदरता का प्रतिक मानते हे।
इसके साथ-साथ स्वास्थ के लिए भी बेहद अच्छा बताया गया है। क्यूंकि इस फूल से खाद्य तेल भी प्राप्त होता है। सूरजमुखी का पौधा 6 महीने के अंदर ही 10 से 12 फिट तक बढ़ता हे।
इससे जुड़े तथ्यों के आधार पर वैज्ञानिको का मानना है कि यह सभी पौधो मैं सबसे तेज बढ़ता है। सूरजमुखी का पौधा विभिन्न प्रजातियां मैं मिलती है यह करीब 70 प्रकार की होती है और यह कई रंग मैं और भिन्न आकार में होती है।
सूरजमुखी का फूल ज्यादातर देशो मैं पीला रंग का होता है लेकिन कुछ जगहों में इस फूल सफेद या बैंगनी रंग में भी पाया जाता है।
अगर आप भी इस अद्भुत पौधे के प्रंशक है और आपके पास मौका है इस खूबसूरत फूल के प्रति अपने प्यार को सोशल मिडिया के माध्यम फोटो के साथ निचे दिए गए कोट्स का इस्तेमाल इंस्टाग्राम या अन्य सोशल प्रोफाइल पर कर सकते है।
सूरजमुखी का फूल ख़ुशी का प्रतीक मन जाता है। आप अपने चाहने वालों को इसको गिफ्ट कि तरह दे सकते है।
प्रेरक शब्द का इस्तेमाल इस प्यारे से फूल के साथ चार-चाँद का काम करेगा। अगर आप किसी को चाहते है या पसंद करते है तो आप रोमांटिक लाइन्स लिखकर अपनी प्रेयषी को प्रभावित कर सकते है। आप अपनी हृदय कि भावना को अपनी गर्लफ्रेंड को प्रकट करने में मदत करेगा।
सूरजमुखी के फूलो का उपयोग खाने के तेल में तो होता ही है और इन फूलो को सुखाकर इनके बीजों seeds का इस्तेमाल सुबह नास्ते के रूप में कर सकते है। और इसको दवाइओं के रूप में भी किया जाता है जैसे तेज बुखार High Fever, पत्तों का उपयोग सूजन, साप और मकड़ी के काटने के काटने पर किया जाता है।
एक और महत्वपूर्ण बात सूरजमुखी के पत्तों को सुखाकर चाय रूप में इसका सेवन करने से ह्रदय cardiovascular diseases से सम्बंधित रोगों में लाभकारी सिद्ध सो सकता है।
Sunflower Quotes In Hindi
वैज्ञानिको के अनुसार इस फूल में आयरन Iron और जिंक Zinc कि मात्रा पाई जाती है जो बालों को फिर से उगने और टूटे बालों मैं लाभकारी है। जिससे आप भी पा सकते है सुन्दर और घने बाल लोगों ने इसका इस्तेमाल करने से लाभ मिला है।
अब हमें इस खूबसूरत फूल के बारे में काफी जानकारी मिल गई है जो आप लोगो को जरूर पसंद आये होगी।
हमारी वेबसाइट में सनफ्लॉवर से सम्बंधित कोट्स और सेइंग्स मिल जाएंगे, आपको मनपसंद लाइन्स का चयन करना है, कॉपी पेस्ट करके इस्तेमाल कर सकते है।
अगर आपके मन में इस फूल को लेकर कुछ नए सुझाव है तो आप हमे कमेंट कर करके भेज सकते है। और इस आर्टिकल में शामिल है “Funny Sunflower Instagram Quotes” आप अपने दोस्तों के साथ अवश्य साझां करें।
Sunflower Quotes In Hindi | सूरजमुखी कोट्स इन हिंदी
- अकेले सूरजमुखी को कई काँटों से इर्ष्या करने की ज़रुरत नहीं होती।
- अपनी जड़ों की गहराइयों में सभी सूरजमुखी के फूल प्रकाश रखते हैं।
- अपने चेहरे को सूरज की ओर मोड़ें और परछाई आपके पीछे-पीछे आए।
- आप अपनी ज़िन्दगी को सूरजमुखी के फूल की तरह चमकने के लिए चुनें।
- आपको गुलाब देने वाले हाथों में हमेशा थोड़ी सी खुशबु रह जाती है।
- आशा ही एक ऐसी मधुमक्खी है जो बिना फूलों के शहद बनाती है।
- इश्क़ नहीं, बस..!!! भरम रखना था, सूरजमुखी होना, आसान तो नहीं है।
- एक सूरजमुखी का मैदान एक आकाश की तरह है जिसमें एक हजार सूरज हैं
- कल द्वार की एक उदास ए सूरजमुखी ने मुझसे पूछा.. । कवि मैं क्या करूँ…! । पहरे में खिलना है और सूरज से मिलना है
- कुछ इस तरह हो रिश्ता अपना जैसे सूरजमुखी के फूल और धूप, जहां जहां तुम वहां वहां मै। – P.S Afteary
- खिले न सूरजमुखी चाँद को देखकर डर है कहीं जमाना बेवफा न कह दे – A.AG.
- गुलाब लाल हैं, वायलेट नीले हैं, इस गुलदस्ते का मतलब है कि मैं तुमसे प्यार करता हूं
- चेहरों के जंगल में मेरे लिए चेहरों के जंगल में, सूरज सा तेरा मुख है…। मैं हूँ सूरजमुखी साजन, तेरे मुख की ओर ही मेरा रुख़ है – Shilpi Rahul Jaiswal
- जहाँ जाए सूरज वहाँ जाऊँ मैं, पीछे-पीछे उसके चक्कर लगाऊँ। ज़्यादा सताए तो चश्मा लगाऊँ, फोटो खींचे सब मेरी,मैं स्मार्ट बन जाऊँ। – वंदना मोहन दुबे
- जिस दिशा मुख सूरज फेरें, मैं उस दिशा खिल जाता हूँ। बिन रवि के मैं मलिन हो जाता हूँप्रेम उन संग ही मैं जताता हूँ। – वंदना मोहन दुबे
- जो फूलोँ को देखकर मचलते हैं, उन्हें कांटे भी जल्दी लगते हैं।
- तमाम रिश्तों पर उंडेल दी पीली सी स्याही बावरे मन को उम्र ,रंग,रूप का ख्याल ही नहीं, बस-धूप सी चमक चारों ओर….. उचकती,फुदकती शरारती तितली सा – सुबह से शाम तक चहचहाटें बटोरता हर मुस्कराहट की ओर रुख करता आज मन हुआ है सूरजमुखी – Neelam Sharma
- तुम न बनना मेरा गुलाब बन जाना मेरा सूरजमुखी जो हर सुबह की किरण के साथ नई आशा लाते हैं – और जब सूरज न निकले तो आपस में एकदूसरे का सहारा बन जाते हैं – Harshada
- तुम सूरज बन कर चमक जाना, मुझ सूरजमुखी पर इक-पंखुड़ी बिन मै पुष्प, पूर्ण हो जाऊं इक भोर कभी।
- तू सूरज,मैं तेरी सूरजमुखी तेरे आने से खिल गई,तेरे जाने से मुरझाई।। – shivani karma
10 Lines about Sunflower in Hindi
- सूरजमुखी एक पीले रंग का फूल है जो की बेहद खूबसूरत दिखाई देता है।
- इन बीजों को सुखाकर तेल निकाला जाता है जिसे सूरजमुखी तेल कहते हैं।
- माना जाता है की सूर्यमुखी का पहला पौधा अमेरिका में पाया गया था।
- यह सूर्योदय से सूर्यास्त तक हमेशा सूरज की ओर झुका हुआ होता है।
- लेकिन अमेरिका सहित पूरे विश्व के कई देशों में इसे उगाया जाता।
- सूरजमुखी का फूल यूक्रेन और रूस देश का राष्ट्रीय पुष्प है।
- सूरजमुखी की पंखुड़ियों का रंग पीला होता है, इसे पत्ते और तने हरे रंग के होते हैं।
- सूरजमुखी के फूल के बीच में कई सारे काले रंग के बीज होते हैं।
- सूरजमुखी को सूर्यमुखी के नाम से भी जाना जाता है।
- सूरजमुखी फूल का मुख हमेशा सूर्य की तरफ होता है इसलिए इसे सूरजमुखी कहा जाता है।
सूरजमुखी पर शायरी | Sunflower Shayari In Hindi
- तुम सूरज, मैं हूँ सूरजमुखी । तू जिधर जाए ,मेरा रुख भी उधर हो जाए।
- काश वसंत का पहला दिन वास्तव में सर्दियों का आखिरी दिन होता।
- तुमसे मेरा प्रेम… सूरज और सूरजमुखी जैसा में एक टक.. तुम्हारी ओर नज़रें टिकाए रहती हूँ तुम आते हो … कुछ देर ठहरते हो… चले जाते हो और में …. इस अपेक्षा में की कल फिर आओगे वहीं सर झुकाय खड़ी रह जाती हूँ
- तुम्हें सूरज की चमक है और मैं तुम्हे सूरजमुखी सा निहारता रहा हूँ
- तू सूरज,में तेरी सूरजमुखी तेरे आने से खिल गई,तेरे जाने से मुरझाई।। – shivani karma
- पंखुडियां तोड़ कर आप सूरजमुखी फूल की खूबसूरती नहीं इकठ्ठा करते।
- पतझड़ एक दूसरे बसंत की तरह है जब सभी पत्तियां फूल बन जाती हैं।
- पृथ्वी सूरजमुखी के फूलों में हंसती है।
- प्रीत की सही रीत तो सूरजमुखी ने सिखाया ! देखता रह गया प्रीतम सूरज को कभी अपनी परछाई ना देख पाया !! – Ratan Kumar Shrivastava
- ये तुम हो, ओर वो, सिर्फ मेरी परछाई.।।। – पंकज जोशी
Sunflower Ke Bare Mein 10 line
- सूरजमुखी एक ऐसा फूल है जिसका झुकाव हमेशा सूर्य की तरफ होता है।
- उस गोलाकार भाग में इस फूल का बीज होता है जिसका रंग काला होता है।
- यह दिखने में बहुत ही सुन्दर होता है और इसका वैज्ञानिक नाम हेलियनथस एन्युस है।
- यह फूल पीले रंग का होता है और इसके मध्य में भूरे रंग का गोलाकार भाग होता है।
- युक्रेन में सबसे ज्यादा सूरजमुखी का उत्पादन होता है।
- सूरजमुखी (Sunflower) की खेती भारत सहित दुनिया के कई देशों में की जाती है।
- सूरजमुखी के बीज और तेल का उपयोग आयुर्वेदिक औषधियां बनाने में किया जाता है।
- सूरजमुखी के बीज से खाने योग्य तेल निकाला जाता है।
- सूरजमुखी तेल में विटामिन ए, विटामिन डी, आयरन जैसे कई पोषक तत्व पाये जाते है।
- सूर्य की तरफ इस फूल का झुकाव होने की वजह से इसे सूर्यमुखी कहा जाता है।
Quotes on Sunflower Quotes In Hindi
- सूरज और सूरजमुखी सा साथ हम एक दूजे के थे, फ़िर एक सख्स ने तोड़ा तुझे मुझको भी अस्त होना पड़ा।
- सूरजमुखी एक तरह से मेरा है
- सूरजमुखी का यूँ सूरज को देखकर खील उठना प्रेम हैं। – Suri
- सूरजमुखी की सुगंध केवल सीमित वायु में सीमित समय के लिए फैलती है। लेकिन एक व्यक्ति की अच्छाई दूर दूर तक और अधिक समय के लिए दुनिया में रहती है।
- सूरजमुखी जब खिले,खुलकर हँसे नीलाकाश, पाँखुरी को थपथपाकर, किरनें कहे शाबाश। – वंदना मोहन दुबे
- सूरजमुखी फूलों से तुम हँसना सीखो, भंवरो से तुम गाना दरखत की डाली से सीखो, फल आये झुक जाना।
- सूरजमुखी से सलाह: अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट बनें।
- स्वतंत्रता का मार्ग सूरजमुखी से घिरा है।
- हम एक सूरजमुखी फुल से यह सिख सकते हैं की कैसे हम अपने आप को निछावर करके और बिना स्वार्थ के दुसरों की खुशियों को और भी बड़ा सकते हैं।
- हर फूल प्रकृति में खिली आत्मा है।
सूरजमुखी फूल पर 10 वाक्य
- सूरजमुखी फूल अमेरिका का देशज है।
- सूरजमुखी फूल एकवर्षीय पौधा है व कईं बहुवर्षीय भी होते है।
- सूरजमुखी फूल का झुकाव सूरज की तरफ होता है, इसलिए इसे सूरजमुखी फूल कहा जाता है।
- सूरजमुखी फूल का डंठल बहुत कोमल होता है।
- सूरजमुखी फूल की पंखुडियां पीले रंग की होती है।
- सूरजमुखी फूल की पत्तियां 7 सेंटीमीटर से 30 सेंटीमीटर तक होती है।
- सूरजमुखी फूल की मुख्य रूप से 2 प्रजातियाँ पाई जाती है।
- सूरजमुखी फूल के पेड़ की लंबाई 1 मीटर से 5 मीटर तक होती है।
- सूरजमुखी फूल बागों में उगाया जाता है।
- सूरजमुखी फूल रूस, अमेरिका, ब्रिटेन, मिस्र, डेनमार्क, स्वीडन और भारत जैसे देशों में पाया जाता है।
सूरजमुखी पर अनमोल विचार
- प्रेम वह फूल है जिसे तुमने बढ़ने दिया है।
- फुल यूँ ही नहीं खिलते बीज को दफ़न होना पड़ता है।
- बीत रहे हैं तुम बिन, दिन मेरे कैसे, मुझे बताना हे तुम्हें | तकते है कैसे, तुम्हें सूरजमुखी जैसे, मुझे दिखाना है तुम्हें ….
- माफ़ी वो खुशबू है जो एक फुल उन्ही हाथों में छोड़ जाता है जिन हाथों ने उसे तोड़ा होता हैं।
- मैं सूरजमुखी की तरह बनना चाहता हूं; ताकि अंधेरे दिनों में भी मैं लंबा खड़ा रहूँ और सूरज की रोशनी पा सकूँ।
- ये तुम हो, ओर वो, सिर्फ मेरी परछाई..।।। – पंकज जोशी
- ये मन.. हां, ये मन सूरजमुखी सा, -घूम जाएँ उधर ही जहां तुम सूरज से!!
- लड़कियों को सिर्फ सूरज चाहिए।
- सुबह की सूर्यमुखी, शाम को तुम क्यों हो दुखी। तुम अगर रहोगी दुखी, हो पाऊंगा कैसे में सुखी। सुबह की सूर्यमुखी…
जरूर पढ़े
- 71+ Bike Quotes In Hindi {Best बाइक Rider Status In हिंदी}
- 67+ Aesthetic Quotes in Hindi सौंदर्य से सम्बंधित कोट्स का संग्रह आपके लिए
- 55+ Spiderman Quotes In Hindi {Motivational स्पाइडरमैन कोट्स इन हिंदी}