33 Best Walk Away Quotes in Hindi वॉक अवे कोट्स का संग्रह!

परिस्थितियां भले कैसी ही क्यों न हों हमें इसका मज़बूदी से सामना करना चाहिए न कि इनसे भागना चाहिए। आज हम आपके लिए लेकर है एक्सक्लूसिव Walk Away Quotes in Hindi जो आपको जीवन कि हर समस्या से लड़ने के लिए प्रेरित करेगा।

जीवन कि वास्तविता है संघर्ष, जिसे हम नकार नहीं सकते है और इससे हम भलीभांति परिचित भी है। हमारे जीवन मैं कई बार ऐसी परिस्थितियां आती है आप जैसा चाहते है तो वैसा नहीं होता। कभी-कभी हमें ऐसा पता चलता है कि कुछ चीज़े हमारे जीवन में परिस्तिति बिलकुल बिपरीत होती है।

Walk Away Quotes in Hindi
Walk Away Quotes in Hindi वॉक अवे कोट्स

इसलिए यह सबसे जरुरी है हमें जीवन में आने वाली हर समस्या से लड़ने के लिए अपने आप को तैयार कर लें चाहिए। इंसान का समय बदलता रहता है ये ही प्रकृति का अटूट सत्य है। उदाहरण के तौर पर, जब आप किसी कार्यालय office मैं काम करते है। और कंपनी को अपना पूरा समय देते है ताकि हमरी भी ज्ञान बड़े और कंपनी को भी फायदा हो।

अगर आप निजी कार्यालय में काम करते है तो आप को पता होगा नौकरी को लेकर हमेशा डर बना रहता है। जब भी आपकी कंपनी में नए जॉब पोस्ट के लिए नए कैंडिडेट ढूढ़ने लगते है तो हमे एहशास हो जाता है की हमारे खुद कि जॉब पर कभी भी गाज गिर सकती है। इसलिए हमें आपने आप को तैयार क्र लेना होगा ऐसी परिस्तितियों का सामना करने की।

ये बातें हो गए प्रोफेशनल लाइफ से सम्बंधित और अब बात करते है पर्सनल लाइफ से जुडी जिनमे सबसे आम है रिश्तों को लेकर। जब भी हम किसी लड़की से प्यार करने लगते है वो प्यार का खूबसूरत एहसास होता है जिसे हम केवल महसूस करते है।

क्यूंकि प्यार में एक दूसरे की प्रति समर्पण हमें एक दूसरे की और भी करीब लता है। हमें प्यार की अनिभूति होती है और अच्छा मसहूस करते है। और दूसरा जो व्यक्ति जिससे आप प्यार करते है लेकिन उसका दिल है, जो हमेशा दूसरों की मदद करने के लिए तैयार रहता है।

ऐसा अक्सर देखा गया है जिससे हम प्यार करते है जरुरी नहीं की वह भी हमसे उतना ही प्यार करता होगा । वह अपने स्वार्थ के कारण भी दिखावा कर सकता है । और अगर हमे इस बात का एहसास समय हो जाए की रहते हमे उस रिश्ते से अपने आप को अलग कर लेना चाहिए।

हम सभी जानते है की मां-बाप अपने बचे से बेहद प्रेम करते है । पेरेंट्स अपने बच्चे को नि: स्वार्थ प्यार करतें है और हमेशा चाहते है की उनके बच्चे उनको हमेशा खुश रहें और जीवन में आगे बड़े । जैसे-जैसे हम बड़े होते हैं, वैसे ही हमारी जिम्मेदरी भी बढ़ जाती है। एक समय ऐसा आता है जब हम शादी की बंधन में बध जातें है और फॅमिली बड़ी होती चली जाती है।

समय बीतता जाता है, बच्चे अपनी लाइफ में इतने मसरूफ हो जाते है कि अपने माँ बाप को टाइम नहीं देते और रिश्ते में भी कड़वाहट आने लगती है। तो कई पेरेंट्स समझ जाते है और समय की रहते अपने आपको अलग कर लेते है । निचे दिए गए लिस्ट हमने आपके लिए विभिन सूत्रों से इंस्पिरेशनल वाक अवे कोट्स को एकत्रित किया है।

Walk Away Quotes In Hindi | वॉक अवे कोट्स इन हिंदी

यह संग्रह आपकी किसी न किसी माध्यम आपको मदद करेगा। यह कोट्स आप सोशल मीडिया की सहायता से अपने करीबी दोस्त, रिश्तेदारों, फोल्लोवेर्स को भेज सकते है ।

  • अकेले चलना और अकेले जलना ही शायद जिंदगी है
  • अन्धेरों में चलने की आदत सी हो गयी है। जब से रोशनी से पैरों ने ठोकर खाई है।
  • अपने इशारो पर चले वोह जिंदगी कहाँ, ख्वाइशे कहाँ और चलते कदम कहाँ – अमोल गड़े
  • अब साथ चलना उन्हें भाता नहीं हैं उनके कंधे पर सितारे लग गये हैं
  • आज मैं तुझको उंगली पकड़ कर चलना सिखाऊंगा कल मेरी भी उंगली पकड़ना जब मैं बूढ़ा हो जाऊँगा।। – Nkarya
  • उभारों को उभार कर चलती है। हया वो उतार कर चलती है ‘ जिद है उसमें जिंदा रहने की वो खुद को मार कर चलती है -A.AG.
  • कच्ची सड़क हो पैरों तले, या फर्श संगमर्मरी हो, चलना इंसान को अपने हौंसले के साथ चाहिए!
  • कभी अपनी आदत बदलकर देखो कभी नंगे पैर तुम चलकर देखो। कितनी तप रही है सड़कें आजकल कभी किसी गरीब सा जलकर देखो |
  • कल थोड़ा देख कर चलना दोस्तों रास्ते मैं दिलो के टुकड़े मिलेंगे
  • कलम चलती है जब होता है तेरे ख़यालों का ड्राइवर
  • कितने टुकड़ो में हैं हम ,गिनने आ रही है, किसी और बाग के फूल, चुनने जा रही है। जिसके गिरने पर ,हम भी फिसल जाया करते थे वो किसी और के साथ चलने जा रही है
  • कोई मुझे उड़ना सिखा दो थक गया हूँ चलते चलते
  • खुशियाँ साथ नहीं चलती अच्छाई की राह पर खुशियाँ साथ नहीं चलती सच्चाई की राह पर
  • ख़्वाइशों की पोटली उठाये चल रहा हूँ ख़्वाबों के किरचों पर
  • घर के रास्ते पर ही उस गली से भी तो मिलना होता है, ठहर जाती हूँ कुछ ऐसे ही आगे कहाँ फिर चलना होता है कम्बख्त इन शामों को भी आखिर एक वही पर जो ढलना होता है.!! – Bindiya
  • चलता रहता हूँ दिन भर, घड़ी की सुई की तरह सुबह जहाँ से चला था, शाम तक पहुँच जाता हूँ उसी जगह

Best Walk Away Quotes In Hindi

Best Walk Away Quotes Hindi
  • चलता रहता हूँ दिन भर, घड़ी की सुई की तरह सुबह जहाँ से चला था, शाम तक पहुँच जाता हूँ उसी जगह -A.AG.
  • चलना था उस के साथ साथ, कदम से कदम मिलाकर हाथ पकड़ कर रहना था साथ चलना था जिबन भर!!
  • छोड़कर जाने को ,मुझसे मिलने आ रही है तोड़कर मुझे ,फूल सा खिलने जा रही है। जिसके आँसुओ पर दिल मुझसे बगावत में था वो किसी और की सूरत में ढलने जा रही है।
  • जमीं से मैं उतर कर जमीं पर आ गया जहाँ से मैं चला था वहीं पर आ गया – AAG.
  • जाने कैसे इतना प्यार कर लेती हो कि तुम्हारे हर आंसू को पता होता है, मुझे तैरना चलने से आसान लगता है – रहनुमा
  • तन्हाई में साथ उनके, अब जलना अच्छा लगता है। इतना सम्भल कर चलते हैं, कि फिसलना अच्छा लगता है।
  • दिमाग में चल रहा है बहुत कुछ पर कलम तक आते आते रुक जाता है – AAG.
  • दूर तक कोई साथ नहीं चलता। कभी तो रास्ते बदल जाते हैं। कभी कभी मन भी। -A.AG
  • सफ़र-ए-हयात कुछ ऐसा है, रोज चलना है थकने के लिये -मृगांका
  • दोष तो चलने वालों में था बदनाम तो सारा सड़क होते गया। जिसकों चलना आया सम्हल गया जिसकों चलना नही आया भटक गया |
  • पन्ना पलटो ,,पढ़ायेगा वो…. चलना शुरू तो करो,, चलाएगा वो.. रास्ता तय तो करो,,मंजिल तक पहुंचाएगा वो….सबकी मुश्किल आसान जो करे अपना :::खुदाः:है वो..  – AAkanksha tripathi(Chhoti).
  • पानी पर चलना सीख रहा हूँ में रंग बदलना सीख रहा हूँ “आग” तो यूँ ही कहते हैं लोग अभी तो जलना सीख रहा हूँ -A.AG.
  • प्रेम जिस बिंदु से चलना शुरू करता है, वो मैं हूं। प्रेम जिस बिंदु के लिए चलना शुरू करता है, वो तुम हो।
  • बहुत दूर तक साथ चलकर ये एहसास हुआ कि हम बहुत दूर हो गए हैं।
  • खुशियाँ साथ नहीं चलती अच्छाई की राह पर खुशियाँ साथ नहीं चलती सच्चाई की राह पर -A.AG.
  • मुझे पता है, कविताओं से घर नहीं चलता पर शायद तुम नहीं जानती इन्हीं शब्दों से मेरी साँसे चलती हैं।

Walkaway Status & Thoughts in Hindi

  • मुझे लोगों के हिसाब से चलना नही आता __ अपने ख़्वाबों से दूर जाना रास नही आता ‘ इस किस्मत को मेरे मुताबिक चलना नही आता और मुझे अपनी किस्मत के मुताबिक चलना नही आता – स्वरी
  • यह और बात है के वो रुका नहीं वरना साथ चलने का हौसला हम मैं कम न था – शबीना खान
  • यूँ तो कई मील चला वो शख़्स जब वक्त साथ चलने का आया तो बीच रास्ते में बैठ गया
  • रास्ते भर मेरे, मंजिल साथ चलती रही।
  • रोशन किया जिन्हें वो ही जलने लगे हैं बन के साँप आस्तीन में पलने लगे हैं | उठ गया है भरोसा इस जमाने से . हम आजकल अकेले ही चलने लगे हैं – A.AG.
  • वक्त के साथ साथ चलता रहा मैं बरस दर बरस बदलता रहा मैं न जाने क्यों बुझा बुझा रहता हूँ अंदर ही अंदर जलता रहा मैं – AAG.
  • सफ़र-ए-हयात कुछ ऐसा है, रोज चलना है थकने के लिये। -मृगांका
  • समय को चलने के लिए घड़ी की जरूरत नहीं होती। — Nibha Priya
  • साथ चलते रहे…और खामोशी।
  • साथी मेरे बहुत हैं यहाँ पर चलना अकेला पड़ रहा
  • सिखाया जिन्हें चलना चाहें वो कुचलना
  • हम एक दूसरे की तरफ चलते रहे, जब तक हम एक दूसरे के पार नहीं चले गए।
  • हर कदम लँगड़ी देकर भी दुनिया, मुझे गिरा ना पाती है, मेरे माँ-बाप ने मुझे चलना है सिखाया शायद यही भूल जाती है – साकेत गर्ग
  • देश क्यों पिछड़ रहा है ये जाना मैंने। जिन्हें होना था आगे वो पीछे चल रहे हैं।

जरूर पढ़े

Leave a Comment