यदि आप भी घोड़े पर बैठकर हॉर्स राइडिंग करना बेहद पसंद करते है तो इसलिए हम सभी क्यूट हॉर्स के लिए लेकर आये है Horse Riding Quotes in Hindi (घोड़ो पर अनमोल कथन इन हिंदी) । ये Horse घुड़सवारी कोट्स सोशल मीडिया मैं पोस्ट करने के लिए उपयुक्त है । वर्त्तमान समय में, घोड़ों को अक्सर घुड़सवारी, रेसिंग या सेना से जोड़ा के उपयोग मैं लाया जाता है। आजकल, घुड़सवारी एक आम पर्यटक आकर्षण है।
क्या आप जानते है की घोड़ा शक्ति और ताकत का प्रतीक है । यह पहला जानवर भी था जिसे इंसानों ने हजारों साल पहले पालतू बनाया था। पहले समय मैं घोड़े का उपयोग युद्ध, सर्कस, दौड़ में, गाड़ियां खींचने के लिए, खेती के लिए और लंबी यात्रा के लिए वाहनों के रूप में किया जाता था ।
क्या आप जानते हैं कि घोड़े रोजमर्रा की जिंदगी के लिए बहुत उपयोगी हो सकते हैं। आये बताते है कैसे? घोड़े स्वाभाविक रूप से मजबूत, फुर्तीले जानवर होते हैं। उनके पास बहुत सहनशक्ति है क्योंकि उनके पास बहुत ही कुशल हृदय तथा रक्तवाहिकाओं संबंधी सिस्टम हैं।
Contents
- Horse Quotes In Hindi | घोड़े पर कोट्स इन हिन्दी
- Horse Shayari in Hindi | घोड़े पर शायरी कविता इन हिन्दी
- Horse Status In Hindi | घोड़े पर स्टेटस इन हिन्दी
उदाहरण के लिए, घोड़े बिना थके कई घंटों तक 40 किमी/घंटा (25 मील प्रति घंटे) की गति से दौड़ सकते हैं इसलिए वह उन्हें आदर्श कार्यकर्ता बनाता है। वे बुद्धिमान जानवर है जो किसी भी कठिन और नए कार्यों को काफी आसानी से सीखने और करने में सक्षम हैं।
क्या आप समुद्र तट पर या खेत में घोड़ों या ponies की सवारी करना चाहते हैं ? यदि आपका उतर हां है, तो आपको घुड़सवारी प्रशिक्षक बनने का तरीका सीखने में रुचि हो सकती है। यह एक बेहतरीन करियर विकल्प है जो आपको यह शिक्षण कौशल सिखने के बाद आपको घोड़ो के स्वाभाव और अन्य चीज़े घोड़े के बारे मैं जानने मैं मदद करता है ।
पूरी दुनिया भर में घुड़सवारी एक बहुत लोकप्रिय खेल बनता जा रहा है । बहुत से लोग अपने परिवार या दोस्तों के साथ खासकर गर्मियों के महीनों में बाहर समय बिताना पसंद करते हैं, ।
इन महीने मैं बहुत सारे लोग घुड़सवारी रेस मैं अपनी पसंदीदा घोड़े पर पैसा लगाते है और उनके जितने पर जश्न मानते है और कुछ लोग इस घुड़सवारी रेस का आनंद लेते है । इसके आलवा बहुत लोग घोड़े द्वारा खेले जाने वाला प्रसिद्व खेल पोलो का आनन्द लेते है।
बहुत हॉर्स लवर्स लोग अपने घर मैं घोडा पालना चाहते है लेकिन उनमे से ज्यादातर लोग यह भी नहीं जानते कि घोड़े को ठीक से कैसे संभालना है उनकी देखभाल कैसे करनी है । दुर्भाग्य से, घोड़े महंगे हैं और उन्हें रखने के लिए व्यापक प्रशिक्षण की बेहद आवश्यकता है। अगर आप बिना प्रशिक्षण के घोडा पालते है तो आप उनकी अच्छे से देखभाल नहीं कर पाएंगे ।
घुड़सवारी प्रशिक्षक बनना आय का एक स्थिर स्रोत प्रदान करता है जो आपको अपने घर से बाहर काम किए बिना आराम से रहने की अनुमति देता है। इसके आलवा आप स्कूल या कॉलेज मैं जाकर बच्चो को घुवारी सीखा कर नाम और पैसा कमा सकते है । घुड़सवारी प्रशिक्षक के रूप में आप अपने पसंदीदा करियर मैं बहुत तरक्की कर सकते है ।
घोड़े आकर्षक जानवर हैं और वे वास्तव में इंसानों के बारे में ज्यादा विचार नहीं करते हैं। वे केवल भोजन और विश्राम, आश्रय की तलाश में रहते हैं, चाहे उनके मालिक कैसे भी हो या वे किसी भी प्रकार के मनुष्यों से मिलें उन्हें उनसे कोई फर्क नहीं पढता।
बाधाओं को अनुकूलित करने और दूर करने की उनकी अविश्वसनीय क्षमता के साथ, घोड़े अद्भुत करतब करने में सक्षम हैं, जैसे कि बाड़ पर कूदना या उड़ते हुए तीरों को पकड़ना। महान एथलीट होने के साथ-साथ वे कोमल जानवर भी हैं जो हमारे सम्मान और प्यार के पात्र हैं।
घोड़े हमारी जिंदगी का हिस्सा बन गए हैं इसलिए हमारा भी फ़र्ज़ है उनके लिए प्यार दिखाने का । इसके लिए हमे अपने पसंदीदा हॉर्स की फोटो को जिसमे आप घुड़सवारी कर रहे है उन्हें सोशल मीडिया मैं पोस्ट करना होगा ।
इन सब मैं हमरी वेबसाइट के बेस्ट Horse Quotes in Hindi And घुड़सवारी कोट्स स्टेटस, शायरी लेकर आये है जो बेहद मदद करेंगे और आपके दोस्तों, रिश्तेदारों को की आप अपने हॉर्स को कितना प्रेम करते है ।
Horse Quotes In Hindi | घोड़े पर कोट्स इन हिन्दी
घोड़े के पीछे और पैसे वाले के आगे कभी मत चलो, क्यो की वह कभी भी लात मार देते है।
अभी तो सुहानी सी भोर है कोई लम्बी रात थोड़ी है
फक्त पहली नजरे मिली है दोनों में जज्बात थोड़ी है
वक्त की आग में धीरे धीरे खुद को तपाना पड़ता है
इश्क घोड़े पर चढ़ कर करने वाली बात थोड़ी हैं.
लंगड़े घोड़े को जो पालता है,
वही इंसानियत को मानता है.
असल में वही घोड़ा जीवन की चाल समझता है
जो सफर में धुल को गुलाल समझता हैं.
दश्त तो दश्त है दरिया भी ना छोड़े हमने
बहर ए जुल्मात में दौड़ाए है घोड़े हमने
कुदरत ने क्या खूब करिश्मा दिखाया है
एक राजकुमार घोड़े पर सवार आया है
घोड़ा जीत नही सकता किसी हाल में जब तक उसका पैर न हो नाल में
पेड़ में जितना भी फूल खिले वसंत काल में, पेड़ खुश नहीं रह सकता किसी हाल में
जब तक पछि न बैठे उसकी डाल में
मेरी खुशियों का घर आसमा के पार होता है
पापा मेरे घोड़ा और बेटा घुड़सवार होता है
Horse Shayari in Hindi | घोड़े पर शायरी कविता इन हिन्दी
- रेस के घोड़े अपनी जीत तक ही जाते है पर साहस के घोड़े अपने गोल तक जाते है.
- अगर कहीं मैं घोड़ा होता, वह भी लंबा-चौड़ा होता। तुम्हें पीठ पर बैठा करके, बहुत तेज मैं दोड़ा होता।।
- उठा कर तलवार जब घोड़े पर सवार होते बाँध के साफा जब तैयार होते देखती है दुनियां छत पर चढ़के कहते है कि काश हम भी ऐसे होशियार होते
- कभी कभी लंगड़े घोड़े पर भी दाव लगाना ज्यादा सही होता है क्योंकि दर्द जब जूनून बन जाए तो मंजिल बहुत नजदीक लगने लगती है
- कोई खेले लेकर हाथी और किसी का बंदर साथी मेरा साथी घोड़ा कभी न खाये कोड़ा.
- घोडों ने हर युद्ध में वीरों की जान बचाई है, पर इन पर सिर्फ एक ही कहानी बन पाई है.
- चढ़ चेतक पर तलवार उठा, रखता था भूतल पानी को। राणा प्रताप सिर काट काट, करता था सफल जवानी को॥
- रस्ते कहाँ खत्म होते है जिन्दगी के सफर में जिन्दगी तो नाम है घोड़े की तरह चलते जाने का
- साथ चलता है मेरे साथियो का काफिला किस्मत से जरा कह दो मैं रेस का घोडा हूँ तन्हा नहीं हूँ,.
- है अस्तबल का वो घोडा बाते करता जैसे कोई अनाड़ी छोरा न ही पवन न ही अग्नि ना ही अपनो के जख्म ने उसे तोडा
Horse Status In Hindi | घोड़े पर स्टेटस इन हिन्दी
घर के दरवाजे पर घोड़े की नाल
लगाने से सफलता नहीं मिलती
सफलता के लिए खुद के पैरों में
घोड़े की नाल लगानी पड़ती है.
मर्द और घोड़े बूढ़े नहीं होते है,
पर प्रदूषण इतना अधिक है
कि दोनों की हालत खराब है.
अपने अरमानो के घोड़े का लगाम हमेशा
अपने हाथ में रखना, वरना यह तुम्हें बार-गिरायेगा।
तुझे पाने के लिए हम दिन रात दौड़े
समझ नहीं आता
कि हम तुझे प्यार करने वाले है
या फिर रेस में
कभी न थकने वाले घोड़े हैं.
लोहे का स्वाद
लोहार से मत पूछो
उस घोड़े से पूछो
जिसके मुहं में लगाम है
रण बीच चौकड़ी भर भरकर
चेतक बन गया निराला था
राणा प्रताप के घोड़े से
पड़ गया हवा का पाला था
जिसमें आत्मविश्वास की कमी होती है,
उसे घोड़ा अपनी पीठ पर बैठने नहीं देता है.
लंगड़े घोड़े को जो पालता है,
वही इंसानियत को मानता है.
जिसमें आत्मविश्वास की कमी होती है,
उसे घोड़ा अपनी पीठ पर बैठने नहीं देता है.
अपनी मर्जी से घोड़ा आनंद में दौड़ता है,
दुसरे की मर्जी से वो दुःख में दौड़ता है.
इंसान का स्वार्थ घोड़े को गुलाम बनाता है,
अगर मोहब्बत होती तो आजाद छोड़ देता।
मर्द और घोड़े बूढ़े नहीं होते है,
पर प्रदूषण इतना अधिक है
कि दोनों की हालत खराब है.
अपने अरमानो के घोड़े का लगाम हमेशा
अपने हाथ में रखना, वरना यह तुम्हें बार-गिरायेगा।
अवश्य पढ़े | (10+) कुत्ते पर अनमोल कथन